Followers

Saturday, November 21, 2009

उदास शाम

सागर का तट मैं एकाकी और उदासी शाम
ढलता सूरज देख रही हूँ अपलक और अविराम ।

जितना गहरा सागर उतनी भावों की गहराई
कितना आकुल अंतर कितनी स्मृतियाँ उद्दाम ।

पंछी दल लौटे नीड़ों को मेरा नीड़ कहाँ है
नहीं कोई आतुर चलने को मेरी उंगली थाम ।

सूरज डूबा और आखिरी दृश्य घुला पानी में
दूर क्षितिज तक जल और नभ अब पसरे हैं गुमनाम ।

बाहर भी तम भीतर भी तम लुप्त हुई सब माया
सुनती हूँ दोनों का गर्जन निश्चल और निष्काम ।

कोई होता जो मेरे इस मूक रुदन को सुनता
कोई आकर मुझे जगाता बन कर मेरा राम।

साधना वैद

2 comments :

  1. अत्यन्त भाव भरी सुन्दर रचना.........
    अभिनन्दन !

    ReplyDelete
  2. सूरज डूबा और आखिरी दृश्य घुला पानी में
    दूर क्षितिज तक जल और नभ अब पसरे हैं गुमनाम

    sagar ke kinare khade hokar kayi baar is tarah ki bhavnayein man mein aayi hai. achha laga inhein is kavita mein bandha likha dekh kar

    ReplyDelete