Wednesday, April 25, 2012

बस ! अब और नहीं ___


कब तक
मुट्ठी में बँधे
चंद गीले सिक्ता कणों की नमी में
मैं समंदर के वजूद को तलाशती रहूँ
जो बालारूण की पहली किरण के साथ ही
वाष्प में परिवर्तित हो
हवा में विलीन हो जाती है ! 

कब तक
मन की दीवारों पर
उभरती परछाइयों की उँगली पकड़े
मैं एक स्थाई अवलम्ब पा लेने के
अहसास से अपने मन को बहलाती रहूँ
जो भोर की पहली दस्तक पर  
भुवन भास्कर के मृदुल आलोक के
विस्तीर्ण होते ही जाने कहाँ
तिरोहित हो जाती हैं ! 

कब तक
शुष्क अधरों पर टपकी
ओस की एक नन्ही सी बूँद में
समूचे अमृत घट के
जीवनदायी आसव को पी लेने की
छलना से अपने मन को छलती रहूँ
जो कंठ तक पहुँचने से पहले
अधरों की दरारों में जाने कहाँ  
समाहित हो जाती है !

कब तक
हर रंग, हर आकार के
कंकरों से भरे जीवन के इस थाल से
अपनी थकी आँखों पर
नीति नियमों की सीख का चश्मा लगा  
सुख के गिने चुने दानों को बीन
सहेजती सँवारती रहूँ
जबकि मैं जानती हूँ कि इस
प्राप्य की औकात कितनी बौनी है !

कब तक
थकन से शिथिल अपने
जर्जर तन मन को इसी तरह
जीवन के जूए में जोतना होगा ?
कब तक
अनगिनत खण्डित सपनों के बोझ से झुकी
अपनी क्लांत पलकों के तले
फिर से बिखर जाने को नियत
नये-नये सपनों को सेना होगा ?
कब तक
हवन की इस अग्नि में
अपने स्वत्व को होम करना होगा ?   
कितना थक गयी हूँ मैं !
बस अब और नहीं _______!

साधना वैद



Monday, April 23, 2012

पाण्डुचेरी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के चुनाव के लिये मतदान


आज २३ अप्रेल २०१२ के दैनिक जागरण में एक अच्छा समाचार पढ़ने के लिये मिला ! जानकारी मिली कि फ्रांस के पूर्व उपनिवेश पाण्डुचेरी में फ्रांसीसी नागरिकता वाले ५७०० मतदाता आज भी रहते हैं और उन्होंने २२ अप्रेल रविवार को होने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति के चुनाव के लिये मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया ! उनकी सुविधा के लिये फ्रांसीसी दूतावास ने ना केवल कई मतदान केन्द्र बनाये बल्कि वृद्ध एवं बीमार लोगों को केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये वाहन की व्यवस्था भी की ! सुखद अहसास हुआ कि फ्रांसीसी लोग अपने नागरिकों के वोट की कीमत समझते भी हैं और उसका सम्मान भी करते हैं !
तभी मेरा विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों की तरफ भी ध्यान गया जिनको इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है ! वैसे तो कहा जाता है कि जिस प्रकार आलू और प्याज दुनिया के हर कोने में मिल जाते हैं उसी प्रकार भारतीय भी दुनिया के हर हिस्से में बसे हुए मिल जाते हैं ! लेकिन भारतीय नागरिकों को वोट देने की सुविधा कम से कम उन देशों में तो मिलनी ही चाहिये जहाँ एक लाख से अधिक भारतीय नागरिक बसते हैं ! यहाँ पर चर्चा सिर्फ भारतीय नागरिकों की हो रही है भारतीय मूल के लोगों की नहीं, जिनकी संख्या तो वास्तव में बहुत बड़ी है लेकिन क्योंकि वे उन देशों की नागरिकता लेकर वहाँ वोट देने का अधिकार प्राप्त कर चुके हैं इसलिए आज की चर्चा में वे इस सूची में सम्मिलित नहीं हैं ! ऐसे देश, जहाँ एक लाख से अधिक एन. आर. आई. बसे हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं --
-
ऑस्ट्रेलिया ---------२.२५ लाख
बहरीन -------------३.५ लाख
कनाडा -------------२.० लाख
कुवैत --------------६.० लाख
मलेशिया -----------१.५ लाख
नेपाल --------------१.२ लाख
ओमान -------------५.५ लाख
क़तर ---------------५.० लाख
साउदी अरब --------१८.० लाख
सिंगापुर ------------२.७ लाख
यू.ए.ई. -------------१७.० लाख
अमेरिका ----------- ९.३ लाख
यू. के. में १५.० लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं जिनमें से लगभग ४०% एन. आर. आई. हैं !
विदेशों में बसे भारतीय भी अपने देश के महत्वपूर्ण मतदाता हैं और वास्तव में वे भारत की समस्याओं और राजनीति को पूरी तरह से समझते हैं ! अमेरिका में बसे अपने बेटे के पास कई बार मेरा जाना हुआ है और वहाँ कई अवसर ऐसे आये जब विशिष्ट समारोहों में या घरेलू पार्टीज़ में वहाँ बसे अनेकों भारतीयों से मिलने का मौक़ा मिला ! जिस बात ने सबसे अधिक मुझे प्रभावित किया वह यही थी कि वे भी अपने देश के लिये चिंतित रहते हैं और देश की समस्याएँ उन्हें भी विचलित करती हैं ! यहाँ के सरकारी तंत्र, अर्थ व्यवस्था, सामाजिक एवं राजनैतिक फलक पर सुर्ख़ियों में रहने वाली खबरें उन्हें भी उतना ही उद्वेलित करती हैं जितना यहाँ रहने वाले देशवासियों को ! फिर उनको मतदान के अधिकार से क्यों वंचित रखा जाता है ! क्या हमें भी फ्रांस से प्रेरणा लेकर इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाने चाहिये ?
हमको तो अब उस विचार को भी आगे बढ़ा कर कार्य रूप देना चाहिये जिसमें भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को द्विदेशीय नागरिकता दिये जाने का प्रस्ताव काफी समय से लम्बित पड़ा हुआ है ! विदेशी नागरिकता वाले भारतीयों को भारतीय नागरिकता देने के लिये उसी प्रकार कड़ी खोजबीन की जाये जिस प्रकार हम विदेशियों को वीजा देने से पहले करते हैं ! अनेक देशों में यह व्यवस्था अपनाई जा चुकी है ! इस विषय पर भी निर्णायक विचार विमर्श होना ही चाहिये !

साधना वैद

Saturday, April 14, 2012

दर्दे ज़हर




हम भी चुप थे वो भी चुप थे
सब गाफिल थे अपने में ,
दिल के ज़ख्मों के मरहम को
इक जुमला ही काफी था !

किसने किसको कितना चाहा
नाप तोल कर क्या होगा ,
प्यार की छोटी सी दुनिया को
इक तिनका ही काफी था !

चाह कहाँ थी, मंज़िल तक
जाने की ज़हमत कौन करे ,
राहे वफ़ा पर संग चलने को
एक कदम ही काफी था

फर्क कहाँ पड़ता है
डूबे दरिया में या प्याली में ,
मरने को तो दर्दे ज़हर का
इक कतरा ही काफी था !

सात जनम का साथ भला कब
किसको हासिल होता है ,
करने को इज़हारे मोहोब्बत
इक लम्हा ही काफी था !

साधना वैद

Tuesday, April 10, 2012

रहस्य


कभी-कभी

बहुत दूर से आती

संगीत की धीमी सी आवाज़

जाने कैसे एक

स्पष्ट, सुरीली, सम्मोहित करती सी

बांसुरी की मनमोहक, मधुर, मदिर

धुन में बदल जाती है !

कभी-कभी

आँखों के सामने

अनायास धुंध में से उभर कर

आकार लेता हुआ

एक नन्हा सा अस्पष्ट बिंदु

जाने कैसे अपने चारों ओर

अबूझे रहस्य का

अभेद्य आवरण लपेटे

एक अत्यंत सुन्दर, नयनाभिराम,

चित्ताकर्षक चित्र के रूप में

परिवर्तित हो जाता है !

कभी-कभी

साँझ के झीने तिमिर में

हवा के हल्के से झोंके से काँपती

दीप की थरथराती, लुप्तप्राय सुकुमार सी लौ

किन्हीं अदृश्य हथेलियों की ओट पा

सहसा ही अकम्पित, प्रखर, मुखर हो

जाने कैसे एक दिव्य, उज्जवल

आलोक को विस्तीर्ण

करने लगती है !

हा देव !

यह कैसी पहेली है !

यह कैसा रहस्य है !

मन में जिज्ञासा होती है ,

एक उथल-पुथल सी मची है ,

घने अन्धकार से अलौकिक

प्रकाश की ओर धकेलता

यह प्रत्यावर्तन कहीं

किसी दैविक

संयोग का संकेत तो नहीं ?



साधना वैद

Saturday, April 7, 2012

दहशत और चुनौती से भरी वह एक रात


कल ही १५-१६ दिन के दीर्घ प्रवास के बाद उज्जैन से लौटी हूँ ! जब भी इस रूट पर यात्रा करती हूँ उस रात की स्मृतियाँ इतने वर्षों के अंतराल के बाद भी मुझे रोमांचित कर जाती हैं और आज भी मेरे बदन में सिहरन सी होने लगती है ! इस बार भी मैं बेरछा और मक्सी के बीच उस स्थान विशेष को ढूँढने का प्रयास करती रही जहाँ घुप अँधेरे में रेल की पटरियों पर बैठ कर मैंने एक बेहद खूबसूरत शाम को देखते ही देखते एक भयावह बेरहम रात में तब्दील होते हुए देखा था और उस दिन अपने जीवन की अंतिम घड़ियों को बहुत करीब जान अपने स्वजनों को याद करते हुए ना जाने कितने घण्टे गुज़ारे थे !

यह घटना २५ अप्रेल १९९३ की है ! मुझे अपने मायके उज्जैन से आगरा लौट कर आना था ! मालवा एक्सप्रेस में मेरा रिज़र्वेशन था ! रात की बर्थ थ्री टायर में आरक्षित थी ! यात्रा मुझे अकेले ही करनी थी इसलिए किसी भी तरह की कोई हड़बड़ाहट या टेंशन का कोई कारण नहीं था ! उन दिनों मालवा उज्जैन से शाम को चार सवा चार बजे के करीब चलती थी और रात को लगभग नौ बजे भोपाल पहुँचती थी ! रात को साढ़े नौ बजे के आसपास बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से चलती थी ! मालवा में अधिकतर बिलासपुर और दिल्ली जाने वाले यात्री सवारी करते थे ! मालवा एक्सप्रेस उन दिनों बड़ी शानदार और सुपरफास्ट ट्रेन मानी जाती थी जो बिलकुल समय पर चलती थी और उसमें बहुत बढ़िया और ताज़ा गरमागरम खाना सर्व किया जाता था ! आगरा पहुँचने का समय सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे के आसपास का था ! मालवा का समय मुझे बहुत सूट करता था उज्जैन में दिन भर सबके साथ सुखद समय बिता कर शाम को ट्रेन में बैठ गये और सुबह-सुबह आगरा पहुँच अपने घर में सबके साथ सुबह की चाय का मज़ा ले लिया !

२५ अप्रेल १९९३ की उस शाम को भी मैंने ऐसी ही मधुर कल्पनाओं के साथ मालवा एक्सप्रेस में अपनी सीट पर आसन जमाया था ! थ्री टायर के डिब्बे में पैसेज के पास वाली दो सीटों में मेरी लोअर सीट थी ! मुझे यह सीट बहुत पसंद है क्योंकि रात में नींद ना आये तो आप आराम से बैठ तो सकते हैं ! वरना कूपे के अंदर वाली सीट में तो जब तक बीच वाली सीट का यात्री ना उठ जाये पीठ दोहरी किये बैठना पड़ता है ! मेरे जीजाजी मुझे स्टेशन पर सी ऑफ करने आये थे ! मुझसे बार बार स्नैक्स फ्रूट्स, लस्सी श्रीखंड इत्यादि के लिये पूछते रहे लेकिन भाभी ने घर से इतना खिला पिला कर भेजा था कि कुछ भी खाने की गुंजाइश ही नहीं थी ! यहाँ तक कि भाभी ने रास्ते के लिये भी जो खाना बनाया था मैं उसे भी घर पर ही छोड़ कर आई थी कि सफर में रात को कुछ ना खाऊँ वही ठीक रहेगा ! यदि ज़रूरत हुई तो ट्रेन में ही कुछ हल्का फुल्का ले लूँगी ! नियत समय पर ट्रेन चल पड़ी और मैं भरे मन और भरी आँखों से जीजाजी को स्टेशन की भीड़ में गुम होता हुआ देखती रही !

किसी भी यात्रा का आरम्भ तो अक्सर खुशनुमा ही होता है ! खिड़की के बाहर सूर्यास्त के मनोरम दृश्य, ट्रेन की रफ़्तार के साथ उड़ते रंग बिरंगे पंछियों के दल, पोखर तालाब में खिले कमल के लाल गुलाबी फूलों की मनमोहक छटा और खेत खलिहानों के बीच दौड़ता नहरों का पानी मेरा मन लुभाते रहते हैं ! मैं इन्हीं सब के साथ तादात्म्य बैठाने की कोशिश में लगी थी कि एक महिला ने पूछा मैं अपने बच्चों को यहाँ खाना खिला दूँ ! दोनों बच्चे छोटे-छोटे थे ! एक शायद चार पाँच साल का होगा तो दूसरा दो तीन साल का ! मैंने सहर्ष इजाज़त दे दी और दोनों सीटों को खोल पुरी बर्थ बना दी ताकि महिला अच्छी तरह से बच्चों को खाना खिला सके ! उज्जैन से चले हुए करीब डेढ़ घंटा बीत गया था ! गाड़ी मक्सी स्टेशन को क्रॉस कर चुकी थी ! महिला ने थाली कटोरियों में पूरी सब्जी परोस बच्चों को बड़े प्यार से अपने हाथों से खाना खिलाना शुरू किया ही था कि अचानक धूल का बड़ा सा गुबार डिब्बे के आसपास वातावरण में पसर गया ! अच्छा खासा मौसम था ! बादल भी नहीं थे ! ना आँधी तूफ़ान के आसार थे ! अचानक से धूल का इतना बवंडर देख कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या वजह हो सकती है ! अचानक गाड़ी भी विचित्र शोर सा करने लगी और ऐसा महसूस हुआ कि वह तेज़ी से एक तरफ झुकी जा रही है ! मैंने आशंकित हो दोनों बच्चों को अपनी बाहों में घेर कर कस के खिड़की की सलाखें पकड़ लीं ! बच्चे तो गिरने से बच गये पर बर्थ के दूसरे सिरे पर बैठी उनकी माँ और खाने की थाली और कटोरियाँ सब फिसल कर नीचे जा गिरे ! कम्पार्टमेंट में हाहाकार मच गया था ! ऊपर की बर्थ्स पर रखा सभी यात्रियों का सामान लोगों को घायल करता नीचे आ आ कर गिर रहा था जिसमें मेरा सामान भी शामिल था ! रुकते-रुकते ट्रेन इसी दशा में लगभग एक डेढ़ किलो मीटर आगे तक घिसट गयी थी ! ईश्वर की इतनी मेहरबानी हुई कि मेरे डिब्बे में किसीको गंभीर चोट नहीं आई थी लेकिन किसीके सिर पर सामान गिर जाने से चोट लग गयी थी तो कुछ महिलाओं के हाथों में चूड़ियाँ टूट जाने से खून निकल आया था ! ट्रेन पटरी से उतर गयी थी ! और ऐसी हालत में उसका आगे जाना नामुमकिन था ! मैंने डिब्बे में गिरे सबके सामान के ढेर में से ढूँढ कर अपना सामान निकाला ! एक मीडियम साइज़ का भारी भरकम सूटकेस, एक एयरबैग, एक बड़ा सा शोल्डर बैग, एक पर्स और एक वाटर बॉटल इतना सामान तो था ही ! डिब्बे की हालत बच्चों की स्लाइडिंग शूट की तरह हो गयी थी ! बिलकुल सम्हल-सम्हल कर चलना पड़ रहा था कि खुद भी कहीं फिसल कर ना गिर जायें ! डिब्बा इतना झुक गया था कि प्रवेश द्वार की सबसे ऊपर वाली सीढ़ी नीचे कच्ची ज़मीन में धँस गयी थी ! यही गनीमत हुई कि ट्रेन पलटी नहीं वरना हादसा और भी गम्भीर हो सकता था ! ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गये थे और सबसे अधिक डैमेज हमारे डिब्बे में हुआ था ! जैसे तैसे अपना सारा सामान लेकर गिरते पड़ते डिब्बे से बाहर निकले ! फ़िसलपट्टी का पूरा मज़ा आ रहा था ! सूटकेस एयरबैग सब एक साथ जब उठाना पड़ा तो याद आया कि ‘ट्रेवल लाईट’ की नसीहत में सचमुच कितना दम होता है ! स्टेशन पर तो कुली भी मिल जाता है यहाँ जंगल बियाबान में, जहाँ सभी मेरी ही तरह विपदाग्रस्त यात्री थे, मेरा सामान कौन उठाता ! तभी किसीने कहा सब लोग सबसे पीछे वाले डिब्बे में जाकर बैठ जायें ! वही डिब्बा दूसरी ट्रेन में जोड़ा जायेगा ! स्पौंडिलाइटिस की पीड़ा से चोटिल मेरी पीठ और कमर इतने भारी सामान का वज़न उठाने में बिलकुल असमर्थ थे लेकिन मरता क्या न करता ! अपना सारा सामान कभी उठा कर तो कभी घसीट कर जैसे तैसे ट्रेन के दूसरे सिरे पर पहुँच मैं सबसे पीछे वाले डिब्बे में बैठ गई और कुछ चैन की साँस ली ! सोचा अब थोड़ी देर बाद दूसरी ट्रेन आ ही जायेगी और हमारे इम्तहान की इस घड़ी का अंत हो जायेगा ! सूर्यास्त का मनोरम दृश्य देखने का चार्म तो कभी का खत्म हो चुका था क्योंकि सूर्यास्त हुए बहुत देर हो चुकी थी ! और साँझ का अँधेरा तेज़ी से अपने पैर पसार रहा था ! दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे से आख़िरी डब्बे तक आने के श्रम से ऊपर नीचे हुई साँसे सामान्य हो भी नहीं पाईं थीं कि गार्ड ने आकर कहा सब नीचे उतर जायें ! कुछ देर में दूसरी रिलीफ ट्रेन आयेगी जो यात्रियों को मक्सी तक पहुँचा देगी ! वहाँ से जिसे जहाँ जाना हो जा सकेगा !

गार्ड की बात सुन सभी यात्री अपना-अपना सामान ले नीचे उतर आये ! गहराती शाम में रेल की पटरियों पर अपना सारा सामान अपने आस पास समेट कर बैठे हुए मैं कितनी हैरान परेशान थी यह शब्दों में बयान करना मुश्किल है ! चलती ट्रेन के डिब्बे से सूरज की रोशनी में नहाये हुए चमकते पेड़ जितने लुभावने लगते हैं उस वक्त अँधेरे में डूबे वही पेड़ बड़े डरावने लग रहे थे ! धीरे-धीरे रात पूरी तरह से घिर आई थी ! घनघोर जंगल में रोशनी का एक भी कतरा कहीं दिखाई नहीं दे रहा था !

पीछे से कोई ज़ोर-ज़ोर से चेतावनी दे रहा था, ‘चोर लुटेरों से सावधान रहें ! अपने सामान की अपने आप हिफाज़त करें !’ रेल की पटरियों पर कस कर अपने सामान को अपने से चिपकाए बैठी मैं अपनी बेवकूफियों पर और आने वाली संभावित मुसीबतों पर चिंतन कर रही थी ! मेरे पर्स में इस समय सिर्फ २५ रुपये पड़े हुए थे ! उज्जैन में बड़ी दरियादिली से बिना कुछ सोचे समझे मैंने सारे रुपये बच्चों पर खर्च कर डाले थे ! सोचा रास्ते में तो मुझे कुछ खरीदना नहीं है ! टिकट रिज़र्व है ही ! सुबह तो आगरा पहुँच ही जाउँगी ! स्टेशन पर पतिदेव रिसीव करने आ जायेंगे तो फिर तो कोई दिक्कत होगी ही नहीं ! यही सोच कर मात्र २५ रुपये बचा कर मैंने सारे रुपये समाप्त कर दिये ! अब चिंता हो रही थी अगर टिकिट लेना पड़ गया तो क्या करूँगी ! आगरा पता नहीं कब पहुँचना हो ! रास्ते में भूख प्यास लगी तो कैसे कुछ खरीदूँगी ! जंगल के ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर अपनी दर्द से जर्जर पीठ के साथ इतना सामान लेकर चलना तो नामुमकिन है लेकिन कुली कहाँ मिलेगा और मिल भी गया तो उसे पैसे कहाँ से दूँगी ! तब बाबूजी की बताई नसीहत बड़ी याद आ रही थी कि यात्रा में अपने पास कम से कम गंतव्य तक के टिकिट के पैसे ज़रूर होने चाहिये कि अगर कभी टिकिट खो जाये तो कम से कम दूसरा टिकिट तो खरीदा जा सके ! यहाँ पर्स में इतने कम पैसे थे कि आगरा पहुँचना तो दूर अगले दो घण्टे गुजारना भी मुश्किल दिखाई दे रहा था ! उन दिनों मोबाइल भी नहीं चले थे कि किसीको इस दुर्घटना की सूचना देकर मदद के लिये बुला लेती ! अब तो जो करना था मुझे अकेले ही करना था लेकिन इस समय मुझे अपना अकेले सफर करना बहुत अखर रहा था ! कम से कम कोई तो होता जो इस घड़ी में मेरा मददगार होता या जिससे मैं अपनी दुश्चिंताएं ही बाँट लेती !

अँधेरे के साथ-साथ घने जंगल से आती जंगली जानवरों की डरावनी आवाजें मन में दहशत पैदा कर रही थीं ! रिलीफ ट्रेन के आने के दूर-दूर तक कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे थे ! पास से कोई गुज़र भी जाता तो रूह अनजाने भय से काँप जाती ! दिन की रोशनी में जो सहयात्री बड़े भले और मित्रवत लगते थे रात के अँधेरे में वे सब के सब चोर लुटेरे और दुश्मन से मालूम हो रहे थे ! पैरों के पास ज़रा सी सरसराहट होती तो साँप, बिच्छू, छिपकली, काँतर का भय सताने लगता ! घड़ी भी नहीं देख पा रही थी कि समय ही पता चल जाता ! घबराहट होने लगी थी कि इस रात की सुबह होगी भी या नहीं या यहीं किसी जंगली जानवर का निवाला बन कर यहीं मेरा जीवन समाप्त हो जायेगा ! प्यास से गला सूखा जा रहा था ! घूँट-घूँट पानी पीकर छोटी सी पानी की बॉटल में थोड़ा सा पानी बचा था जिसे मैं बहुत कंजूसी से इस्तेमाल कर रही थी कि रात बिताने के लिये एक यही सहारा था मेरे पास !

नहीं पता कितना वक्त बीत चुका था तभी कुछ हलचल सी हुई कि रिलीफ ट्रेन आ गयी है और पटरियाँ उखड़ जाने की वजह से काफी पीछे खड़ी हुई है और वहीं जाना होगा उसमें बैठने के लिये ! मेरी तो टेंशन के मारे हालत खराब हो रही थी ! इतना भारी सामान लेकर कैसे इतनी दूर जाऊँगी ! रास्ता भी कोई साफ़ सुथरा पक्की सड़क वाला नहीं था ! रेल की पटरियों के साथ-साथ सारा सामान लाद कर काँटों भरी झाड़ियों और गड्ढों को पार करते हुए घटाटोप अन्धकार में पता नहीं कितना चलना होगा तब कहीं जाकर वह रिलीफ ट्रेन मिलेगी जो हमें मक्सी तक पहुँचायेगी और वहाँ से फिर हमें अन्य दूसरी ट्रेन मिलेगी जो हमें हमारे गंतव्य तक पहुँचा सकेगी !

ईश्वर को शायद मेरी दशा पर दया आ गयी ! मैं सारा सामान उठा कर चलने का उपक्रम कर ही रही थी कि एक नौजवान मेरे पास आ गया और बड़ी शालीनता से मुझसे बोला, लाइए आंटीजी आपका कुछ सामान मैं उठा लेता हूँ ! बहुत सा धन्यवाद देकर मैंने उसे अपना सूटकेस थमा तो दिया लेकिन डर भी लग रहा था कि ना जाने कौन है ? अँधेरे में तो उसे ठीक से देख भी नहीं पा रही हूँ ! अगर जल्दी-जल्दी सूटकेस लेकर भीड़ में गुम हो गया तो मैं तो उसे पहचान भी नहीं पाऊँगी ! लेकिन तब इतने सोच विचार के लिये समय नहीं था ! मैंने उससे अनुरोध किया कि वह मेरी स्पीड से मेरे साथ-साथ ही चले जिससे मैं भटक ना जाऊँ ! अब उस रात की सबसे कष्टप्रद घड़ी सामने आ रही थी ! गिट्टियों के ऊपर गिरते पड़ते, काँटों से उलझते, गड्ढों को कूदते फलाँगते टॉर्च की मद्धिम रोशनी में हम अँधेरे में आगे बढ़ते जा रहे थे ! नहीं जानती कितना चले होंगे ! लगता था यह रास्ता खत्म ही नहीं होगा ! पैरों में कई जगह काँटों से खंरोंचें आ गयी थीं ! और जोर्जेट की मेरी नाज़ुक साड़ी कई जगह से फट गयी थी ! प्यास के मारे बुरा हाल था ! लेकिन मैं मन पर काबू किये चुपचाप चले जा रही थी ! अंतत: ना जाने कितनी दूर चलने के बाद रिलीफ ट्रेन दिखाई दी ! जान में जान आ गयी ! थकान के मारे बुरा हाल हो रहा था ! उस नौजवान ने मेरा सारा सामान ट्रेन में चढ़ा दिया और मेरा हाथ पकड़ कर सहारा देकर मुझे भी ट्रेन में चढ़ा दिया ! भगवान उसका भला करे ! उस समय तो वह मुझे एक देवदूत ही लग रहा था ! आज भी मन उसे ढेरों आशीर्वाद देता है ! मैंने उसे रुपये देने की बहुत कोशिश की लेकिन उसने विनम्रता से मना कर दिया ! बस उसे प्यास लगी थी तो उसने मुझसे पानी माँगा और बॉटल में जितना भी पानी बचा था सब उसने पी लिया ! प्यास तो मुझे भी लगी थी लेकिन मैंने सोचा मैं मक्सी जाकर पी लूँगी !

मक्सी पहुँचे तो उज्जैन जाने वाली ट्रेन सामने ही उसी प्लेटफार्म पर चलने के लिये तैयार खड़ी थी ! एक बार मन हुआ कि वापिस उज्जैन लौट जाऊँ ! लेकिन २६ अप्रेल को आगरा में मेरी भतीजी का जन्मदिन था और २८ अप्रेल को मेरे देवर भी साउदी अरब से आने वाले थे कुछ दिनों के लिये ! ट्रेन्स में उन दिनों इतना रश चल रहा था कि पता नहीं फिर कितने दिनों के बाद रिज़र्वेशन मिले ! सो मन पक्का कर यही निर्णय लिया कि आगरा ही जाना है ! उज्जैन की ट्रेन मेरे सामने से चली गयी ! प्यास के मारे गला सूख रहा था ! पानी की प्याऊ पटरियों के पार दूसरे प्लेटफार्म पर थी ! अब और रहा नहीं जा रहा था और इतनी ताकत नहीं बची थी कि सारा सामान लेकर दूसरे प्लेटफार्म पर जाऊँ तो भगवान का नाम ले मैंने सारा सामान वहीं छोड़ दिया और पानी की बॉटल लेकर प्याऊ के पास पहुँची ! ऐसे में कोई सामान उठा कर ले जाता तो मैं उसको देख भी नहीं पाती ! खैर जी भर कर मैंने पानी पिया तो कुछ राहत मिली ! बॉटल में भी पानी भर लिया और अपने सामान के पास आ गयी ! तभी अनाउंससमेंट हुआ कि दूसरे प्लेटफार्म से ट्रेन दिल्ली के लिये जाने वाली है ! हिम्मत करके फिर सारा सामान उठाया और दूसरे प्लेटफार्म पर पहुँच कर भीड़ की धक्का मुक्की झेलते हुए जैसे तैसे डिब्बे में दरवाज़े के पास थोड़ी सी जगह बना सारा सामान टिका कर मैं उसीके पास खड़ी हो गई ! ट्रेन चलने ही वाली थी कि बड़े शोरगुल और नारेबाजी की आवाजें आने लगीं ! पता चला बिलासपुर जाने वाले यात्री बहुत हल्ला मचा रहे थे कि इस ट्रेन को बिलासपुर ही जाना होगा वे इसे दिल्ली नहीं जाने देंगे ! पब्लिक डिमाण्ड के आगे रेलवे प्रशासन को झुकना पड़ा और एक बार फिर मैं अपना सारा सामान लिये थकान से चूर आधी रात को प्लेटफार्म पर खड़ी थी !

तभी मुझे रेलवे का एक कर्मचारी दिखाई दिया ! मैंने उससे पूछा कि दिल्ली कौन सी गाड़ी जायेगी ! उसने अँधेरे में खड़ी एक गाड़ी की ओर इशारा किया ! मैं इतना थक चुकी थी अब और खड़ा रहना मेरी बर्दाश्त के बाहर था ! रात के दो बज रहे थे उस समय ! मैं किसी तरह हिम्मत जुटा कर उस ट्रेन में चढ़ गयी और सामान को चेन से लॉक कर बर्थ पर सो गयी ! थोड़ी देर में ही मुझे इतनी गहरी नींद आ गयी थी कि पता ही नहीं चला ट्रेन कब चली ! सुबह जब आँख खुली तो पाया कि ट्रेन अपनी पूरी रफ़्तार से दौड़ रही थी ! सहयात्रियों से जब मैंने पूछ लिया कि यह ट्रेन दिल्ली ही जा रही है तो मेरी जान में जान आई ! लेकिन रास्ते में जो स्टेशंस आ रहे थे उन्होंने मेरे माथे पर फिर से चिंता की लकीरें डाल दीं ! मालवा का सारा ट्रैक मेरा परिचित था ! लेकिन इस रास्ते में सारे स्टेशंस अलग आ रहे थे ! मुझे फ़िक्र हुई कहीं यह आगरा को बाईपास कर मथुरा से दिल्ली ना चली जाये ! ऐसे में मुझे मथुरा उतर कर आगरा के लिये दूसरी ट्रेन पकड़नी होगी ! पर्स के गिने चुने रुपये फिर ज़ेहेन में घूम गये ! अब तो भूख भी लग आई थी ! उज्जैन में घर से चलने के बाद मैंने अब तक एक कप चाय भी नहीं पी थी ! और अभी भी संभावना क्षीण ही नज़र आ रहीं थीं ! तभी टीटी ने डिब्बे में प्रवेश किया ! जब उसने यह कन्फर्म कर दिया कि यह ट्रेन आगरा होते हुए दिल्ली जायेगी तो मन को अपार शान्ति मिली ! और तब मैंने कुछ संतरे खरीदे !

जो ट्रेन सुबह साढ़े पाँच बजे आगरा पहुँचनी थी वह शाम को पाँच बजे आगरा पहुँची ! स्टेशन पर मेरा बेटा हैरान परेशान खड़ा हुआ था मुझे रिसीव करने के लिये ! उसे देख कर मेरी खुशी का कोई पार नहीं था ! मेरी फटी साड़ी और हाथ पैरों में लगी खरोंचे मेरे दर्दनाक अनुभव को खुद ही बयाँ कर रहे थे ! उस दिन घर पहुँच कर जो शान्ति, सुख और राहत मिली उसका वर्णन कर पाना नितांत असंभव है ! आज यह् सारा वाकया एक कहानी की तरह लग रहा है लेकिन जब मैं इस अनुभव से गुजरी थी और उस वक्त मुझ पर जो बीती थी ईश्वर से प्रार्थना है ऐसा दिन वह किसीको ना दिखाये !

साधना वैद