Wednesday, June 6, 2012

कोई तो मूरत दे देते













दे डाली थीं जीने को जब इतनी साँसें
जीने का भी कोई तो मकसद दे देते ,
इन साँसों की पीर तुम्हें जो पहुँचा आये
कोई तो ऐसा हमदम कासिद दे देते ! 

आँखों में ख़्वाबों की किरचें चुभ जाती हैं
इन ज़ख्मों को कोई तो मरहम दे देते ,
अनगाई अनजानी इन बिखरी आहों को
लहराने को कोई तो परचम दे देते ! 

उन अश्कों को जो आँखों में सूख गये हैं
बह जाने का कोई तो ज़रिया दे देते ,
मन में उठते और उमड़ते तूफानों को
मिल जाने को कोई तो दरिया दे देते ! 

सदियों से तनहा-तनहा थे हम तुम दोनों ,
मिल पाने की कोई तो सूरत दे देते ,
कुछ कहते कुछ सुनते हम तुम इक दूजे से
सिजदा करने को कोई मूरत दे देते !  


साधना वैद


18 comments:

  1. बहुत सुंदर..........

    उन अश्कों को जो आँखों में सूख गये हैं
    बह जाने का कोई तो ज़रिया दे देते ,
    प्यारी अभिव्यक्ति...

    अनु

    ReplyDelete
  2. जब दी काया तो उद्देश्य की पगडंडियों को रास्ते में तब्दील करने का मकसद भी देना था , फिर तो दसों दिशाएं मूरत बन जातीं सज़दे के लिए

    ReplyDelete
  3. सदियों से तनहा-तनहा थे हम तुम दोनों ,
    मिल पाने की कोई तो सूरत दे देते ,
    कुछ कहते कुछ सुनते हम तुम इक दूजे से
    सिजदा करने को कोई मूरत दे देते ! .....बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  4. उन् अश्कों को जो आँखों में सूख गए
    बह जाने का कोई तो जरिया दे देते |"
    बहुत भावपूर्ण पंक्ति |गहन सोच और अभिव्यक्ति |
    आशा

    ReplyDelete
  5. उन अश्कों को जो आँखों में सूख गये हैं
    बह जाने का कोई तो ज़रिया दे देते ,

    सुंदर अभिव्यक्ति ,,,,,

    MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,

    ReplyDelete
  6. अनगाई अनजानी इन बिखरी आहों को
    लहराने को कोई तो परचम दे देते !
    atyant bhaavprabal ...
    sach me rah jaata hai bahut kuchh ankahaa bhi ...

    ReplyDelete
  7. इन साँसों की पीर तुम्हें जो पहुँचा आये
    कोई तो ऐसा हमदम कासिद दे देते !
    वाह ... अनुपम भाव संयोजित करते शब्‍द ...

    ReplyDelete
  8. आँखों में ख़्वाबों की किरचें चुभ जाती हैं
    इन ज़ख्मों को कोई तो मरहम दे देते ,...

    गहरे भाव ... सुन्दर लयबद्ध रचना ... मज़ा आ गया पढ़ के ...

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन भाव ... बहुत सुंदर रचना प्रभावशाली प्रस्तुति

    ReplyDelete
  10. सदियों से तनहा-तनहा थे हम तुम दोनों ,
    मिल पाने की कोई तो सूरत दे देते ,
    कुछ कहते कुछ सुनते हम तुम इक दूजे से
    सिजदा करने को कोई मूरत दे देते !
    bahut hi pyari kavita

    Thanks
    Visit My blog
    http://drivingwithpen.blogspot.in/

    ReplyDelete
  11. sach kahun to is rachna ko padh kar ek gaane ka mukhra yaad aa gaya...

    jeene k bhaane laakh magar....tujhko jeena aaya hi nahi....
    koi bhi tera ho sakta tha....tune kisi ko apnaya hi nahi.

    arey bhai apne aas-pas dekho...kisi k aage dil khol k to dekho...to zariye hi zariye mil jayenge :-)

    sunder prastuti.

    ReplyDelete
  12. आँखों में ख़्वाबों की किरचें चुभ जाती हैं
    इन ज़ख्मों को कोई तो मरहम दे देते ,
    अनगाई अनजानी इन बिखरी आहों को
    लहराने को कोई तो परचम दे देते ! .

    मन की गहन पीड़ा को कहती रचना .भावपूर्ण अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर रचना है.... वाह!
    सादर.

    ReplyDelete
  14. उन् अश्कों को जो आँखों में सूख गए
    बह जाने का कोई तो जरिया दे देते |
    मन को छू जाने वाली कविता
    आभार

    ReplyDelete
  15. Bahut sundar kavita, lagta hai kavi ne sansar kee sabhee dukhiyahon ke dil kee baat sun kar kahdee hai, Kavita main bahut gaharai hai aur bahut gahree bhawnayen bhee, hamaree shubh kamnayen

    ReplyDelete