ओ माँ मेरी
मुझको तुम खुद सा सम्पूर्ण बना दो
मार सकूँ असुरों को मैं सब अस्त्र शस्त्र पहना दो !
एक हाथ में महादेव से मिला त्रिशूल थमा दो
रजस, तमस और सत्व
गुणों की महिमा भी समझा दो !
जो तलवार मिली गणपति से वह भी मुझे दिला दो
ज्ञान और बुद्धि की पैनी धार लगा चमका दो !
अग्नि देव से मिला तुम्हें जो भाला वह भी ला दो
ओ माँ शक्ति का प्रतीक यह अस्त्र मुझे दिलवा दो !
वज्र मिला जो इंद्र देव से वह भी मुझको दे दो
आत्म निरीक्षण कर लूँ अपना इतना मुझको बल दो !
हर बुराई से लड़ने का मुझमें विश्वास जगा दो
मिले विश्वकर्मा से तुमको कवच कुल्हाड़ी ला दो !
माँ कृष्णा ने दिया तुम्हें जो चक्र सुदर्शन पहनूँ
रहूँ केंद्र में मैं इस जग के सबको निर्भय कर दूँ !
धनुष बाण जो पवन देव और सूर्य देव से पाए
उनकी दिव्य अलौकिक ऊर्जा देख असुर घबराए !
गदा, शंख और खंजर
से माँ शौर्य शक्ति वरना है,
सत्य धर्म के स्थापन का शंखनाद करना है !
दसों भुजाओं में माँ मुझको दिव्य अस्त्र पहना दो,
प्राण प्रतिष्ठा कर मुझको भी खुद सा वीर बना दो !
इन अस्त्रों से मैं हर नारी को सबला कर दूँगी,
उसके मन से भय और भ्रम का सारा तम हर लूँगी !
इस धरती को मुझे स्वर्ग सा पावन जो करना है,
इस जग के हर प्राणी की भव बाधा को हरना है !
जग जननी, कल्याणकारिणी,
सकल सुखों की दाता,
करूँ वंदना तव चरणों में सिद्धि प्रदायिनी माता !
करूँ वंदना तव चरणों में सिद्धि प्रदायिनी माता !
बहुत सुंदर विचार, भावपूर्ण अभिव्यक्ति।
ReplyDeleteसादर।
-------
नमस्ते,
आपकी लिखी रचना मंगलवार ३० सितंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
हार्दिक धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !
Deleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद हरीश कुमार जी ! आभार आपका !
Deleteभगवती माँ से की गई अति सुंदर प्रार्थना !!
ReplyDeleteरचना आपको अच्छी लगी ! मेरा लिखना सफल हुआ ! हार्दिक धन्यवाद अनीता जी !
Deleteबहुत सुंदर माँ भगवती सब पर अपनी कृपा बनाए रखे ।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद प्रिया जी ! हृदय से आभार !
Deleteसुंदर प्रस्तुति।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद ओंकार जी ! आभार आपका !
Delete