Followers

Sunday, March 4, 2012

एक बाँझ सी प्रतीक्षा



सदियों से प्रतीक्षा में रत
द्वार पर टिकी हुई
उसकी नज़रें
जम सी गयी हैं !
नहीं जानती उन्हें
किसका इंतज़ार है
और क्यों है
बस एक बेचैनी है
जो बर्दाश्त के बाहर है !
एक अकथनीय पीड़ा है
जो किसीके साथ
बाँटी नहीं जा सकती !
रोम रोम में बसी
एक बाँझ विवशता है
जिसका ना कोई निदान है
ना ही कोई समाधान !
बस एक वह है
एक अंतहीन इंतज़ार है
एक अलंघ्य दूरी है
जिसके इस पार वह है
लेकिन उस पार
कोई है या नहीं
वह तो
यह भी नहीं जानती !
वर्षों से इसी तरह
व्यर्थ, निष्फल, निष्प्रयोजन
प्रतीक्षा करते करते
वह स्वयं एक प्रतीक्षा
बन गयी है
एक ऐसी प्रतीक्षा
जिसका कोई प्रतिफल नहीं है !

साधना वैद !

21 comments :

  1. ये चिर प्रतीक्षा मन उद्वेलित कर रही है ....!!

    ReplyDelete
  2. त्वरित प्रतिक्रिया के लिये हृदय से आभार अनुपमा जी !

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर रचना!
    होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  4. प्रतीक्षा का फल भी आएगा ऐसा मेरा ख्याल है |
    बहुत सुन्दर रचना के लिए हार्दिक बधाई |
    होली पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    ReplyDelete
  5. एक अंटीं इंतज़ार और उसकी पीड़ा को बखूबी उकेरा है ...
    होली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  6. अंतहीन प्रतीक्षा ऐसी आशा है जिसको कभी पूरी होगी इस आशा में छोड़ा भी तो नहीं जा सकता लेकिन ये जरूर पूरी होती है.

    ReplyDelete
  7. एक ऐसी प्रतीक्षा
    जिसका कोई प्रतिफल नहीं है !
    ये प्रतीक्षा के क्षण ...अनुपम भाव लिए हुए ..

    ReplyDelete
  8. jaldi hi milne ka karykram banana padega fir to .....(ha.ha.ha.)

    sunder gehen abhivyakti.

    ReplyDelete
  9. intzar ke dard ko bahut bhawpoorn shabdon men likhi hain......

    ReplyDelete
  10. एक बाँझ विवशता है
    जिसका ना कोई निदान है
    ना ही कोई समाधान !...... क्यूँ ? कैसा समाधान ? मातृत्व तो हिलोरें लेता है न , पौधे को अपना लेना है - प्रतीक्षा ख़त्म , ज़िन्दगी अपनी बांहों में .

    ReplyDelete
  11. सुंदर रचना......मगर प्रतीक्षा को अंतहीन न बनने दें।

    ReplyDelete
  12. संवेदनशील रचना अभिवयक्ति.....

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सुन्दर भाव अभिव्यक्ति...
    बेहतरीन रचना...
    होली की शुभकामनाए

    ReplyDelete
  14. प्रतीक्षा करते करते
    वह स्वयं एक प्रतीक्षा
    बन गयी है
    एक ऐसी प्रतीक्षा
    जिसका कोई प्रतिफल नहीं है !

    सुन्दर भाव अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  15. बहुत बढ़िया भाव अभिव्यक्ति,बेहतरीन रचना,...

    साधना जी,बहुत दिनों से पोस्ट पर नही आई,
    आइये आपका स्वागत है
    होली की बहुत२ बधाई शुभकामनाए

    NEW POST...फिर से आई होली...
    NEW POST फुहार...डिस्को रंग...

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर प्रस्तुति !
    होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  17. बहुत ही बढ़िया।

    आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।

    सादर

    ReplyDelete
  18. सुन्दर प्रस्तुति .
    होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  19. भावपूर्ण सुन्दर प्रस्तुति.

    होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete