Followers

Thursday, March 25, 2021

रंग बरसे


 

होली के त्यौहार ने दस्तक दे दी है और पटल पर भी होली का जोश और उत्साह नज़र आने लगा है ! आप सभीको हर्ष और उल्लास के इस पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं !


रंग बरसे

आया होली का पर्व सखी, रंग बरसे !

होली की धूम मची जग में, रंग बरसे !

आओ मिल खेलें फाग सखी, रंग बरसे !

हुरियारे डोलें गलियन में, रंग बरसे !

बच कर आना इनसे बहना, रंग बरसे !

रंग देंगे तुमको रंगों से, रंग बरसे !

मारेंगे गुब्बारे रंग के, रंग बरसे !

ढोलक बाजा तैयार सखी, रंग बरसे !

आ जाओ गायें फाग सखी, रंग बरसे !

थाली में अबीर गुलाल सखी, रंग बरसे !

अम्माँ ने पीसी ठंडाई, रंग बरसे !

बाबू ले आये रंग सखी, रंग बरसे !

भैया ले आया पिचकारी, रंग बरसे !

गुजिया की फ़ैल रही खुशबू, रंग बरसे !

हम देखें तुम्हरी राह सखी, रंग बरसे !

होली का है त्यौहार सखी, रंग बरसे !

मिल जुल कर पर्व मनाएं सखी, रंग बरसे !




साधना वैद   


Sunday, March 14, 2021

कैसे इनके जाल से बच पायेगा देश

 



चलो आज परिचय करें, करें ज़रा कुछ गौर

कर्णधार कैसे मिले, जनता के सिरमौर !


कितना ये सच बोलते, कितनी करते फ़िक्र

कितना इनकी बात में, देश काल का ज़िक्र !


कथनी करनी में बड़ा, अंतर है श्रीमान

जिह्वा पर भगवान हैं, अंतर में शैतान !


मिलते रंगे सियार हैं, धर साधू का वेश

कैसे इनके जाल से, बच पायेगा देश !


बच के रहना भाइयों, शातिर को पहचान

इनके फेंके जाल में, फँसना है आसान !


झूठे वादों का बहुत, इनको है अभ्यास

इनकी बातों पर कभी, मत करना विश्वास !


लुटा रहे हैं गड्डियाँ, जी भर कर उपहार

मिल जाए सत्ता इन्हें, किसी तरह इस बार !


है चुनाव के वास्ते, इनका यह अवतार

फिर तुम इनको ढूँढना, गली-गली हर द्वार !


थोड़ी सी खुशियाँ अभी, फिर भारी नुक्सान

खुद ही करना सीख लो, दुश्मन की पहचान !


झूठे हैं नेता सभी, उथली इनकी सोच

लोकतंत्र के पैर में, इसीलिये है मोच !


जैसे उगते सूर्य का, होता है अवसान

नेता जी के तेज का, अंत निकट लो जान !


साधना वैद  

Wednesday, March 10, 2021

महिला सशक्तिकरण - एक आकलन

 



महिला सशक्तिकरण की जब बात उठती है तो सबसे बड़ी विडम्बना यही देखने में आती है कि समाज में महिलाओं की सामर्थ्य, प्रतिभा एवं क्षमताओं को हमेशा पुरुषों की दृष्टि से ही देखा और आँका जाता रहा है ! इसमें तो कोई दो राय हो ही नहीं सकतीं कि शारीरिक बल में स्त्रियाँ पुरुषों की तुलना में दुर्बल ही सिद्ध होंगी ! लेकिन क्या शक्ति की सार्थकता केवल बाहुबल, अधिक बोझा उठा लेने में या अपने प्रतिद्वंद्वी को द्वंद्व में पराजित कर देने में ही है ? वास्तव में शक्ति उस इंसान के पास है जिसके पास उपलब्ध संसाधनों को सही प्रकार से इस्तेमाल करने की क्षमता हो, सोचने की शक्ति हो, दूरदर्शिता हो और इन सबका उचित रूप से समन्वय कर उपयोग करने की समझ हो ! शक्ति से तात्पर्य शारीरिक बल से नहीं वरन विकसित एवं समुन्नत सोच एवं वैचारिक प्रबुद्धता से है और इन क्षमताओं को विकसित करने में स्त्री या पुरुष का अंतर कोई मायने नहीं रखता !

इस दृष्टि से देखा जाए तो स्वयं प्रकृति ने ही स्त्री को बहुत सामर्थ्यवान एवं शक्तिशाली बनाया है ! दुःख इस बात का है कि अधिकाँश नारियाँ अपने अन्दर निहित इन गुणों से अनभिज्ञ हैं और पूर्ण रूप से सक्षम, सबल एवं समर्थ होते हुए भी अज्ञानतावश अपनी हर बात के लिए वे घर के पुरुषों पर आश्रित होती हैं ! ‘कस्तूरी कुंडल बसे मृग ढूँढें बन माँही’ पंक्ति हमारे समाज की नारियों पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है ! कदाचित इसीलिये वे स्वयं अपने लिए भी कोई निर्णय नहीं ले पातीं ! एक प्रकार से वे घर परिवार के पुरुषों के इशारे पर चलने वाली कठपुतली मात्र बन कर रह जाती हैं और जीवन भर उनकी अनुगामिनी बनी रहती हैं ! महिला सशक्तिकरण से तात्पर्य वास्तव में नारी को उसके अन्दर निहित गुणों से परिचित करा देना और उनका सही प्रकार से उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है !

अभी तक भारतीय नारी किन विषमताओं और विसंगतियों से घिरी कितना संघर्षमय जीवन बिता रही है इसके बारे में जब गंभीरता से सोचते हैं तो कलेजा काँप उठता है ! आम तौर पर भारतीय समाज में लड़कियों के प्रति बड़ी संकीर्ण विचारधारा व्याप्त है ! जिसे अपने वजूद को संसार में लाने के लिये जीने से पहले ही हर साँस के लिये संघर्ष करना पड़े ! जिसे बचपन अपने माता पिता और बड़े भाइयों के कठोर अनुशासन और प्रतिबंधों में और विवाह के बाद ससुराल में पति की अर्धांगिनी या सहचरी बन कर नहीं वरन सारे परिवार की दासी और सेविका बन कर जीने के लिये विवश होना पड़े वो भी इस हद तक कि विधवा हो जाने पर उसे जीते जी पति के साथ उसकी चिता के हवाले कर परलोक तक की यात्रा में उसकी अनुगामिनी बनने के लिये मजबूर कर दिया जाये उस नारी के विमर्श की कथा व्यथा क्या कही जाए ! वह ज़िंदा ज़रूर है, साँस भी ले रही है लेकिन हर पल ना जाने कितनी मौतें मरती है ! ऐसी बातें जब आधुनिक एवं पढ़े लिखे महानगरों के निवासी कतिपय प्रबुद्ध लोग सुनते हैं तो उनकी भृकुटियाँ तन जाती हैं और उनकी त्वरित प्रतिक्रया होती है, ‘ये सब तो बढ़ा चढ़ा कर कही गयी बातें हैं ! अब तो बहुत सुधार आ गया है !’ जी हाँ सुधार और बदलाव के नाम पर इतना परिवर्तन ज़रूर आया है कि विधवा हो जाने पर पहले स्त्री को ज़बर्दस्ती पति के साथ जीते जी ज़िंदा जला कर उसे सती घोषित कर दिया जाता था अब उसे धर्म कर्म के नाम पर वृन्दावन, काशी, बनारस के विधवा आश्रमों में नर्क से भी बदतर ज़िंदगी जीने के लिये घर से निष्कासित कर दिया जाता है !

जीवनपर्यंत नारी को संघर्ष ही तो करना पड़ता है ! सबसे पहले तो जन्म लेने के लिये संघर्ष ! अगर समझदार, दर्दमंद और दयालु माता पिता मिल गये तो इस संसार में आँखें खोलने का सौभाग्य उसे मिल जाएगा वरना जिस कोख को भगवान ने उसे जीवन देने के लिये चुना वही कोख उसके लिये कब्रगाह भी बन सकती है ! जन्म ले भी लिया तो लड़की होने की वजह से घर में बचपन से ही भेदभाव की शिकार बन जाती है ! बेटा कुलदीपकजो होता है बेटी तो पराया धनहोती हैएक बोझ की गठरी’ ! मध्यम वर्ग में, जहाँ परिवार में धन की आपूर्ति सीमित होती है, बेटों की तुलना में बेटियों को हमेशा दोयम दर्ज़े की ज़िंदगी जीनी पड़ती है ! फल-दूध, मेवा-मिठाई, शौक-फैशन, खेल-खिलौने, शिक्षा-दीक्षा सभी पर पहला अधिकार परिवार के कुलदीपकोंका होता है ! बचा खुचा बेटियों के नसीब में आता है ! शहरों में पले बढ़े और आधुनिकता व पाश्चात्य सभ्यता का रंगीन चश्मा सदा आँखों पर चढ़ाये रखने वाले चंद पढ़े लिखे, संपन्न और शिक्षित लोगों के गले के नीचे यह बात नहीं उतरती है कि लड़कियों के साथ ऐसा भेदभाव होता है लेकिन जो भुक्त भोगी हैं ज़रा कभी उनकी आपबीती भी तो सुनिये ! भारत के गाँवों में आज भी यही मानसिकता दृढ़ता से कायम है और यह भी उतना ही सच है कि भारत की ८०% जनसंख्या गाँवों में ही रहती है ! आज भी वहाँ स्त्री का दर्ज़ा घर में नौकरानी से बड़ा नहीं है ! छोटी-छोटी गलतियों पर उसे रूई की तरह धुन दिया जाता है, मार पीट कर घर से निकाल दिया जाता है, घर वालों की फरमाइशों को पूरा करने के लिये उससे उम्मीद की जाती है कि वह अपने मायके वालों पर दबाव बनाये और समय-समय पर ससुराल वालों की ज़रूरत के अनुसार उनसे पैसा बटोर कर लाती रहे ! ऐसा ना कर पाने पर उसके शरीर पर मिट्टी का तेल डाल उसे ज़िंदा आग के हवाले कर दिया जाता है ! क्या प्रतिदिन समाचार पत्र ऐसी ख़बरों से रंगे नहीं मिलते ?

आज भी यहाँ स्त्री को प्रेम करने का अधिकार नहीं है ! अंतर्जातीय सम्बन्ध जोड़ने के दंडस्वरूप उसे सरे आम मौत के घाट उतार दिया जाता है और सारा समाज मूक तमाशबीन बन न्याय के नाम पर होने वाले इस अन्याय को घटित होते देखता रहता है !  

शहरों में जिन स्त्रियों ने ये बाधाएं पार कर ली हैं वे सडकों पर, मेट्रोज में ऑफिस में अलग तरह की मानसिक हिंसा और प्रताड़ना का शिकार हो रही हैं ! उनकी उपलब्धियों को नकारा जाता है ! उनकी तरक्की को ग़लत तरीके से हासिल की गयी सफलता के रूप में सिद्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती ! उनके चरित्र पर उँगलियाँ उठाई जाती हैं ! उन्हें उपभोग की वस्तु मान हेय दृष्टि से देखा जाता है,और आये दिन उन्हें लोगों की काम वासना और लोलुपता का शिकार होना पड़ता है ! मैंने कई कुँवारी लड़कियों और कम उम्र की विधवा महिलाओं को सिन्दूर लगा कर नौकरी के लिये जाते हुए देखा है ! गले में मंगलसूत्र और माँग में भरा हुआ सिन्दूर आज भी स्त्री के लिये रक्षा कवच का प्रतीक बने हुए हैं ! सोचिये नारी कहाँ स्वतंत्र और आत्म निर्भर हुई है !  

नारी इन सभी विमर्शों को सदियों से झेलती आ रही है और सभी प्रतिकूल परिस्थितियों में कठिन संघर्ष करते हुए वह खामोशी से स्वयं को सिद्ध करने में लगी हुई है लेकिन पुरुष प्रधान इस समाज में लोग कब उसकी उपलब्धियों का निष्पक्ष होकर आकलन कर पायेंगे यह देखना बाकी है !

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पहली प्राथमिकता है महिलाओं का शिक्षित होना ! जब तक महिलायें अशिक्षित रहेंगी वे कभी किसी समस्या का समाधान नहीं ढूँढ पायेंगी और न ही वे कभी घर परिवार में अपना समुचित स्थान और अधिकार प्राप्त कर पायेंगी ! हमेशा घर में दोयम दर्जे का जीवन ही जीती रहेंगी ! घरेलू हिंसा का शिकार होती रहेंगी और भेदभाव का शिकार होती रहेंगी ! उनकी राय को कभी महत्त्व नहीं दिया जाएगा ! लेकिन शिक्षा के द्वार खुलते ही उनके अंधकारमय जीवन में ज्ञान का प्रकाश फ़ैल जाएगा ! ताज़ी हवा के झोंके जब उनके तन मन को छुएंगे तो उनके अन्दर की दुर्बलता दूर होगी ! शिक्षा के प्रभाव से उनके सामने नए रास्ते खुलेंगे, उनकी सोच प्रबुद्ध होगी, इनमें आत्मविश्वास पैदा होगा और अपनी समस्याओं के समाधान वे स्वयं ढूँढ पाएंगी ! अपने जीवन के साथ साथ वे पूरे परिवार, समाज और मानवता के लिए उपयोगी सिद्ध हो पायेंगी ! सच पूछा जाए तो महिला सशक्तिकरण एक प्रकार से समस्त समाज और मानवता का सशक्तिरण ही है ! गाँधी जी ने भी कहा है कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि एक शिक्षित स्त्री न केवल परिवार की भावी पीढ़ी को संस्कारित करती है बल्कि वह समूचे समाज और राष्ट्र का उत्थान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ! महिलाओं को अपनी संकीर्ण सोच का चोगा उतार आगे आने की आवश्यकता है, अपनी आवाज़ बुलंद करने की आवश्यकता है, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है और परुष प्रधान इस समाज में अपनी योग्यता को सिद्ध कर उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलने की आवश्यकता है और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम उसे शिक्षित होने की आवश्यकता है !

भारत सरकार लड़कियों की शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है ! इसीलिये सरकार द्वारा प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम योजनाएं लागू की गयी हैं ! लड़कियों के लिए कई छात्रवृत्तियाँ शुरू की गयी हैं ! बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का व्यापक असर हुआ है, इससे समाज में लड़कियों के जन्म और उनकी शिक्षा को लेकर आम लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है ! केंद्र सरकार ने अनेकों ऐसी योजनायें बनाई हैं जो लड़कियों की शिक्षा एवं समाज में उनकी स्थिति को कारगर रूप से सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं ! लड़कियाँ अब पहले की तरह सहमी व डरी हुई नज़र नहीं आतीं ! वे उमंग और उत्साह से भरी हैं और अपने उज्जवल भविष्य के सपने भी देखने लगी हैं ! यह भी हर्ष का विषय है कि महिलाओं की सामाजिक स्थिति में भी पहले की तुलना में अब धीरे-धीरे बदलाव आने लगा है ! जागरूकता बहुत बढ़ रही है ! स्त्री शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है ! अब आवश्यकता है कि इस प्रक्रिया को और अधिक सुधार कर अधिक उपयोगी और धारदार बनाया जाए ! यह भी आवश्यक है कि स्त्री शिक्षा को इस रूप में ना देखा जाए कि शिक्षित लड़कियाँ नौकरी के सीमित अवसरों के कारण लड़कों की प्रतिद्वंद्वी बन जायेंगी और लड़कों के कैरियर के लिए चुनौती बन जायेंगी ! वर्तमान में जो स्थिति है उसमें ऐसी शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए जिसमें वे अपने हुनर को निखार सकें, नयी नयी कलाओं एवं स्किल्स को सीख सकें और स्वरोजगार स्थापित कर अपने आस पास के लोगों को भी उसमें जोड़ सकें !

सरकार ने इस दिशा में अनेकों कारगर योजनाएँ लागू की हैं !

१ – नेशनल मिशन फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वूमन – १५ अगस्त २०११ में यह मिशन राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर लागू किया गया ! इसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है !

२ – स्वाधार योजना – यह योजना १८ वर्ष से ऊपर की स्त्रियों के लिए है जिसके अंतर्गत उनके लिए आवास, भोजन, कपड़े, स्वास्थ्य सुविधाएँ और सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है !

३ – वन स्टॉप सेंटर योजना – यह घरेलू हिंसा की त्रासदी झेलने वाली महिलाओं की सहायतार्थ है जिसमें उनको चिकित्सा, कानूनी व मनोवैज्ञानिक परामर्श सहित अन्य सहायता भी दी जाती है !

४ – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – २०१५ में चलाई गयी इस योजना में लड़कियों के परिवार वालों को उन्हें शिक्षित कराने के लिए प्रत्साहित किया जाता है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य है, लड़कियों के स्तर को ऊपर उठाना ! सरकारी आँकड़ों के अनुसार, लड़कियों की संख्या व उनका शैक्षिक स्तर लड़कों की तुलना में कम हो रहा है ! अभी भी लड़कियों को भार माना जाता है तथा उनका जन्म ही ना हो इस बात का प्रयास किया जाता है जिसका दुष्परिणाम भ्रूण ह्त्या के रूप में हमारे सामने आता है !

५ – वर्किंग वूमन होस्टल – यह योजना अपने घर परिवार से दूर रह कर काम करने वाली महिलाओं के लिए है जिससे वे बिना डर सुरक्षित रह कर अपनी नौकरी निर्बाध रूप से कर सकें !

६ – महिला हेल्प लाइन योजना – यह योजना हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए है ! २४ घंटे टोल फ्री टेलीकॉम सेवा १८१ नंबर पर उपलब्ध है ! कोई भी महिला कभी भी इस नंबर पर फोन कर पुलिस की सहायता ले सकती है !

७ – राजीव गाँधी राष्ट्रीय आँगनबाड़ी योजना – कामकाजी महिलायें अपने बच्चों को यहाँ छोड़ कर जा सकती हैं और शाम को काम समाप्त होने के बाद बच्चों को वापिस ले जा सकती हैं ! बच्चों के लिए खेलने, सोने व अच्छे पोषण की सुविधा यहाँ प्रदान की जाती है !


आठ मार्च का दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ! सम्पूर्ण विश्व की महिलाओं के लिए यह दिन अत्यंत गौरवशाली दिन होता है ! इस दिन उनके सम्मान में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ! अपने अपने क्षेत्र में सफल महिलाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है तथा महिलाओं के विकास व उत्थान की योजनाओं पर चर्चा की जाती है !

महिला सशक्तिकरण का मुख्य लाभ समाज से जुड़ा हुआ है ! एक विकसित समाज की स्थापना तभी संभव हो सकती है जब उस समाज में स्त्री और पुरुष दोनों को समान दर्ज़ा मिला हो ! लिंग भेद के आधार पर उनमें कोई भेदभाव ना किया जाता हो और स्त्री और पुरुष दोनों को ही शिक्षा और विकास के समान अवसर प्राप्त होते हों ! जिस समाज में स्त्रियाँ सशक्त होंगी, शिक्षित होंगी वहाँ स्त्रियों के उत्पीड़न की कल्पना ही निर्मूल होगी ! परिवार खुशहाल होंगे, घरेलू हिंसा नहीं होगी, स्त्रियाँ आत्मनिर्भर होंगी, उनकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा व उन्हें भी उन्नति के समान अवसर मिलेंगे ! वे परिवार की आर्थिक सहायता कर पायेंगी तो परिवार को निर्धनता का सामना नहीं करना पड़ेगा ! स्त्री और पुरुष समान रूप से मिल जुल कर काम करेंगे और आदर्श दाम्पत्य के उदाहरण प्रस्तुत करेंगे ! महिलायें हर समस्या को स्वयं सुलझा सकेंगी और उनमें भरपूर आत्मविश्वास होगा ! जिस दिन हमारे देश की हर स्त्री इतनी समर्थ, सबल और सक्षम हो जायेगी उस दिन महिला सशक्तिकरण का हमारा स्वप्न यथार्थ में साकार हो जाएगा ! और हमें बहुत प्रसन्नता होती है यह देख कर कि हमारे देश की महिलाओं ने इस पथ पर अपने कदम बढ़ा लिए हैं !

रूढिवादी रस्मों रिवाज़ और परम्पराओं की बेड़ियों से जकड़े होने के बावज़ूद भी जीवनधारा के विरुद्ध प्रवाह में तैरते हुए किस तरह से भारतीय नारी ने आधुनिक समाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, अपनी पहचान पुख्ता की है नारी के इस संघर्ष को मैंने अपनी एक कविता में अभिव्यक्ति देने की कोशिश की है ! यह कविता स्त्री की हर हाल में जीत हासिल करने की उसी अदम्य जिजिविषा की एक निर्मल, निर्बाध एवं स्पष्ट प्रतिध्वनि है !

तुम क्या जानो


रसोई से बैठक तक ,
घर से स्कूल तक ,
रामायण से अखबार तक
मैने कितनी आलोचनाओं का ज़हर पिया है
तुम क्या जानो !

करछुल से कलम तक ,
बुहारी से ब्रश तक ,
दहलीज से दफ्तर तक
मैंने कितने तपते रेगिस्तानों को पार किया है
तुम क्या जानो !

मेंहदी के बूटों से मकानों के नक्शों तक ,
रोटी पर घूमते बेलन से कम्प्यूटर के बटन तक , 
बच्चों के गड़ूलों से हवाई जहाज़ की कॉकपिट तक
मैंने कितनी चुनौतियों का सामना किया है
तुम क्या जानो !

जच्चा सोहर से जाज़ तक ,
बन्ना बन्नी से पॉप तक ,
कत्थक से रॉक तक
मैंने कितनी वर्जनाओं के थपेड़ों को झेला है
तुम क्या जानो !

सड़ी गली परम्पराओं को तोड़ने के लिये ,
बेजान रस्मों को उखाड़ फेंकने के लिये ,
निषेधाज्ञा में तनी रूढ़ियों की उँगली मरोड़ने के लिये
मैने कितने सुलगते ज्वालामुखियों की तपिश को बर्दाश्त किया है
तुम क्या जानो !

आज चुनौतियों की उस आँच में तप कर
प्रतियोगिताओं की कसौटी पर घिस कर, निखर कर
कंचन सी कुंदन सी अपरूप दपदपाती
मैं खड़ी हूँ तुम्हारे सामने
अजेय, अपराजेय, दिग्विजयी !
मुझे इस रूप में भी तुम जान लो
पहचान लो !

 

साधना वैद 

Monday, March 8, 2021

जहाँ नारी है जग में

 



अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनाएं !
जहाँ नारी है जग में
प्रेम है, स्नेह है, वात्सल्य है, ममता है,
जहाँ नारी है जग में
हौसला है, हिम्मत है, सामर्थ्य है, क्षमता है,
जहाँ नारी है जग में
शब्द हैं, भाव हैं, कल्पना है, कविता है,
जहाँ नारी है जग में
भक्ति है, पूजा है, शान्ति है, समता है !
नारी है तो यह बृह्मांड संपूर्ण है
नारी है तो यह सृष्टि संपूर्ण है
नारी है तो यह संसार संपूर्ण है
नारी है तो यह प्रकृति संपूर्ण है !
है नारी जिस घर में
उस घर में तरलता है
है नारी जिस घर में
उस घर में सरलता है
है नारी जिस घर में
उस घर में चपलता है
है नारी जिस घर में
उस घर में विरलता है !
तुम निहारो तो ज़रा तेज उसका
तुम निरखो तो ज़रा ओज उसका
तुम देखो तो ज़रा चातुर्य उसका
तुम परखो तो ज़रा ऐश्वर्य उसका
यह आज की नारी है
स्वयंसिद्धा, स्वयम्भू, सर्वशक्तिमान
कभी भूल न करना इसे जानने में
कभी भूल न करना इसे पहचानने में
यह वरदायी है सिर्फ तब तक
जब तक शांत है, संतुष्ट है, प्रसन्न है
वरना यह पापनाशिनी कितनी रौद्र है
कितनी उग्र है, कितनी विध्वंसक है
कितनी विस्फोटक है
यह बताने की ज़रुरत तो नहीं !



साधना वैद