Monday, August 27, 2012

वितान



मैं इन दिनों
प्राण प्राण से
अपने मन की
बूँद-बूँद 
रिसती हुई
सारी कोमलता,
सारी भावुकता,
सारी आर्द्रता को
अनुभवों की
आँच पर
खौल कर
वाष्प बन कर
उड़ जाने से
बचाने में लगी हूँ !

अंतर्मन के हर
गवाक्ष पर
कुछ तटस्थता
कुछ असम्पृक्तता
कुछ निर्मोह के
ताने बाने से
एक सुदृढ़ वितान
बुन कर
  मजबूती से उसे  
 तानने में लगी हूँ !

चाहती हूँ
जीवन की कड़ी
धूप से
शुष्क होकर
पल पल बिखरती,
सरकती
क्षय होती
मन की भावनाओं
की बालू में
कहीं तो
शीतलता और
नमी का 
 चाहे हल्का सा ही सही
 कोई तो अहसास
 बचा रह जाये 
  ताकि जब तुम
  उसे स्पर्श करो
  तो तुम्हारी उँगलियाँ
  झुलस ना जायें !
 



साधना  वैद
  

13 comments:

  1. अनुभव ही तो मनुष्य को सच्चे ढंग से जीना सिखाते
    हैं |बहुत भावपूर्ण और सार्थक रचना |बहुत अच्छा सम्प्रेषण |बधाई

    ReplyDelete
  2. बहुत ही भावप्रवण रचना।

    ReplyDelete
  3. ताकि जब तुम
    उसे स्पर्श करो
    तो तुम्हारी उँगलियाँ
    झुलस ना जायें

    ऐसी चिंता पर बलिहारी जाऊं !

    ReplyDelete
  4. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित है जो
    कि खमाज थाट का सांध्यकालीन राग है,
    स्वरों में कोमल निशाद और बाकी स्वर शुद्ध लगते हैं,
    पंचम इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें
    अंत में पंचम का प्रयोग भी किया है, जिससे इसमें राग बागेश्री भी झलकता है.

    ..

    हमारी फिल्म का संगीत वेद नायेर
    ने दिया है... वेद जी को अपने संगीत
    कि प्रेरणा जंगल में
    चिड़ियों कि चहचाहट से मिलती
    है...
    Here is my site खरगोश

    ReplyDelete
  5. मोह को निर्मोह के ताने बाने से बुन लिया जाये तो बहुत कुछ ज़िंदगी आसान हो जाती है .... बहुत खूबसूरती से मन के भावों को उकेरा है .... आपकी रचनाएँ पढ़ कर कई बार यही लगता है कि अरे यह तो मेरे ही मन के भाव हैं ...

    ReplyDelete
  6. बहुत ही बढिया ।

    ReplyDelete
  7. बहुत गहन और भावपूर्ण रचना...रचना के भाव अंतस को छू जाते हैं...

    ReplyDelete
  8. नमी का
    चाहे हल्का सा ही सही
    कोई तो अहसास
    बचा रह जाये
    ताकि जब तुम
    उसे स्पर्श करो
    तो तुम्हारी उँगलियाँ
    झुलस ना जायें !

    सच, बहुत ही गहरी बात कही है...

    ReplyDelete
  9. bahut hi prabal sundar bhav ...!!

    bahut sundar rachna ...!!

    ReplyDelete
  10. vitan ko taane rahiye aur vicharo ko aashawadi rakhiye safalta jhak maar k apne aap milegi.

    ReplyDelete
  11. बहुत अच्छा सम्प्रेषण

    ReplyDelete