Sunday, July 4, 2010

छोटी सी आशा

मुट्ठी भर आसमान
टुकड़ा भर धूप
दामन भर खुशियाँ
दर्पण भर रूप
इतना ही बस मैंने तुमसे माँगा है !

नींद भर सपने
कंठ भर गीत
बूँद भर सावन
नयन भर प्रीत
इससे ज्यादह कब कुछ मैंने माँगा है !

आँचल भर आँसू
ह्रदय भर पीर
शब्द भर कविता
पर्वत भर धीर
यह भी तो मैंने ही तुमसे माँगा है

यह भी क्या तुम
मुझे नहीं दे पाओगे ?
छोटी सी आशा भी
ना सह पाओगे ?
तुम कैसे 'भगवान'
मुझे शक होता है
जागे सबके भाग
मेरा क्यों सोता है !

साधना वैद

13 comments:

  1. मुट्ठी भर आसमान
    टुकड़ा भर धूप
    दामन भर खुशियाँ
    दर्पण भर रूप
    इतना ही बस मैंने तुमसे माँगा है !

    उसके घर देर है अंधेर नही .. दिल की भावनाओं को सुंदर से काग़ज़ पर उतारा है ...

    ReplyDelete
  2. आँचल भर आँसू
    ह्रदय भर पीर
    शब्द भर कविता
    पर्वत भर धीर
    यह भी तो मैंने ही तुमसे माँगा है

    बहुत भाव पूर्ण रचना....

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा भावना प्रधान रचना!

    ReplyDelete
  4. AB BACH KYA? YE BHI TO SOCHIYE.
    V K V

    ReplyDelete
  5. जिसके अच्छे भाग्य वो खुश होता है
    जिसके खराब भाग्य वो रोता है

    ReplyDelete
  6. आँसू पीर कविता
    धीर धूप खुशियाँ
    रूप
    यह भी तो मैंने ही तुमसे माँगा है ...

    masum see khwahish ...masum sa sawaal ...
    sundar!

    ReplyDelete
  7. भगवान से जो भी सच्चे दिल से माँगा जाए सब मिल जाता है ,लेने वाला होना चाहिए |मन में धीरज होना चाहिए |
    आशा

    ReplyDelete
  8. मुट्ठी भर आसमान
    टुकड़ा भर धूप
    दामन भर खुशियाँ
    दर्पण भर रूप
    इतना ही बस मैंने तुमसे माँगा है !
    वाह साधना जी बहुत सुन्दर रचना है बधाई

    ReplyDelete
  9. वाह जी क्या बात है? शक न कीजिये उन्ही की देन है इतनी सुन्दर कविताओं के रसास्वादन का अवसर हमे प्राप्त हो रहा है। बेहतरीन रचना।

    ReplyDelete
  10. नींद भर सपने
    कंठ भर गीत
    बूँद भर सावन
    नयन भर प्रीत
    इससे ज्यादह कब कुछ मैंने माँगा है

    इस भावपूर्ण रचना के लिए ढेरों बधाई...
    नीरज

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर भाव भरे हैं।

    ReplyDelete
  12. Jab koi ablamb naa bache to ishwar se aastha bhi dagmagaane lagti h...behad prabhavpurna rachnaa

    ReplyDelete
  13. बहुत ही उम्दा रचना .....

    ReplyDelete