Tuesday, September 17, 2019

मत करना आह्वान कृष्ण का


मत करना आह्वान कृष्ण का

जीवन संग्राम में
किसी भी महासमर के लिये
अब किसी भी कृष्ण का
आह्वान मत करना तुम सखी !
किसी भी कृष्ण की प्रतीक्षा
मत करना !
इस युग में उनका आना
अब संभव भी तो नहीं !
और उस युग में भी
विध्वंस, संहार और विनाश की
वीभत्स विभीषिका के अलावा
कौन सा कुछ विराट,
कौन सा कुछ दिव्य,
और कौन सा कुछ
गर्व करने योग्य
दे पाये थे वो ?
जीत कर भी तो
सर्वहारा ही रहे पांडव !
अपनी विजय का कौन सा
जश्न मना पाये थे वो ?
पांडवों जैसी विजय तो
अभीष्ट नहीं है न तुम्हारा !
इसीलिये किसी भी युग में
ऐसी विजय के लिये
तुम कृष्ण का आह्वान
मत करना सखी !
विध्वंस की ऐसी विनाश लीला
अब देख नहीं सकोगी तुम
और ना ही अब
हिमालय की गोद में
शरण लेने के लिये
तुममें शक्ति शेष बची है !

साधना वैद



11 comments:

  1. सटीक प्रश्न और उत्तम रचना

    ReplyDelete
  2. कृष्ण मेरे अंदर हैं सखी,
    मेरी स्थिति की रास थामे,
    हिमालय ने मुझे रास्ता दिया है,
    तुम अपनी सखी को जानती हो न,
    हारेगी नहीं,
    थकेंगी नहीं,
    रुकेगी नहीं ...
    आगाज़ करो सखी

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपनी सखी की यही जिजीविषा मुझे उल्लसित करती है, प्रेरित भी करती है और अचंभित भी करती है ! नमन इस एकात्मता को, आस्था को और इस समर्पण को !

      Delete
  3. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 18 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे सखी!

      Delete
  4. आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शास्त्री जी ! सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  5. सुप्रभात
    भावपूर्ण सृजन |

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जी ! सादर साभार !

      Delete
  6. बेहतरीन सामयिक प्रस्तुति नमन

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद ऋतू जी ! आभार आपका !

      Delete
  7. आदरणीय साधना जी , आपकी ये रचना एक नारी के विकल मन से साक्षात्कार कराती है . क्योकि एक नारी जो करुना और वात्सल्य से भरी है उसे विजय - पराजय से ज्यादा , संसार में खंडित होते विशवास और रिश्तों की चिंता होती है |सच है अपनों के विध्वंस की नींव पर खड़े पांडवों के सम्राज्य को कैसी ख़ुशी मिली होगी , ये बहुत मार्मिक प्रश्न है |क्योंकि अपनी के शवों के ढेर पर खड़ा कोई इंसान विजयसे कैसे प्रफुल्लित हो सकता है ? और अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए किसी कृष्ण की राह तकना आज के युग में बेमानी है | आज नारी को स्वयं की रक्षा खुद करने में सक्षम होना होगा | यही समय कीमांग है और उचित भी |आपको हार्दिक बधाई इस सम्मान के लिए |🙏🙏🙏

    ReplyDelete