दौज का टीका
भैया के भाल पर
दमके ऐसे
चंदा सूरज
नील गगन पर
चमके जैसे
भैया सा स्नेही
सकल जगत में
दूजा न कोई
सौभाग्य जगा
पाकर तुझे भैया
खुशियाँ बोई
स्नेह की डोर
कस कर थामना
दुलारे भैया
पार उतारो
थाम के पतवार
जीवन नैया
दौज का टीका
दीप्त हो भाल पर
सूर्य सामान
शीतल करे
अन्तर की तपन
चन्द्र सामान
रोली अक्षत
सजे भाल पर ज्यों
सूरज चाँद
स्नेह डोर से
बहना ने लिया है
भैया को बाँध !
साधना वैद