Monday, September 29, 2025

देवी माँ के दिव्यास्त्र

 



ओ माँ मेरी मुझको तुम खुद सा सम्पूर्ण बना दो
मार सकूँ असुरों को मैं सब अस्त्र शस्त्र पहना दो !


एक हाथ में महादेव से मिला त्रिशूल थमा दो
रजस
, तमस और सत्व गुणों की महिमा भी समझा दो !


जो तलवार मिली गणपति से वह भी मुझे दिला दो  
ज्ञान और बुद्धि की पैनी धार लगा चमका दो !


अग्नि देव से मिला तुम्हें जो भाला वह भी ला दो
ओ माँ शक्ति का प्रतीक यह अस्त्र मुझे दिलवा दो !


वज्र मिला जो इंद्र देव से वह भी मुझको दे दो
आत्म निरीक्षण कर लूँ अपना इतना मुझको बल दो !


हर बुराई से लड़ने का मुझमें विश्वास जगा दो  
मिले विश्वकर्मा से तुमको कवच कुल्हाड़ी ला दो !


माँ कृष्णा ने दिया तुम्हें जो चक्र सुदर्शन पहनूँ
रहूँ केंद्र में मैं इस जग के सबको निर्भय कर दूँ !


धनुष बाण जो पवन देव और सूर्य देव से पाए
उनकी दिव्य अलौकिक ऊर्जा देख असुर घबराए !


गदा
, शंख और खंजर से माँ शौर्य शक्ति वरना है,
सत्य धर्म के स्थापन का शंखनाद करना है !


दसों भुजाओं में माँ मुझको दिव्य अस्त्र पहना दो
,
प्राण प्रतिष्ठा कर मुझको भी खुद सा वीर बना दो !


इन अस्त्रों से मैं हर नारी को सबला कर दूँगी
,
उसके मन से भय और भ्रम का सारा तम हर लूँगी !

  
इस धरती को मुझे स्वर्ग सा पावन जो करना है,
इस जग के हर प्राणी की भव बाधा को हरना है !


जग जननी
, कल्याणकारिणी, सकल सुखों की दाता,   
करूँ वंदना तव चरणों में सिद्धि प्रदायिनी माता ! 


करूँ वंदना तव चरणों में सिद्धि प्रदायिनी माता ! 


चित्र - गूगल से साभार 



साधना वैद
 
 


10 comments:

  1. बहुत सुंदर विचार, भावपूर्ण अभिव्यक्ति।
    सादर।
    -------
    नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना मंगलवार ३० सितंबर २०२५ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !

      Delete
  2. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद हरीश कुमार जी ! आभार आपका !

      Delete
  3. भगवती माँ से की गई अति सुंदर प्रार्थना !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. रचना आपको अच्छी लगी ! मेरा लिखना सफल हुआ ! हार्दिक धन्यवाद अनीता जी !

      Delete
  4. बहुत सुंदर माँ भगवती सब पर अपनी कृपा बनाए रखे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद प्रिया जी ! हृदय से आभार !

      Delete
  5. सुंदर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद ओंकार जी ! आभार आपका !

      Delete