Followers

Thursday, June 14, 2012

गिरह


कितनी कस कर बाँधा था
उसने अपने मन की
इस गिरह को
कितना विश्वास था उसे कि
यह सात जन्मों तक
नहीं खुलेगी !
लेकिन वक्त के फौलादी हाथ
कितने ताकतवर हैं
यह अनुमान वह
कहाँ लगा पाई !
सात जन्मों के लिये
जो गिरह बाँधी थी
वह चंद महीने भी
नहीं चल पाई !
प्यार की चूनर
चीर-चीर हो फट गयी
और विश्वास की
ज़र्क वर्क चादर में
चंद दिनों में ही
ना जाने कितने
पैबंद लग गये !
बेरहम दुनिया के
तीखे नश्तरों से
छलनी हुआ अपना
घायल मन और
प्यार और विश्वास
की जर्जर चिन्दियाँ
अपनी कलाइयों में लपेटे
वह बाध्य थी
एक अनजानी डगर पर
चल पड़ने के लिये
जिस पर दूर-दूर तक
किसी हमकदम के
कदमों के निशाँ
उसे नज़र नहीं आते थे
और ना ही उसे
कोई परिचित आवाज़
सुनाई देती थी
जो उसके मन को
सुकून से भर जाये !
बस उसे चलते जाना था
चलते ही जाना था  
बिना थके बिना रुके
हर क्षण हर पल
एक अंतहीन सफर पर !


साधना वैद !

17 comments :

  1. मन की गिरह में न जाने क्या कुछ बंधा होता है ....
    सात जन्मों की गिरह बंधी हो और चुनार चीर चीर हो तो समझ लेना चाहिए कि यह सातवाँ जन्म ही है :):)

    बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete
  2. संगीता जी का कथन से पूरी तरह से सहमत. शायद ये सातवाँ जन्म ही हो.

    ReplyDelete
  3. कल 15/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  4. अनुपम भाव संयोजित किये हैं आपने ... उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ।

    ReplyDelete
  5. क्या सात फेरे सात वचन इतने अनमेल बेमानी हो उठे .... अग्नि के चारों तरफ अनगिनत सपने तैरते हैं - वाकई एक क्षण में गुम हो जाते हैं ...

    ReplyDelete
  6. जीवन का सत्य लिख दिया जब एक मोड ऐसा आ जाता है सब बेमानी लगने लगता है।

    ReplyDelete
  7. मन की गिरह में न जाने क्या कुछ बंधा होता है ....
    सात जन्मों की गिरह बंधी हो और चुनार चीर चीर हो तो समझ लेना चाहिए कि यह सातवाँ जन्म ही है ...बहुत सुन्दर प्रस्तुति..साधना जी..

    ReplyDelete
  8. नियति को कौन टाल सकता है................
    बंधन भले टूट जाएँ मगर आत्मबल न टूटे.....
    भवसागर तो पार लगाना ही है न???

    सादर

    ReplyDelete
  9. बहुत बहुत सुन्दर मन पर प्रभाव छोडती रचना |
    आशा

    ReplyDelete
  10. गहन भाव लिए...
    दिल को छु लेनेवाली रचना...

    ReplyDelete
  11. saat janmon ke bandhan ki baate aaj to kitabi kahaniyan lagti hain. sachhayi to yahi hai ki chand mahino me ye bandhan char-mara jate hain. fark itna hai ki hamari peedhi ijjet ki wajeh se chup-chap chalaye jati hai aur aaj ki peedhi ise gudde-gudiya ka khel.

    ReplyDelete
  12. जीवन को इस तरह भी जीना पड़ता है।

    ReplyDelete
  13. साधना जी कहीँ गहरे भावों मे डूब कर लिखती हैं आप सु7न्दर। शुभ.का.

    ReplyDelete