Followers

Monday, July 13, 2009

कसक

कैसा लगता है
जब गहन भावना से परिपूर्ण
सुदृढ़ नींव वाले प्रेम के अंतर महल को
सागर का एक छोटा सा ज्वार का रेला
पल भर में बहा ले जाता है ।
क़ैसा लगता है
जब अनन्य श्रद्धा और भक्ति से
किसी मूरत के चरणों में झुका शीश
विनयपूर्ण वन्दना के बाद जब ऊपर उठता है
तो सामने न वे चरण होते हैं और ना ही वह मूरत ।
क़ैसा लगता है
जब शीतल छाया के लिये रोपा हुआ पौधा
खजूर की तरह ऊँचा निकल जाता है
जिससे छाया तो नहीं ही मिलती उसका खुरदरा स्पर्श
तन मन को छील कर घायल और कर जाता है ।
कैसा लगता है
जब पत्तों पर संचित ओस की बूंदों की
अनमोल निधि हवा के क्षणिक झोंके से
पल भर में नीचे गिर धरा में विलीन हो जाती हैं
और सारे पत्तों को एकदम से रीता कर जाती हैं ।

साधना वैद

4 comments :

  1. जब अनन्य श्रद्धा और भक्ति से
    किसी मूरत के चरणों में झुका शीश
    विनयपूर्ण वन्दना के बाद जब ऊपर उठता है
    तो सामने न वे चरण होते हैं और ना ही वह मूरत।

    वाह-वाह नहीं कहूँगा बल्कि
    नमन करता हूँ उत्कृष्ट अभिव्यक्ति के लिए...

    ReplyDelete
  2. सुन्दर भाव और प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति.....

    ReplyDelete