Sunday, May 28, 2017

नसीब की बात



आँसुओं से सींच कर
दिल की पथरीली ज़मीन पर
मैंने कुछ शब्द बोये थे
ख़्वाबों खयालों और
दर्द भरे अहसासों का
खूब सारा खाद भी डाला था
उम्मीद तो कम थी लेकिन
एक दिन मुझे हैरान करतीं
मेरे दिल की क्यारी में
कुछ बेहद मुलायम बेहद खूबसूरत
नर्मो नाज़ुक सी कोंपलें फूट आईं
जिनमें चन्द नज़्में, चंद गज़लें,
चंद कवितायें और चंद गीत
खिल उठे थे ।
मेरा फौलादी बंजर सा मन
अनायास ही मद भरे गुलशन में
तब्दील हो गया ।
ऐसा लगा मैं खुद भी
फूल सी हल्की हो गयी हूँ
और जहान भर की खुशियाँ
मेरे दामन में समा गयी हैं ।
उन रचनाओं की खूबसूरती
उनकी खुशबू और उनकी
नशीली अक्सरियत को मैं
भरपूर जी भी न पाई थी कि
वक्त का हैवान एक दिन
बड़े बड़े डग भरता आया और
बड़ी बेदर्दी से उन कलियों को
रौंदता हुआ निकल गया ।
नसीब अपना अपना !
अब वहाँ वही चंद कुचली हुई
नज़्में, ग़ज़लें, कवितायें और गीत
बिखरे पड़े हैं जिन्हें बटोर कर
सहेजना मेरे लिए
नामुमकिन हो गया है ।

साधना वैद

Sunday, May 21, 2017

भाग्यशाली



तुम्हें शायद नहीं पता
तुम्हारी आँखों का दुराव
तुम्हारी बातों का अलगाव
तुम्हारे व्यवहार का भटकाव
तुम लाख मुझसे छिपाने की
कोशिश कर लो
मेरी समझ में आ ही जाता है !
तुम्हारा बेवजह मुझसे नज़रें चुराना,
मुँह फेर व्यस्तता का दिखावा कर
हूँ हाँ वाले रूखे फीके जवाब देना,
चहरे पर अनायास उग आये
कँटीले तारों के जाल में उलझे रहना   
तुम्हें क्या लगता है ये सब
मेरी नज़र से छिपे रहते हैं ?
सच मानो ये मेरे दिल पर भी
उतनी ही तीव्रता से आघात करते हैं
जितनी गहराई से शायद
तुम्हें चोट पहुँचाते हैं !  
तुम्हारी आवाज़ के हर उतार चढ़ाव से
उसमें मुखर होती हर ऊब,
खीझ और उकताहट से
उसकी हर लरज़, हर कम्पन से
खूब परिचित हूँ मैं भी !
उस वक्त भी जब उसमें मेरे लिए
स्वागत और सम्मान होता है
चिंता और व्यग्रता होती है
प्रेम और निष्ठा निहित होती है
और तब भी जब उसमें मेरे लिए
अलगाव और अनादर होता है
व्यंग और कटाक्ष होता है
उपेक्षा और उपहास होता है !  
अक्सर यह विचार मन में आता है
जो देख नहीं सकते
जो सुन नहीं सकते
वो कितने भाग्यशाली हैं
जीवन की कितनी बड़ी कुरूपता के
अभिशाप से वे बचे हुए हैं !
जीवन के कितने पावन, कितने निर्मल,
कितने शुद्ध सौन्दर्य का
रसपान वे कर पाते हैं !
न कुछ बुरा देखते हैं
न ही सुनते हैं
शायद इसीलिये उनके मन में
अजस्त्र प्रेम की एक निर्मल धारा
सदैव प्रवाहित होती रहती है !
आज इसी बात का अफ़सोस है कि
हम देख सुन क्यों पाते हैं !
जो देख सुन न पाते तो
शायद हम भी उतने ही सुखी होते !

साधना वैद  



Sunday, May 14, 2017

रचना हूँ मैं तेरी माँ

मातृ दिवस पर विशेष 



मिट्टी से हूँ गढ़ी हुई

चौखट में हूँ जड़ी हुई

छाया हूँ मैं तेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


काँटों के संग उगी हुई

तीक्ष्ण धूप में पगी हुई

कलिका हूँ मैं तेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


युद्ध भूमि में डटी हुई

सुख सुविधा से कटी हुई

सेना हूँ मैं तेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


संघर्षों से दपी हुई

कुंदन जैसी तपी हुई

मूरत हूँ मैं तेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


अंतर्मन पर खुदी हुई

रोम रोम पर रची हुई

कविता हूँ मैं तेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


सात सुरों से सधी हुई

मीठी धुन में बंधी हुई

  विनती हूँ मैं तेरी माँ !  

रचना हूँ मैं तेरी माँ !


हर पल मेरे पास है तू

हर पल मेरे साथ है तू

धड़कन है तू मेरी माँ !

रचना हूँ मैं तेरी माँ !

साधना वैद




Tuesday, May 9, 2017

गूँज अनुगूँज



यह न समझना कि
देश की सर्वोच्च अदालत से
अपराधियों को कठोरतम दंड दिलवाकर 
उसके साथ हुए जघन्यतम अपराध की
तनिक भी भरपाई की जा सकेगी,
चंद हैवानों को फाँसी पर लटका कर
उस घायल रूह के टीसते ज़ख्मों की
ज़रा सी भी मरहम पट्टी की जा सकेगी !
कोई भी न्याय, कोई भी दंड, कोई भी फैसला
उस काल खंड में घटित हुए
उस बर्बर कृत्य को धो पोंछ कर
मिटा नहीं सकता, 
और अपार संभावनाओं से भरे
एक हँसते खेलते, विकसित होते
अनमोल जीवन का यूँ पाशविकता की
भेंट चढ़ जाने के दुर्भाग्य को
घटा नहीं सकता !
मर्मान्तक पीड़ा से उपजी
उस मासूम की मर्मभेदी चीखें,
सहायता के लिए याचना करती
उसकी अवश करुण पुकार,
क्रोध, क्षोभ, ग्लानि, घृणा,
हताशा और वेदना से
चरम पर पहुँचा उसका
गगनभेदी आर्तनाद
हमारे आसपास की फिज़ाओं में  
आज भी उसी तरह गूँज रहा है,
यह समाज जो शायद तब भी
हर अनाचार से आँखें मूँदे
इसी प्रकार निस्पृह था
अपराधियों को बचाने के लिए  
निरर्थक दलीलें दे इस
भयावह कटु सत्य से आज भी
आँखें मूँद रहा है !
उस निर्दोष आत्मा का प्रेत   
अनंत काल तक इन हवाओं में
इसी तरह घूमता रहेगा,
और जब तक उसकी चीखों से
हमारे कान इतने बहरे न हो जाएँ
कि उन चीखों के अलावा हमें
और कुछ सुनाई ही न दे,
यह चीत्कार इसी तरह गूँजता रहेगा !
चंद अमानुषों की
पाशविकता की शिकार
उस निर्दोष युवती की
दिल दहला देने वाली
आर्त पुकार का शायद तब कुछ असर हो
जब समाज का हर पुरुष
एक नारी के जीवन का
मोल समझना सीख जाए,  
और उसकी क्षत विक्षत रूह को  
शायद तब कुछ इन्साफ मिले
जब हर अमानुष नारी को समुचित
सम्मान देना सीख जाए !  

साधना वैद !




Saturday, May 6, 2017

बेटी की माँ

मातृ दिवस पर विशेष


गूँथ दी चोटी 
ड्रेस भी है तैयार 
माँ का आभार
 
सपना पुख्ता  
भले घर हो खस्ता
हाथ में बस्ता

कौन जगाता
कौन करता चोटी
जो माँ न होती 

घर न देख
मेरा हौसला देख
बेटी की माँ हूँ

छोटा सा घर
सुविधा का अभाव
शिक्षा का चाव

मेरा सपना
पूरा करती है माँ
और मैं माँ का

मिले न खाना
बिन किये बहाना  
स्कूल है जाना

कहती है माँ
आगे तभी बढ़ूँगी
जो मैं पढूँगी

देख लेना माँ
पाइप से बाहर
मैं ले चलूँगी

छोटा सा घर 
सीमित हैं साधन
स्वप्न विशाल

लक्ष्य है साधा
उज्ज्वल भविष्य पे  
पूरा करूँगी

माँ और बेटी
पाइप से बाहर
देखें आकाश  

करती काम
चाहे बेटी का नाम
माँ को सलाम

दीदी मारेंगी
टूटा जो है बटन
न जाऊँ आज 

नहीं डाटेंगी
लगा दिया है पिन
जाना तो होगा

जाउँगी स्कूल
हर सज़ा कबूल
बख्श दे भूल

प्यारा सा रिश्ता
जननी और सुता
दिल के पास

लुटा दूँ सारे
अरमान अपने
बेटी के लिए

माँ हूँ इसकी 
है यह बेटी मेरी 
सबसे प्यारी


साधना वैद