अंश
मेरे,
हर
प्रखर मौसम की
निर्मम मार
से
जिनको
बचाया
फड़फड़ा
कर पंख
उड़ कर
दूर जाने को
स्वयं
आतुर हुए-से,
मोह के
सतरंग धागे
थाम रखा
था
जतन से
जिनको मैंने
उँगलियों
से छूट कर
खुलते
हुए-से !
रिक्त
है मन
रिक्त मधुबन
रिक्त
है घर
रिक्त
जीवन !
घट चली
है एक रुत
फूलों भरी-सी
खुशबुओं
से बहलना
अब आ
गया है,
बंद कर
दो गीत सब
सुख से
भरे अब
हमको
फिर से
मौन
रहना
भा गया
है !
फिर वही
पतझड़ का मौसम
फिर वही
वीरान मंज़र
दर्द के
इस गाँव का
हर ठौर
पहचाना हुआ-सा
हैं
सुपरिचित रास्ते सब
और सब खामोश
गलियाँ
साथ
मेरे चल रहा है दुःख
हमसाया
हुआ-सा !
साधना
वैद
No comments :
Post a Comment