Thursday, May 17, 2012

लकीरें














हाथों की लकीरों में
ज़िंदगी उसी तरह उलझ गयी है
जैसे बहुरंगी स्वेटर बुनते वक्त
सारी ऊनें उलझ जाती हैं और
जब तक उन्हें पूरी तरह से
सुलझा न लिया जाये
एक फंदा भी आगे बुनना
असंभव हो जाता है !
भागती दौड़ती
सुबह शामों के बीच
किसी तरह समय निकाल
स्वेटर की उलझी ऊन को तो
मैं फिर भी सुलझा लूँगी
लेकिन पल-पल दामन छुड़ा
चोरों की तरह भागती
इस ज़िंदगी ने तो
इतना वक्त भी नहीं दिया है कि
हाथों की इन लकीरों को मिटा
तकदीर की तख्ती पर कोई
नयी इबारत लिख सकूँ !
अब नसीब में जो कुछ
हासिल होना लिखा है
हाथ की इन्हीं उलझी  
लकीरों में छिपा है !
बस कोई इन लकीरों को
सुलझाने की तरकीब
मुझे बता दे !

साधना वैद


19 comments:

  1. हाथ की उलझी लकीरों को नज़रअंदाज़ कर बस अपने कर्म के बारे में ही सोचें ...सुलझ ही जाएंगी लकीरें भी .... सटीक बिम्ब के साथ तुलना की है उलझी सी ज़िंदगी की .... सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. भागती जिंदगी के बीच मन की उहापोह को बखूबी उकेरा है ...!!
    सुंदर अभिव्यक्ति ...!
    शुभकामनायें साधना जी ...!!

    ReplyDelete
  3. एक आम महिला का दर्द और विवशता इस कविता में है तथा एक प्रश्न भी।
    लेकिन इस का जवाब भी होना चाहिए।
    कोई नहीं बताएगा
    सुलझाने की तरकीब
    तलाशनी पड़ेगी खुद ही।

    ReplyDelete
  4. अजीब बात है न .... सुलझाकर बुनो , फिर खोलो ... कोई नया डिजाईन , कोई नया रंग ... फिर धागे उलझते हैं , क्रम चलता रहता है अनवरत एक स्वेटर बनाने का , जिसमें जिंदगी हर लकीरों को बता सके

    ReplyDelete
  5. इस ज़िंदगी ने तो
    इतना वक्त भी नहीं दिया है कि
    हाथों की इन लकीरों को मिटा
    तकदीर की तख्ती पर कोई
    नयी इबारत लिख सकूँ !

    शायद हम सबके दिल पढ़ लिए आपने.....

    सादर.

    ReplyDelete
  6. हाय ……एक अनसुलझा प्रश्न फिर भी एक जवाब ही हो सकता है इसका…………जो हो रहा है होने दें और जो होगा अच्छा होगा जिस दिन हम अपनी ऐसीसोच बना लेंगे सारी उलझी लकीरें सुलझ जायेंगी वैसे ये कहना आसान है और इस पर चलना मुश्किल जानती हूं मगर सुकून यहीं है और यही आखिरी हल है मेरे ख्याल से तो।

    ReplyDelete
  7. क्या बात है..! सुंदर अभिव्यक्ति ...!
    शुभकामनायें साधना जी .

    ReplyDelete
  8. वाह ...बहुत खूब ।

    ReplyDelete
  9. इतना वक्त भी नहीं दिया है कि
    हाथों की इन लकीरों को मिटा
    तकदीर की तख्ती पर कोई
    नयी इबारत लिख सकूँ !
    bahut hi badhia poem hain..
    sundar

    ReplyDelete
  10. क्या कहने साधना जी बहुत सुंदर
    आपको पढना वाकई सुखद अनुभव है।

    ReplyDelete
  11. हाथों की लकीरे मिट नहीं सकती बहुत सही सोच |
    आशा

    ReplyDelete
  12. बहुत ही खुबसूरत
    और कोमल भावो की अभिवयक्ति......

    ReplyDelete
  13. आदरणीया साधना जी बहुत सुन्दर भाव और प्रस्तुति ....कहते हैं की रेखाएं बदलती रहती हैं ..
    कर्मन्येवाधिकारस्ते माँ फलेषु कदाचन .............सब मंगल होता रहे....
    भ्रमर ५

    ReplyDelete
  14. सुन्दर भाव लिए सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर रचना...
    सादर.

    ReplyDelete
  16. बस कोई इन लकीरों को
    सुलझाने की तरकीब
    मुझे बता दे ! .
    ......बस यही एक उलझन है जो आजतक नहीं सुलझ पाई .....बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  17. प्रोत्साहन के लिए आप सभीका ह्रदय से धन्यवाद ! आपका इस ब्लॉग पर सदैव स्वागत है !

    ReplyDelete