
सभी पाठकों एवं साथियों को नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ! नया साल आप सभी के लिये ढेर सारी खुशियाँ लाये और आपके यश, स्वास्थ्य और समृद्धि में चार चाँद लगाये यही मंगलकामना है !
भोर की पहली किरण ने
चूम कर माथा मेरा ,
गुनगुना कर कान में पूछा,
“कहो ! आ जाऊँ मैं ?”
अधमुँदे नैनों को अपने
खोल कर मैंने कहा ,
“आओ ना ! शुभ आगमन !
है स्वागतम् ! सुस्वागतम् !”
और हेमंती हवा ने
शॉल मेरा खींच कर
फुसफुसा कर कान में पूछा,
“कहो ! आ जाऊँ मैं ?”
अंक में उसको छिपा कर
प्यार से मैंने कहा,
“आओ ना ! शुभ आगमन !
है स्वागतम् ! सुस्वागतम् !”
और नूतन वर्ष ने भर कर
विपुल उल्लास से
खिलखिला कर कान में पूछा,
“कहो ! आ जाऊँ मैं ?”
हर्ष विस्फारित नयन से
झूम कर मैंने कहा,
“आओ ना ! शुभ आगमन !
है स्वागतम् ! सुस्वागतम् !
साधना वैद