कब
तक
मुट्ठी
में बँधे
चंद
गीले सिक्ता कणों की नमी में
मैं
समंदर के वजूद को तलाशती रहूँ
जो
बालारूण की पहली किरण के साथ ही
वाष्प
में परिवर्तित हो
हवा
में विलीन हो जाती है !
कब
तक
मन
की दीवारों पर
उभरती
परछाइयों की उँगली पकड़े
मैं
एक स्थाई अवलम्ब पा लेने के
अहसास
से अपने मन को बहलाती रहूँ
जो
भोर की पहली दस्तक पर
भुवन
भास्कर के मृदुल आलोक के
विस्तीर्ण
होते ही जाने कहाँ
तिरोहित
हो जाती हैं !
कब
तक
शुष्क
अधरों पर टपकी
ओस
की एक नन्ही सी बूँद में
समूचे
अमृत घट के
जीवनदायी
आसव को पी लेने की
छलना
से अपने मन को छलती रहूँ
जो
कंठ तक पहुँचने से पहले
अधरों
की दरारों में जाने कहाँ
समाहित हो जाती है !
कब
तक
हर
रंग, हर आकार के
कंकरों
से भरे जीवन के इस थाल से
अपनी
थकी आँखों पर
नीति
नियमों की सीख का चश्मा लगा
सुख
के गिने चुने दानों को बीन
सहेजती
सँवारती रहूँ
जबकि
मैं जानती हूँ कि इस
प्राप्य
की औकात कितनी बौनी है !
कब
तक
थकन
से शिथिल अपने
जर्जर
तन मन को इसी तरह
जीवन
के जूए में जोतना होगा ?
कब
तक
अनगिनत
खण्डित सपनों के बोझ से झुकी
अपनी
क्लांत पलकों के तले
फिर
से बिखर जाने को नियत
नये-नये
सपनों को सेना होगा ?
कब
तक
हवन
की इस अग्नि में
अपने
स्वत्व को होम करना होगा ?
कितना
थक गयी हूँ मैं !
बस
अब और नहीं _______!
साधना
वैद
कब तक हवन की अग्नि में अपने स्वत्व को होम करना होगा ?कितना थक गयी हूँ में ,बस अब और नहीं |
ReplyDeleteउंदा और भावपूर्ण
बढ़िया प्रस्तुति |बधाई
आशा
कब तक
ReplyDeleteहवन की इस अग्नि में
अपने स्वत्व को होम करना होगा ?
गहन भाव लिए ...उत्कृष्ट अभिव्यक्ति ।
बहुत खूबसूरती से भावों को समेटा है ... खुद को अब होम नहीं करना .... एक नए अस्तित्व को दृढ़ता से लाना है ...
ReplyDelete्बस अब और नही…………एक बिन्दु पर आकर ऐसा ही महसूस होता है………गहन भाव
ReplyDelete्बस अब और नही…………एक बिन्दु पर आकर ऐसा ही महसूस होता है………गहन भाव
ReplyDeleteवाह...........
ReplyDeleteथक गयी हूँ......अब बस.........कभी ना कभी ऐसे भाव जन्मते ही हैं ह्रदय में.
बहुत सुंदर ....
सादर.
जीवन के हर उम्मीदी किरणों में इंतज़ार किया
ReplyDeleteपर वक़्त पिघलता गया मोम की तरह
अब ...... चाह नहीं , ज़रूरत नहीं जो कह लो ,
पर अब और नहीं ,
थकान ने किनारों की ख्वाहिश छोड़ दी
या कहो अब हिम्मत नहीं ...
बहुत सुन्दर..भावों और शब्दों का उत्कृष्ट संयोजन...गहन भाव
ReplyDeleteकविता की प्रत्येक पंक्ति में अत्यंत सुंदर भाव हैं.... संवेदनाओं से भरी बहुत सुन्दर कविता...
ReplyDeleteआदरणीय मौसीजी सादर वन्दे,स्त्री के मर्म की थकन को संजोया है आपने ,यक़ीनन स्त्री के होम की अग्नि उसे ही जलती है । आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है ।
ReplyDeleteमन के भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने.....
ReplyDeletewah.....bahut hi sunder likhi hain.
ReplyDeleteउत्तम भावाव्यक्ति!!
ReplyDeleteकब तक
ReplyDeleteहवन की इस अग्नि में
अपने स्वत्व को होम करना होगा ?
ye silsila sadiyon se chala aa raha hai aur
bhi chalata rahega.
bahut sundar abhivyakti .
वाह!!!!बहुत सुंदर प्रस्तुति,..खुबसूरत शब्द प्रभावी रचना,..
ReplyDeleteMY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: गजल.....
क्या बात है!! बहुत सुन्दर
ReplyDeleteइसे भी देखें-
फेरकर चल दिये मुँह, था वो बेख़ता यारों!
आईना अब भी देखता है रास्ता यारों!!
क्षणिक भी शाश्वत भी, बहुत खूब!
ReplyDeleteभाव निराशा के होने पर भी ..दिल को छू गए.
ReplyDeleteकब तक
ReplyDeleteशुष्क अधरों पर टपकी
ओस की एक नन्ही सी बूँद में
समूचे अमृत घट के
जीवनदायी आसव को पी लेने की
छलना से अपने मन को छलती रहूँ.......बहुत सुन्दर
itne sare sawal kab tak karti rahenge aap khud se aur unse jinse ummeede ye man baandh leta hai. kyu nahi is man ko virakt kar deti kisi bhi dukh dene wali, na puri hone wali ummeed se. itne dard ko padhne k baad to yahi kahna padega.
ReplyDeleteaapke blog par aakar naye shabd-kosh pa kar behtareen gyan praapti hoti hai.
aabhar.
कविता के लिए दिया गया चित्र लाजवाब है।
ReplyDeleteकुछ प्रयोग बेहद आकर्षित करते हैं , जैसे --
१. सिक्ता कणों की नमी में मैं समंदर के वजूद
२. मन की दीवारों पर उभरती परछाइयों की उँगली पकड़े
३. थकी आँखों पर नीति नियमों की सीख का चश्मा लगा
एक विराम तो लगना ही है इस धैर्य के नाम पर सहने की सीमा को।
'कब तक
ReplyDeleteहवन की इस अग्नि में
अपने स्वत्व को होम करना होगा ?
कितना थक गयी हूँ मैं !'
- पर विराम तो यहाँ है ही नहीं !
'कब तक
ReplyDeleteहवन की इस अग्नि में
अपने स्वत्व को होम करना होगा ?
कितना थक गयी हूँ मैं !'
- पर विराम तो यहाँ है ही नहीं !
कब तक
ReplyDeleteमन की दीवारों पर
उभरती परछाइयों की उँगली पकड़े
मैं एक स्थाई अवलम्ब पा लेने के
अहसास से अपने मन को बहलाती रहूँ
जो भोर की पहली दस्तक पर
भुवन भास्कर के मृदुल आलोक के
विस्तीर्ण होते ही जाने कहाँ
तिरोहित हो जाती हैं !
... क्या बात है ... कमाल की रचना ...
हवन की इस अग्नि में
ReplyDeleteअपने स्वत्व को होम करना होगा ?
कितना थक गयी हूँ मैं !
बस अब और नहीं
उत्कृष्ट अभिव्यक्ति. बधाई.