प्रिय आओ हम तुम मिल जुल कर
जीवन वैतरणी पार करें,
तट दूर नहीं, नैया भटकी
कुछ तुम खे लो कुछ मैं खे लूँ ।
आई आँधी उजड़ी बगिया
फूलों के पौधे टूट गये,
बिखरी पाँखुरियाँ धरती पर
कुछ तुम चुन लो कुछ मैं चुन लूँ ।
जलधार बही सुख स्वप्न धुले
नयनों के क्षितिज हुए सूने,
लो अब अमृत घट छलक रहा
कुछ तुम पी लो कुछ मैं पी लूँ ।
जीवन की गाथा व्यथा बनी
अंतर में घोर अंधेरा है,
जो फिर यह जीवन मिल जाये
कुछ तुम जी लो कुछ मैं जी लूँ ।
गीतों के स्वर अवरुद्ध हुए
जीवन की बीन लगी थमने,
पर शाश्वत गान हुआ मुखरित
कुछ तुम सुन लो कुछ मैं सुन लूँ ।
जीवन संध्या घिर आयी है
सपनों के शीशमहल टूटे,
जो शेष रहे साझे सपने
कुछ तुम बुन लो कुछ मैं बुन लूँ ।
साधना वैद
a very good attempt ,the literary quality is gradually improving and going towards perfection.
ReplyDeleteVijay saxena
आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 04- 08 - 2011 को यहाँ भी है
ReplyDeleteनयी पुरानी हल चल में आज- अपना अपना आनन्द -
जीवन मार्ग दर्शन देती हुई ...सुलझी हुई ..खूबसूरत रचना ....!!
ReplyDeleteफूलों के पौधे टूट गये,
ReplyDeleteबिखरी पाँखुरियाँ धरती पर
कुछ तुम चुन लो कुछ मैं चुन लूँ ।
बहुत खूबसूरती से लिखा है ..
जीवन जीने का सलीका बहुत सहजता से बता दिया .... आभार !
ReplyDeleteबेहद गहरे अर्थों को समेटती खूबसूरत और संवेदनशील रचना. आभार.
ReplyDeleteसादर,
डोरोथी.
साथ चल कर ...जीवन में कुछ भी पाया जा सकता है..किन्ही हालातों में भी जिया जा सकता है ...बढ़िया तरीके से यह बात आपने समझा दी है
ReplyDeleteखूबसूरत रचना...
ReplyDeletesath chalne ki mahetta ko darshati aur sandesh deti ki ek dusre ke sath se har museebat se sath chhoot sakta hai.
ReplyDeletesunder abhivyakti jo chalchitr ki tarah ghoom gayi.