जानती हूँ अभी
तुम्हारी आँखों के आगे
अँधेरा है,
विचारों को पाला मार गया है,
कल्पना कुहासे के गह्वर में
दुबकी है,
दिल पर द्वंद्व के साए घिर
आये हैं,
बुद्धि पर अहंकार का पहरा
है
और मन की झील में नफ़रत का
विष
गहराई तक घुल गया है !
ऐसे में तुमसे एक वादा
चाहती हूँ
अभी तुम बिलकुल चुप रहना
कुछ भी न बोलना
इस वक्त जो कुछ भी तुम
कहोगे
वह किसी भी तरह से बुद्धि
सम्मत,
तर्क सम्मत या मानवता सम्मत
तो
हरगिज़ नहीं होगा
ऐसे में तुम्हारा चुप रहना
ही
श्रेयस्कर होगा !
कुछ भी कह देने के बाद
तुम खुद से ही आँखें न मिला
पाओ
उससे अच्छा है तुम चुप ही
रहो !
वादा करो मुझसे
जब तक वाणी पर
तुम्हारा वश नहीं होगा,
जब तक तुम्हारे आक्रोश का
ज्वालामुखी शांत नहीं होगा,
जब तक तुम्हारे मन की झील का
विष
निथर कर बह नहीं जाएगा
तुम चुप रहोगे
तुम अपने अधर बिलकुल भी
नहीं खोलोगे !
साधना वैद
बहुत सुंदर।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद तिवारी जी ! आपका बहुत बहुत आभार !
Deleteसच है
ReplyDeleteहृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार अनीता जी !
Deleteहार्दिक धन्यवाद ओंकार जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
ReplyDeleteकाश ये वादा हम सभी अपने आप से करें ।आक्रोश में चुप रहना ही बेहतर है।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद सुधा जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
Delete