Followers

Showing posts with label पर्वत शिखर. Show all posts
Showing posts with label पर्वत शिखर. Show all posts

Wednesday, February 3, 2016

सुहानी भोर

(१)
सात अश्व के यान पर, शोभित ललित ललाम
भुवन भास्कर आ रहे, थामे हुए लगाम ! 

(२)
दूर क्षितिज की कोर पर, उभरे रवि महाराज
तिमिर बंध कटने लगे, प्रकृति बजाये साज़ ! 

(३)
कमल पुष्प खिलने लगे, भ्रमर सुनायें गीत
उष्ण सुनहरी रश्मियाँ, दूर भगायें शीत ! 

(४)
पुलक पड़े पर्वत शिखर, पा सूरज का साथ
जगा रहीं रवि रश्मियाँ, फेर माथ पर हाथ !

(५)
पंछी दल उड़ने लगे, वसुधा हुई विभोर
जग का अँधियारा मिटा, हुई सुहानी भोर ! 

(६)
मंदिर के पट खुल गये, गूँज रहा प्रभु गान
अगर धूप की गंध से, सुरभित हैं मन प्राण ! 


साधना वैद