Followers

Friday, July 11, 2025

बहका सा मन

 





देखा था जब तुम्हें पहली बार

तो न जाने क्यों दिल दिमाग को

झकझोर रही थी महुआ की

मदिर गंध बारम्बार !

उठती गिरती बरौनियों की

चिलमन में छिपी तुम्हारी

नशीली सी आँखें,

जैसे दे रहीं थीं आमंत्रण मुझे

कि ‘चलो उड़ चलें दूर गगन में

खोल कर अपनी पाँखें’ !

प्रणय की अनुभूतियों से प्रकम्पित

तुम्हारी लड़खड़ाती सी आवाज़,

खींच कर मुझे भी लिए जाती थी

महुआ के उस उपवन में

जहाँ महुआ के सुर्ख लाल फूलों की

चूनर ओढ़ थिरकती थी हवा और

महुआ के हरे चिकने पात

हर्षित होकर बजा रहे थे सुरीला साज़ !

कहाँ छिप गयी हो तुम प्रिये

आ जाओ न !

जीवन में फिर से बसंत महका है,

महुआ में फिर से फूल खिले हैं,

तुमसे मिलने को आतुर

मेरा मन चिर तृषित मन आज

फिर तुम्हारे लिए बहका है !



चित्र - गूगल से साभार ! 

साधना वैद


Sunday, July 6, 2025

नारी अस्मिता और पुरुष मानसिकता

 



विमर्श का यह विषय वास्तव में बहुत ही चिंतनीय एवं सामयिक है ! जबसे हाथरस वाला काण्ड हुआ है घृणा और जुगुप्सा के मारे संज्ञाशून्य होने जैसी स्थिति हो गयी है ! सोशल मीडिया पर कितना ही बवाल मचता रहे ऐसी गंदी मानसिकता वाले लोग इस प्रकार के दुष्कृत्यों को बेख़ौफ़ अंजाम देते ही रहते हैं ! हाथरस की आंच ठंडी भी नहीं हुई थी की राजस्थान के बारां और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में फिर ऐसे ही काण्ड हो गए ! शर्मिंदगी क्षोभ और गुस्से का यह आलम है कि लगता है मुँह खोला तो जैसे ज्वालामुखी फट पड़ेगा !  यह किस किस्म के समाज में हम रह रहे हैं जहाँ ना तो इंसानियत बची हैन दया माया ! ना किसी मासूम के प्रति ममता और करुणा का भाव ना किसी नारी के लिए सम्मान का भाव ही हृदय में शेष रहा है ! क्या कारण है कि नारी के प्रति पुरुषों की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया ! हर युग में उसे केवल भोग्या मान कर पुरुषों ने उसका बलात्कार किया है ! कभी विचारों से, कभी निगाहों से, कभी अश्लील संवादों से और कभी मौक़ा मिल गया तो शरीर से ! पुरुषों की ऐसी घृणित मानसिकता के लिए किसे दोष दिया जाना चाहिए ! इतना तो मान कर चलना ही होगा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग जानवर ही होते हैं ! ऐसे अपराधियों के माता-पिता से पूछना चाहिए कि अपने ऐसे कुसंस्कारी और हैवान बेटों के लिए वे खुद क्या सज़ा तजवीज करते हैं ! अगर वे अपने बच्चों के लिए रहम की अपील करते हैं तो उनसे पूछना चाहिए कि यदि उनकी अपनी बेटी के साथ ऐसी दुर्घटना हो जाती तो क्या वे उसके गुनहगारों के लिए भी रहम की अपील ही करते ? इतनी खराब परवरिश और इतने खराब संस्कार अपने बच्चों को देने के लिए स्वयम उन्हें क्या सज़ा दी जानी चाहिए ?

मेरे विचार से ऐसे गुनहगारों को कोर्ट कचहरी के टेढ़े-मेढ़े रास्तोंवकीलों और जजों की लम्बी-लम्बी बहसों और हर रोज़ आगे बढ़ती मुकदमों की तारीखों की भूलभुलैया से निकाल कर सीधे समाज के हवाले कर देना चाहिए ! सर्व सम्मति से समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र से प्रबुद्ध व्यक्तियों की समिति बनानी चाहिए जिनमें प्राध्यापकवकीलजजकलाकारगृहणियाँ, डॉक्टर्स, इंजीनियर्सव्यापारीसाहित्यकार व अन्य सभी विधाओं से जुड़े लोग शामिल हों और सबकी राय से उचित फैसला किया जाना चाहिए और गुनहगारों को दंड भी सरे आम दिया जाना चाहिए ताकि ऐसी विकृत मनोवृत्ति वाले लोगों के लिए ऐसा फैसला सबक बन सके !

इतने घटिया लोगों का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाना चाहिए ! सबसे ज्यादह आपत्ति तो मुझे इस बात पर है कि रिपोर्टिंग के वक्त ऐसे गुनाहगारों के चहरे क्यों छिपाए जाते हैं ! होना तो यह चाहिये कि जिन लोगों के ऊपर बलात्कार के आरोप सिद्ध हो चुके हैं उनकी तस्वीरेंनामपता व सभी डिटेल हर रोज़ टी वी पर और अखबारों में दिखाए जाने चाहिए ताकि ऐसे लोगों से जनता सावधान रह सके ! समाज के आम लोगों के साथ घुलमिल कर रहने का इन्हें मौक़ा नहीं दिया जाना चाहिए ! यदि किरायेदार हैं तो इन्हें तुरंत घर से निकाल बाहर करना चाहिए और यदि मकान मालिक हैं तो ऐसा क़ानून बनाया जाना चाहिए कि इन्हें इनकी जायदाद से बेदखल किया जा सके ! जब तक कड़े और ठोस कदम नहीं उठाये जायेंगे ये मुख्य धारा में सबके बीच छिपे रहेंगे और मौक़ा पाते ही अपने घिनौने इरादों को अंजाम देते रहेंगे ! जब दंड कठोर होगा और परिवार के अन्य सदस्य भी इसकी चपेट में आयेंगे तो घर के लोग भी इनके चालचलन पर निगरानी रखेंगे और लगाम खींच कर रखेंगे ! यदि इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा तो आशा कर सकते हैं कि ऐसी घटनाओं की आवृति में निश्चित रूप से कमी आयेगी !

साधना वैद


Thursday, July 3, 2025

इम्प्रेशन - एक लघुकथा

 



“सुनिए जी, मुझे कुछ रुपये चाहिए ! एक साड़ी लानी है आज ही !”
अर्पिता अलमारी से अपना शॉपिंग बैग निकालते हुए बोली ! वरुण हैरान था !

“ऐसी भी क्या जल्दी है ! तुम्हारे पास तो एक से बढ़ कर एक कीमती और खूबसूरत साड़ियाँ भरी पडी हैं अलमारी में ! फिर ऐसी क्या इमरजेंसी आ गयी कि आज ही साड़ी खरीदनी है !”
“अरे, आपको याद नहीं है ! कल विधायक जी की माताजी की उठावनी में जाना है ना ! वहाँ शादी ब्याह में पहनने वाली तड़क भड़क की साड़ी पहन कर थोड़े ही जाउँगी ! कितने बड़े-बड़े लोग आएँगे उनके यहाँ ! सुना है दिल्ली से भी पार्टी के उच्चाधिकारी आने वाले हैं ! उनकी बहू अमेरिका से
, बेटी इंग्लैण्ड से आ रही है ! मुझे प्योर खादी सिल्क की सोबर से कलर की एक कीमती साड़ी चाहिए कल पहनने के लिए ! अच्छा इम्प्रेशन पड़ना चाहिए ! तभी तो अगले चुनाव के लिए टिकिट मिलेगा मुझे ! आप तो कुछ समझते ही नहीं !” अर्पिता झुँझला उठी थी !


साधना वैद


चित्र - गूगल से साभार 


Wednesday, June 18, 2025

सयानी श्रेया - लघुकथा

 



सरिता जी की तबीयत ठीक नहीं थी ! रात से ही बुखार चढ़ा हुआ था और बदन में भी बहुत दर्द था ! किसी तरह वो किचिन में बेटे बहू और पोती के टिफिन बनाने में लगी हुई थीं ! पोती श्रेया के स्कूल का वैन वाला आने ही वाला होगा ! ज़रा सी देर भी नहीं रुकता ! बच्चा बाहर न मिले तो वो दो बार हॉर्न बजा कर चला जाता है ! सरिता जी का बुखार शायद सुबह और तेज़ हो गया था !
बहू दीपा ऑफिस के काम में व्यस्त रहती थी तो सरिता जी ने ही उससे यह ज़िम्मेदारी ले ली थी ! अंधा क्या चाहे दो आँखें ! बहू को तो जैसे मुँहमाँगी मुराद मिल गयी थी ! उसने सुबह किचिन में आना ही बंद कर दिया ! संकोच के मारे दरवाज़ा खटखटा के बुलाना सरिता जी को उचित नहीं लगता था ! अब अगर वो टिफिन नहीं बनाएँगी तो श्रेया क्या खायेगी स्कूल में ! बेटे महेंद्र को भी उनके हाथ के बने पनीर के पराँठे बहुत पसंद हैं ! सारी तैयारी रात को ही कर ली थी लेकिन इस समय बुखार के मारे उनके हाथ काँप रहे थे ! फिर भी किसी तरह वे पराँठे सेकने की कोशिश कर रही थीं ! आँखों के आगे अँधेरा सा छा रहा था ! उन्हें पता ही नहीं चला श्रेया कब पीछे आकर खड़ी हो गयी थी !
सरिता जी अचेत होकर गिरने ही वाली थीं कि दो नन्हे हाथों ने जल्दी से एक कुर्सी खींच कर उनके पीछे लगा दी ! “मम्मी जल्दी आओ ! दादी गिर जाएँगी !” श्रेया की आवाज़ पूरे फ्लैट में गूँज रही थी !
दीपा और महेंद्र के कमरे का दरवाज़ा फटाक से खुला ! दोनों भागते हुए किचिन में आए !
सरिता जी की आँखों में अपराध बोध था, “पराँठे बन गए हैं दीपा बस टिफिन में रखने भर हैं ! मुझे ज़रा सा चक्कर आ गया था ! श्रेया ने कुर्सी पीछे लगा दी और मुझे गिरने से बचा लिया ! इसने बेकार शोर मचा दिया ! अभी लगा देती हूँ टिफिन !”
महेंद्र की घूरती हुई नज़रों से कुछ लज्जित सी दीपा ने जल्दी-जल्दी टिफिन में पराँठे डालते हुए कहा,

“नहीं माँ, श्रेया ने तो आज मुझे भी गिरने से बचा लिया !”  


चित्र - गूगल से साभार 


 साधना वैद

   


Saturday, June 14, 2025

दुमदार दोहे - मूँगफली

 




भुनी करारी कुरकुरी, मूँगफली ये लाल
भर दो सबकी जेब में, खुश हों जावें बाल !
बड़ी गुणकारी मेवा !

बैठे महफिल में सभी, छेड़ रहे हों राग
मूँगफली हों सामने, खुल जायेंगे भाग !
मज़ा दुगुना हो जावे !

हो जाड़े की धूप औ’, सुखा रहे हों बाल
रख दे दाने छील जो, मूँगफ़ली के लाल !
भला उसका भी होवे !

कितनी फुर्सत से रचा, प्रभु ने यह उपहार
सजे हुए हैं खोल में, सुन्दर दाने चार !
ईश की लीला न्यारी !

तन्मय होकर देखते, फ़िल्मों का है ज़ोर
अँधियारे में सब सुनें, चटर पटर का शोर !
धरा पर कूड़ा भारी !
  

अद्भुत है कारीगरी अद्भुत तेरा खोल
सुन्दरता से हैं सजे दाने ये अनमोल !
नमन है तुझको दाता !

गिर जाए दाना कभी, होता मन बेचैन
जब तक वह दिख जाय ना
, पीछा करते नैन !
करारी जीभ चढ़ी है !

साथ मसाला हो अगर, स्वाद मिले भरपूर
हाथ रुके ना एक पल
, करो न पैकिट दूर !
मज़ा हो जाए दूना !

राजमहल या झोंपड़ी, हो चाहे फुटपाथ
मूँगफली का राज है, देती सबका साथ !
गरीबों की ये मेवा !

साधना वैद


Thursday, June 12, 2025

सोरठा छंद

 



कैसी पोलमपोल, नाम पर साक्षरता के
ढीठ पी गए घोल, नियम सब नैतिकता के !


करिए उनका मान
, गुरू होते प्रभु जैसे
रखिये उनका ध्यान
, पिता का करते जैसे !

हो न परस्पर भीत पढ़ें जब विद्यालय में
मन में रक्खें प्रीत, विनय का भाव हृदय में !



 कैसे होगा नाम भला ऐसी शिक्षा से
रहें बराबर छात्र जहाँ बाहर कक्षा के !



दिए गए हैं ठेल छात्र अगली कक्षा में
हो जायेंगे फेल सभी जीवन रक्षा में !


साधना वैद




Monday, June 2, 2025

दो जून की रोटियाँ

 





ठंडा है चूल्हा

सीली हैं लकड़ियाँ

बुझी है आग


कैसे मिलेंगी

दो जून की रोटियाँ

खाली बर्तन


चिंतित मन

  बीच मंझधार में  

डूबती नैया
 

अभागे नहीं

मेहनतकश हैं

कमा ही लेंगे


इतना पैसा

कि जल जाए चूल्हा

आ जाए आटा


नसीब होंगी

दो जून की रोटियाँ

भूखे पेटों को


सुबह होगी

उगेगा सूरज भी 

आसमान में


होगा उजाला

हमारे भी घर में

जलेगा चूल्हा


पकायेगी माँ

दो जून की रोटियाँ

हमारे लिए !


चित्र - गूगल से साभार


साधना वैद