Followers

Tuesday, October 25, 2011

शुभ दीपावली


शुभ दीपावली

जगमग दीपों की माला

द्वारे पर आज सजाई कि

लक्ष्मी जी राह ना भूलें ,

इतने अनगिन दीपों में

वह दीप कहाँ से लाऊँ

जो तुझको राह दिखा दे !

घर आँगन के तम को तो

इन दीपों ने हर डाला ,

वह ज्योति कहाँ से लाऊँ

जो तेरे मन के तम को

पल भर में ही हर डाले !

पूजा के पावन स्वर ने

इस घर को तो मंदिर सा

पावन पुनीत कर डाला ,

वह श्लोक कौन सा गाऊँ

जो तेरे मन की शुचिता

को सोते से आज जगा दे !

है आज दीवाली की बेला

है उच्छ्वसित यह प्रार्थना

सब हों सुखी, सब हों सफल

सम्पूर्ण हो हर कामना !

शुभकामना

शुभकामना

शुभकामना !


साधना वैद !

14 comments :

  1. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये

    ReplyDelete
  2. आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    सादर

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचना!
    शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  4. वाह! साधना जी अति सुन्दर है आपकी शुभकामना.

    आप व आपके परिवार के स्वास्थ्य,सुख समृद्धि
    की मंगल कामना करता हूँ.दीपावली का पावन
    पर्व आपके जीवन में खुशहाली लावे,यही दुआ करता हूँ मैं.

    मेरे ब्लॉग पर आपका इंतजार है.
    'नाम जप' पर अपने अमूल्य विचार
    व अनुभव प्रस्तुत करके अनुग्रहित
    कीजियेगा.

    ReplyDelete
  5. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं |
    आप के लिए "दिवाली मुबारक" का एक सन्देश अलग तरीके से "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग पर तिथि 26 अक्टूबर 2011 को सुबह के ठीक 8.00 बजे प्रकट होगा | इस पेज का टाइटल "आप सब को "टिप्स हिंदी में ब्लॉग की तरफ दीवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं" होगा पर अपना सन्देश पाने के लिए आप के लिए एक बटन दिखाई देगा | आप उस बटन पर कलिक करेंगे तो आपके लिए सन्देश उभरेगा | आपसे गुजारिश है कि आप इस बधाई सन्देश को प्राप्त करने के लिए मेरे ब्लॉग पर जरूर दर्शन दें |
    धन्यवाद |
    विनीत नागपाल

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर कामना ...

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. दीपावली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    अच्छी रचना सुन्दर शब्द चयन |
    आशा

    ReplyDelete
  8. सब हो सुखी और सफल ..
    .. आपको भी दीपोत्‍सव की शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  9. स्नेहमयी साधना जी
    धर्मपत्नी कृष्णा जी के मुख से सहसा "वाह वाह" सुनकर उधर ध्यान दिया तो देखा वह आपके ब्लॉग की दीपावली की शुभकामनाओं वाली कविता पढ़ रही थी ! उन्होंने मुझे भी सुनाई ! वास्तव में आपकी रचना प्रत्येक कोण से अति सुंदर है ! आपको बहुत बहुत बधाई ! दीपावली की हमारी हार्दिक शुभ कामनाएं
    स्वीकारें !
    डॉक्टर श्रीमती कृष्णा / व्ही एन श्री. "भोला"

    ReplyDelete
  10. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  11. आप को भी दिवाली, भाई दूज और नव वर्ष की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  12. दीवाली की व्यस्तता मैं कई दिनों के बाद समय मिला....
    शुभकामनाएं....आपको परिवार समेत....!!

    ReplyDelete
  13. jab ye prarthana kar hi rahi hain to jinke liye parivartan chaahti hain vaha bhi kuchh n kuchh asar jaroor hoga.

    shubh deepawali.

    ReplyDelete