Thursday, August 22, 2024

चेतावनी

 




चेतावनी
खूब जानती हूँ राणा जी तुम्हें
तुम पर भरोसा करने का मन भी बनाती हूँ
सिर्फ इसीलिए, क्योंकि बहुत प्यार करती हूँ तुम्हें
लेकिन फिर जाने कितने प्रसंग याद आ जाते हैं
जब मेरे भरोसे को रौंद कर तुमने
अपने क्षणिक सुख को प्राथमिकता दी
और मेरे हृदय में प्रज्वलित क्रोधाग्नि को
अपने तुच्छ आचरण की आहुति दे
और प्रबल कर दिया !
क्षमा तो मैं कर दूँगी तुम्हें
स्त्री जो ठहरी, दयामई, करुणामई, त्यागमई !
लेकिन यह कभी न भूलना
यह क्षमा तुम्हें एक घायल क्षत्राणी से मिली है
जिसने अपने स्वाभिमान को सदैव
सर्वोच्च शिखर पर रखा है !
यह अंतिम अवसर है
इस बार जो चूके तो कहीं ऐसा न हो
कि मेरे अंतर में सुलगती ज्वाला
आँखों की राह बाहर निकल
हमारे संसार को ही भस्म कर दे
और सब कुछ पल भर में स्वाहा हो जाए !


साधना वैद

8 comments:

  1. "...
    लेकिन यह कभी न भूलना
    यह क्षमा तुम्हें एक घायल क्षत्राणी से मिली है
    ..."

    वाह! बहुत ही बढ़िया।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद मान्यवर ! आभार आपका !

      Delete
  2. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद आलोक जी ! आभार आपका !

      Delete
  3. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद ओंकार जी ! आभार आपका !

      Delete
  4. यह क्षमा तुम्हें एक घायल क्षत्राणी से मिली है - कितनी सटीक पंक्ति है - गागर में सागर!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद मान्यवर ! आभार आपका !

      Delete