Monday, July 9, 2012

सुमित्रा का संताप
















नहीं समझ पाती जीजी
रक्ताश्रु तो मैंने भी
चौदह वर्ष तक तुमसे
कम नहीं बहाए हैं
फिर मेरे दुःख को कम कर
क्यों आँका जाता है ,
केवल इसीलिये कि
मैं राम की नहीं
लक्ष्मण की माँ हूँ
मेरे अंतर के व्रणों को
हृदयहीनता के स्थूल आवरण
के तले मुँदी हुई पलकों से
क्यों झाँका जाता है ?
बोलो जीजी
पुत्र विछोह की पीड़ा
क्या केवल तुमने भोगी थी ?
मैंने भी तो उतने ही
वर्ष, मास, सप्ताह, घड़ी, पल
पुत्र दरस का स्वप्न
आँखों में लिए
तुम्हारी परछाईं बन
तुम्हारे साथ-साथ ही काटे थे ना
फिर मेरी पीड़ा तुम्हारी पीड़ा से
बौनी कैसे हो गयी ?
वैधव्य का अभिशाप भी
अकेले तुमने ही तो नहीं सहा था ना
मैंने भी तो उस दंश की चुभन को
तुम्हारे साथ-साथ ही झेला था !
मेरे सुख सौभाग्य का सूर्य भी तो
उसी दिन अस्त हो गया था
जिस दिन कैकेयी की लालसा, ईर्ष्या
और महत्वाकांक्षा का मोल
महाराज दशरथ को
अपने प्राण गँवा कर
चुकाना पड़ा था !
फिर सारा विश्व कौशल्या की ही
व्यथा वेदना से आकुल व्याकुल क्यों है
क्या मेरी व्यथा वेदना किसी भी तरह
तुमसे कम थी ?
जीजी, राम की
भौतिक और भावनात्मक
आवश्यकताओं के लिये तो
उनकी संगिनी सीता उनके साथ थीं
लेकिन मेरे लक्ष्मण और उर्मिला ने तो
चौदह वर्ष का यह वनवास
नितांत अकेले शर शैया
की चुभन के साथ भोगा है !
वियोगिनी उर्मिला के
जीवन में पसरे तप्त मरुस्थलों की
शुष्कता, तपन और सन्नाटों की
भाषा को मैंने शब्द-शब्द पढ़ा है ,
और किसी भी तरह उन्हें
कम ना कर सकने की
अपनी लाचारी के आघात
को भी निरंतर अपने मन पर झेला है
फिर मेरी पीड़ा का आकलन
यह संसार कम कैसे कर लेता है ?
मेरा दुःख गौण और बौना
क्या सिर्फ इसीलिये हो जाता है
कि मैं मर्यादा परुषोत्तम राम
की माँ कौशल्या नहीं
उनके अनुज लक्ष्मण
की माँ सुमित्रा हूँ ?

साधना वैद

चित्र -- गूगल से साभार

21 comments:

  1. मैं मर्यादा परुषोत्तम राम
    की माँ कौशल्या नहीं
    उनके अनुज लक्ष्मण
    की माँ सुमित्रा हूँ ?
    गहन भाव लिए एक सच जिसे शब्‍दों में उतार आपने नि:शब्‍द कर दिया ... उत्‍कृष्‍ट लेखन के लिए आभार

    ReplyDelete
  2. सुमित्रा ने आपकी बाहें गहीं , और सदियों का मौन उकेर दिया - कई बातें समय पर खामोश ही रह जाती हैं , पर बोलती हैं एक दिन ...
    इस सार्थक सजीव चित्रण के एक एक शब्द ह्रदय को बेधते हैं

    ReplyDelete
  3. पुत्र विछोह का अनुपम चित्रण उकेरा है.सुमित्र के इस दर्द से लोग क्यो मौन रहे....बहुत सार्थक प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  4. बहुत गहन रचना......
    दुःख का पैमाना क्या सबके लिए अलग अलग है....
    दिल को छू गयी रचना...

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  5. प्रभावित करती रचना .

    ReplyDelete
  6. सच तो है ,,,सुमित्रा के दर्द की
    बात क्यों नहीं कही जाती..
    गहन भाव लिए मार्मिक रचना...

    ReplyDelete
  7. सचमुच सुमित्रा और उर्मिला के ह्रदय का दर्द आपके शब्दों में बोल उठा... गहन भाव... आभार

    ReplyDelete
  8. सुमित्रा का संताप दर्शा कर बहुत गहन विषय पर लिखा है. वेदना को शब्दों में ढाल कर मन के भाव मुखरित हो गए.

    ReplyDelete
  9. बहुत ही मार्मिक वर्णन किया है सुमित्रा के संताप का बहुत ही सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुति |
    आशा

    ReplyDelete
  10. सुमित्रा के दर्द पर पहली रचना पढ़ी है .... बस जो सामने है उसी का दर्द दर्द है बाकी सब गौण हो कर रह जाता है ... इस व्यथा को बहुत सार्थक रूप में उकेरा है ...

    उर्मिला का विरह भी स्थान पा चुका साकेत में पर कभी सुमित्रा का नाम नहीं आया ... बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. कल 11/07/2012 को आपकी इस पोस्‍ट को नयी पुरानी हलचल पर लिंक किया जा रहा हैं.

    आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!


    '' अहा ! क्‍या तो बारिश है !! ''

    ReplyDelete
  12. mathili ji vaah-vahi paa gaye urmila ka dard uker kar aur aaj saadhna ji clap clap clap aap is vah-vahi ki hakdaar hain. sach me kisi ne sumitra k dard ko n socha...n likha...

    lekin ek baat aur bhi vichaarneey ho gayi apki ye rachna padh kar jahan sumitra kaushlaya se ram-sita k van-gaman aur sath rahne ki baat karti hain vahan sumitra ye bhool jati hain ki kaushalya to bina bete-bahu k nitant akeli rah gayi...aur sumitra k pas kam se kam urmila to hai...dhadhas dene k liye beshak vo vireh vedna ki maari de n saki lekin kahte hain na...ghayal ki gati ghayal jane...so sumitra aur urmila to ek dusre k dard ka sahara thi.

    bahut prabhavshali rachna.

    ReplyDelete
  13. सच बताऊँ दीदी
    आपकी रचना पहली बार पढ़ रही हूँ
    और अब हरदम पढ़ती रहूँगी
    और पढ़ती रहूँगी
    सादर

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन रचना



    सादर

    ReplyDelete
  15. ह्रदय को छू लेने वाली रचना...सुमित्रा के दर्द का मार्मिक चित्रण

    ReplyDelete
  16. एक अनकहे दर्द को बयां करना सरल नहीं..
    मर्म को छूती बहुत सुन्दर सार्थक रचना

    ReplyDelete
  17. एक ऐसे अनछुए व्यक्तित्व को आपने स्वर दिया है जिसे साहित्य ने हाशिए पर डाल रखा है।

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर कविता !

    सुमित्रा के दर्द पर पहली रचना गढ़ी गई है! आभार आपका !

    ReplyDelete
  19. मेरा दुःख गौण और बौना
    क्या सिर्फ इसीलिये हो जाता है
    कि मैं मर्यादा परुषोत्तम राम
    की माँ कौशल्या नहीं
    उनके अनुज लक्ष्मण
    की माँ सुमित्रा हूँ ?

    सुमित्रा के अंतर्मन में उठता एक वाजिब प्रश्न .....
    सुंदर रचना ....

    ReplyDelete
  20. बहुत से दर्द अदेखे रह गए ...

    ReplyDelete