अब खुले वातायनो से सुखद, मन्द, सुरभित पवन के
मादक झोंके नहीं आते,
अंतर्मन की कालिमा उसमें मिल
उसे प्रदूषित कर जाती है।
अब नयनों से विशुद्ध करुणा जनित
पवित्र जल की निर्मल धारा नहीं बहती,
पुण्य सलिला गंगा की तरह
उसमें भी घृणा के विष की पंकिल धारा
साथ-साथ बहने लगी है।
अब व्यथित पीड़ित अवसन्न हृदय से
केवल ममता भरे आशीर्वचन और प्रार्थना
के स्वर ही उच्छवसित नहीं होते,
कम्पित अधरों से उलाहनों, आरोपों, प्रत्यारोपों की
प्रतिध्वनि भी झंकृत होने लगी है।
अब नीरव, उदास, अनमनी संध्याओं में
अवसाद का अंधकार मन में समा कर
उसे शिथिल, बोझिल, निर्जीव सा ही नहीं कर जाता,
उसमें अब आक्रोश की आँच भी नज़र आने लगी है
जो उसे धीमे-धीमे सुलगा कर प्रज्वलित कर जाती है।
लेकिन कैसी है यह आँच
जो मेरे मन को मथ कर उद्वेलित कर जाती है?
कैसा है यह प्रकाश
जिसके आलोक में मैं अपने सारे स्वप्नों के साथ-साथ
अपनी समस्त कोमलता, अपनी मानवता,
अपनी चेतना, अपनी आत्मा, अपना अंत:करण
और अपने सर्वांग को धू-धू कर जलता देख रही हूँ
नि:शब्द, अवाक, चुपचाप !
साधना वैद
आदरणीय साधना वैद जी
ReplyDeleteनमस्कार !
......बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति !
सार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।
भावो को बहुत सुंदरता से तराश कर अमूल्य रचना का रूप दिया है.
ReplyDeleteकैसा है यह प्रकाश
ReplyDeleteजिसके आलोक में मैं अपने सारे स्वप्नों के साथ-साथ
अपनी समस्त कोमलता, अपनी मानवता,
अपनी चेतना, अपनी आत्मा, अपना अंत:करण
और अपने सर्वांग को धू-धू कर जलता देख रही हूँ
नि:शब्द, अवाक, चुपचाप !
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति -
एक टीस दे रही है ह्रदय को -
एक प्रश्न पूछ रही है हम सब से ....
ये प्रकाश कहाँ ये तो दामिनी है ......
जिसकी चकाचौंध हमें झंकृत कर गयी है .....
बहुत ही सुंदर भाव से सुशोभित ये रचना...बहुत ही खुबसुरत और प्रभावशाली..।
ReplyDeleteअवसाद का अंधकार मन में समा कर
ReplyDeleteउसे शिथिल, बोझिल, निर्जीव सा ही नहीं कर जाता,
उसमें अब आक्रोश की आँच भी नज़र आने लगी है
जो उसे धीमे-धीमे सुलगा कर प्रज्वलित कर जाती है।
gahan prastuti
मानस को छू गयी !आभार ....
ReplyDeleteजिसके आलोक में मैं अपने सारे स्वप्नों के साथ-साथ
ReplyDeleteअपनी समस्त कोमलता, अपनी मानवता,
अपनी चेतना, अपनी आत्मा, अपना अंत:करण
और अपने सर्वांग को धू-धू कर जलता देख रही हूँ
नि:शब्द, अवाक, चुपचाप !
वेदना से परिपूर्ण अभिव्यक्ति ...व्यथित मन की वेदना को शब्दों में समेट लिया है ..अच्छी प्रस्तुति
बहुत ही गहरी वेदना छलक रही है,इन पंक्तियों से...मन का गहन नैराश्य उजागर हो रहा है.
ReplyDeleteजिसके आलोक में मैं अपने सारे स्वप्नों के साथ-साथ
ReplyDeleteअपनी समस्त कोमलता, अपनी मानवता,
अपनी चेतना, अपनी आत्मा, अपना अंत:करण
और अपने सर्वांग को धू-धू कर जलता देख रही हूँ
नि:शब्द, अवाक, चुपचाप !
शायद...
यही उचित है..!!
जिसके आलोक में मैं अपने सारे स्वप्नों के साथ-साथ
ReplyDeleteअपनी समस्त कोमलता, अपनी मानवता,
अपनी चेतना, अपनी आत्मा, अपना अंत:करण
और अपने सर्वांग को धू-धू कर जलता देख रही हूँ
नि:शब्द, अवाक, चुपचाप !
शायद...
यही उचित है..!!
बहुत गहन भावमय पोस्ट बधाई
ReplyDeleteआशा
केवल ममता भरे आशीर्वचन और प्रार्थना
ReplyDeleteके स्वर ही उच्छवसित नहीं होते,
कम्पित अधरों से उलाहनों, आरोपों, प्रत्यारोपों की
प्रतिध्वनि भी झंकृत होने लगी है।
............................
बिलकुल सत्य विवेचन है साधना जी..
बहुत सार्थक कविता..
आभार
अपने भावों को बेहतरीन शब्द दिए हैं आपने.. उम्दा रचना और आज कि दुनिया में हर जगह मिलावट के होने का भी खूबसूरत विवरण..
ReplyDeleteतीन साल ब्लॉगिंग के पर आपके विचार का इंतज़ार है..
आभार
बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति .....
ReplyDeleteबहुत सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteपुण्य सलिला गंगा की तरह
ReplyDeleteउसमें भी घृणा के विष की पंकिल धारा
साथ-साथ बहने लगी है।
भावुक...सुन्दर...मर्मस्पर्शी भावाभिव्यक्ति....
अवसाद धीरे धीरे इसी तरह धूं -धूं जलाता है हर संवेदना को ...
ReplyDeleteमानसिक पीड़ा की अद्वितीय भावाभिव्यक्ति !
अब नयनों से विशुद्ध करुणा जनित
ReplyDeleteपवित्र जल की निर्मल धारा नहीं बहती,
पुण्य सलिला गंगा की तरह
उसमें भी घृणा के विष की पंकिल धारा
साथ-साथ बहने लगी है।....
बहुत भावपूर्ण रचना...अंतस को गहराई तक छू जाती है..बहुत सुन्दर..आभार
बहुत ही गहरे भावों के साथ बेहतरीन प्रस्तुति ।
ReplyDeleteati sunder
ReplyDeleteआदरणीया साधना जी बहुत ही सुंदर कविता बधाई और शुभकामनाएं |
ReplyDeleteकितना कठोर अनुभव है अपनी स्वयं को इस तरह देखना ...
ReplyDeleteaadardiya sadhnaaved ji namashkaar
ReplyDeleteअब खुले वातायनो से सुखद, मन्द, सुरभित पवन के
मादक झोंके नहीं आते,
अंतर्मन की कालिमा उसमें मिल
उसे प्रदूषित कर जाती है।
अब नयनों से विशुद्ध करुणा जनित
पवित्र जल की निर्मल धारा नहीं बहती,
पुण्य सलिला गंगा की तरह
उसमें भी घृणा के विष की पंकिल धारा
साथ-साथ बहने लगी है।bahut sunder dil ko choo lenawali rachanaa ke liya bahut-bahut badhai.