Thursday, March 10, 2016

शहीद को सलाम



(१)
मान बढ़ा कर देश का, लौटा वीर जवान
सोया है ताबूत में, करके जाँ कुर्बान !

(२)
जान गँवाई वीर ने, जमा शत्रु पर धाक
मातम छाया देश में, हुआ कलेजा चाक !

(३)
सीने में हैं गोलियाँ, क्षत विक्षत है देह
जान लुटा कर देश पे, आया अपने गेह !

(४)
बाँध कफ़न सिर पर चले, सैनिक वीर जवान 
मातृभूमि के वास्ते, करने को बलिदान !

(५)
उंतिस वर्णी फूल औ' सात रंग के हार
भारत माँ के हृदय पर, शोभित यह गल हार ! 

(६)
बाइस भाषा में लिखें, 'भारत मेरी शान'
कोटिक कंठों से करें, माता का गुणगान !

जय हिंद


साधना वैद

No comments:

Post a Comment