Friday, June 19, 2015

अपना देश महान – घूरे पर भगवान


   आस्था की बात है ! अपने धर्म का अपनी इच्छा के अनुसार पालन करने का बुनियादी अधिकार हमारे देश के संविधान ने हर भारतवासी को बड़ी उदारता के साथ दिया है ! शायद इसीलिये प्रभु प्रेम की यह धारा अविरल निर्बाध बहती ही जाती है ! देश के हर हिस्से, हर शहर, हर मोहल्ले, हर गली, हर घर, हर कोने, हर दीवार, हर आले में किसी न किसी रूप में भगवान मिल जायेंगे ! फिर चाहे वे मूर्ति के रूप में हों, तस्वीर के रूप में हों, फोटो के रूप में हों या फिर कलेंडर पर छपे हों ! 
   यूँ तो कहते ही हैं कि भगवान कण-कण में विद्यमान होते हैं ! लेकिन भगवान का वह स्वरुप निराकार होता है इसलिए दिखाई नहीं देता ! और जो दिखाई न दे उस पर भला आस्था कैसे टिकेगी ! फिर आज के युग में तो धर्म और आस्था भी धंधे की वस्तु बन गये हैं ! बड़ा आसान हो गया है लोगों की आस्था को भुनाना ! किसी भी भगवान की कोई भी मिट्टी की मूरत या तस्वीर लाकर किसी पेड़ के नीचे या किसी चबूतरे पर स्थापित कर दीजिये, दो अगरबत्ती जला दीजिये, दो चार फूल चढ़ा दीजिये ! बस हो गया मंदिर तैयार ! इतना भी न करना चाहें तो मिट्टी का ढेला लेकर सिन्दूर से पोत कर रख दीजिये ! हर आने जाने वाला परम भक्तिभाव से शीश झुका कर न जाए तो हमारा नाम बदल दीजियेगा ! संभव है कुछ दिनों में चढ़ावा भी चढ़ने लगे ! 


   कई वर्ष पहले ‘सरिता’ में बात ऐसे बनी’ कॉलम के अंतर्गत ऐसा ही एक वाकया पढ़ा था ! कलकत्ता की एक बहुमंज़िला इमारत के सफाई कर्मचारी की व्यथा का किस्सा था ! उस इमारत में लिफ्ट नहीं थी ! और इमारत के सभी बाशिंदों को पान खाने का ज़बर्दस्त शौक था ! अब होता यह था कि ऊपर से नीचे तक सारी सीढ़ियाँ पान की पीक से रंगी पुती रहती थीं ! चौकीदार बेचारा सफाई करते-करते और लोगों से गन्दगी न फैलाने की मनुहार करते-करते हैरान परेशान ! लेकिन लोगों को जब सुधरना था ही नहीं तो सुधरते कैसे ! एक दिन इसी उधेड़बुन में वह हुगली के किनारे टहल रहा था कि उसे कुछ गोल-गोल पत्थर दिखाई दिये ! अपनी समस्या का एक नायाब नुस्खा उसे तुरंत ही सूझ गया ! उस दिन काम पर लौट कर उसने सीढ़ियों को ऊपर से नीचे तक बिल्कुल साफ़ करके धोया ! और हर मोड़ पर सिन्दूर लगा कर एक-एक पत्थर रख दिया ! एक दो फूल भी चढ़ा दिये और धूपबत्ती भी जला कर रख दी ! अब पान की पीक से गंदा करना तो दूर हर आने जाने वाला हाथ जोड़ कर प्रणाम करता हुआ सीढ़ियों पर चढ़ता उतरता और कोई-कोई तो दो चार पैसे भी चढ़ा देता ! तो देखा आपने आस्था का कमाल ! ना केवल चौकीदार की चिरंतन समस्या का समाधान हुआ बल्कि उसके जेब खर्च का भी अच्छा खासा इंतज़ाम हो गया ! 
  

   इस किस्से में एक बात ग़ौर करने लायक है कि चौकीदार ने पत्थर के भगवान स्थापित करने से पहले सीढ़ियों को भलीभाँति धोया और बाद में इमारत के निवासियों ने भी भगवान के स्थान को स्वच्छ रखने में पूरे मन से सहयोग किया ! आज के समय में हमारे प्रधान मंत्री जी के स्वयं पहल करने के बाद और देश वासियों को अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने के लिये दी गयीं अनेकों हिदायतों, नसीहतों, सलाहों, चेतावनियों के बाद भी स्वच्छता के अभियान की गाड़ी इंच भर भी आगे सरकती दिखाई नहीं देती ! कम से कम अपने शहर के बारे में तो यह बात मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकती हूँ ! 


   चित्र में आप जिस स्थान का नज़ारा कर रहे हैं वह हमारे शहर की प्रमुख सड़कों में से एक पर स्थित है और शहर के पूर्व मेयर के घर के बिलकुल सामने है ! बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे भगवान जी विराजमान हैं ! इनका यह निवास दो मंज़िला है ! और दीपक जलाने की या अगरबत्ती लगाने की ज़हमत उठाने की भी क्या ज़रूरत है ! चोरी की बिजली से ही भगवान का घर भी रोशन हो जाता है ! भगवान का आवास घूरे पर है जिस पर दिन भर कुत्ते और सूअर घूमते रहते हैं ! अब सभी प्राणी भगवान के ही बनाये हुए हैं तो इनसे कैसी नफ़रत, कैसा दुराव या कैसा परहेज़ ! बस उनका भगवान जी के सिर के ऊपर विचरण करते रहना कभी-कभी अखर जाता है ! तब यह कहना मुश्किल हो जाता है कि यहाँ ‘घूरे पर भगवान’ हैं या ये ‘भगवान ही घूरे के’ हैं ! खैर जाने दीजिये ना ! सारे संसार के हर प्राणी, हर जीव जंतु का ध्यान रखने वाले भगवान स्वयं अपना ध्यान तो रख ही सकते हैं ! है कि नहीं ? किसी परम भक्त के मन में किसी दिन अनन्य श्रद्धा भाव उमड़ा और उसने कहीं से लाकर घूरे के पास ट्रांसफॉर्मर के नीचे मूर्तियाँ रख दीं ! तेल बत्ती का खर्चा भी बच रहा था ! अब यहाँ भगवान जी का आदर सम्मान हो या निरादर उसकी बला से ! अफ़सोस सिर्फ इस बात का है कि ऐसी अनर्गल गतिविधियों की ओर ना तो किसी का ध्यान जाता है ना ही इन पर किसी तरह का कोई नियंत्रण या अंकुश है ! सच पूछा जाये तो शहर के रखरखाव के लिये ज़िम्मेदार व्यवस्था की निष्क्रियता और सम्बंधित अधिकारियों की उदासीनता की पराकाष्ठा का यह ज्वलंत उदाहरण है !

   यह तो एक छोटी सी बानगी है ! शहर की सैर पर ज़रा  निकलिये तो सही ! इससे भी कहीं अधिक भव्य कूड़े के ढेरों पर अनेकों जीर्ण शीर्ण मंदिरों में अपनी दुर्दशा पर उदास बैठे हुए लगभग सारे ही भगवान आपको दिखाई दे जायेंगे ! कभी उनसे भी तो 'हेलो' 'हाय' कर लीजिए ! आखिर यूँ ही थोड़े ही है ‘अपना देश महान’ !



साधना वैद

  

9 comments:

  1. आदरणीय दीदी
    सादर नमन..
    बढ़िया आलेख..
    सादर..

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 15 अप्रैल 2019 को साझा की गई है......... http://halchalwith5links.blogspot.in/ पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. जहाँ तहाँ बनाए गए छोटे छोटे उपेक्षित मंदिर धर्म और भगवान पर हमारी श्रद्धा नहीं, अश्रद्धा ही दर्शाते हैं। इन घूरे पर बने मंदिरों को कोई हटाने आए तो धर्म के नाम पर दंगा करने जरूर आ जाएँगे लोग।

    ReplyDelete
  4. सच को दर्शाता सुंदर लेख ,सादर नमस्कार

    ReplyDelete
  5. हार्दिक धन्यवाद दिग्विजय जी ! आलेख आपको पसंद आया मेरा लिखना सफल हुआ ! आभार आपका !

    ReplyDelete
  6. आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार यशोदा जी ! आपने मेरी तीन तीन कृतियों को आज के संकलन में स्थान दिया ! लेखक के विचार पाठकों तक पहुँचें और उनका प्रचार प्रसार हो हर रचनाकार की यही इच्छा होती है ! मेरा मनोरथ पूर्ण करने के लिए आपका हृदय से आभार ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  7. धर्म का यही तो सबसे विकृत स्वरुप अस्तित्व में आता जा रहा है मीना जी ! मेरा आक्षेप इसी मानसिकता पर है ! घूरे पर विचरण करते कुत्ते सूअर मंदिर की पवित्रता को नष्ट करते हैं इस बात से उन्हें कोई सरोकार नहीं होता कोइ अधिकारी मंदिर हटाने आ जाए तो मरने मारने पर उतारू हो जाते हैं ! यह कैसा धर्म है ! हार्दिक आभार आपकी प्रतिक्रिया के लिए !

    ReplyDelete
  8. जी ! हार्दिक धन्यवाद कामिनी जी ! आभार आपका !

    ReplyDelete
  9. सबहुत सुन्दर सटीक एवं समसामयिक सारगर्भित लेख....

    ReplyDelete