Followers

Saturday, September 17, 2011

जश्न


पलक के निमिष मात्र से

क्षितिज में उठने वाले

प्रलयंकारी तूफान को तो

शांत होना ही था ,

तुम्हें बीहड़ जंगल में

अपनी राह जो तलाशनी थी !

गर्जन तर्जन के साथ

होने वाली घनघोर वृष्टि को भी

तर्जनी के एक इशारे पर

थमना ही था ,

तुम्हें चलने के लिये पैरों के नीचे

सूखी ज़मीन की ज़रूरत जो थी !

सागर में उठने वाली सुनामी की

उत्ताल तरंगों को तो

अनुशासित होना ही था ,

तुम्हारी नौका को तट तक

जो पहुँचना था !

ऊँचे गगन में

अपने शीर्ष को गर्व से ताने

सितारों की हीरक माला

गले में डाले उस पर्वत शिखर को भी

सविनय अपना सिर झुकाना ही था

कीर्ति सुन्दरी को उसका यह हार

तुम्हारे गले में जो पहनाना था !

राह की बाधाओं को तो

हर हाल में मिटना ही था

तुम्हें मंजिल तक जो पहुँचना था !

सांध्य बाला को भी अपने वाद्य के

सारे तारों को झंकृत करना ही था ,

उसे तुम्हारी स्तुति में

सबसे सुन्दर, सबसे मधुर,

सबसे सरस और सबसे अनूठे राग में

एक अनुपम गीत जो सुनाना है

तुम्हारी जीत के उपलक्ष्य में !

जीत का यह जश्न तुम्हें

मुबारक हो !



साधना वैद

20 comments :

  1. .



    सादर प्रणाम !

    सांध्य बाला को भी
    अपने वाद्य के सारे तारों को झंकृत करना ही था ,
    उसे तुम्हारी स्तुति में
    सबसे सुन्दर, सबसे मधुर,
    सबसे सरस और सबसे अनूठे राग में
    एक अनुपम गीत जो सुनाना है
    तुम्हारी जीत के उपलक्ष्य में !


    सुंदर शिल्प ! चमत्कृत करने वाला कथ्य !
    अनुपम रचना !!

    कहना पड़ेगा -
    जीत का यह जश्न तुम्हें मुबारक हो !
    :)

    ♥ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  2. आपकी प्रेरक अभिव्यक्ति सुन्दर सरल
    शब्दों से जीत के जश्न का अदभुत अहसास
    कराती है.

    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

    ReplyDelete
  3. बेहद खूबसूरत भावो का संग्रह्।

    ReplyDelete
  4. भावों का उत्कृष्ट सम्प्रेषण ....आभार

    ReplyDelete
  5. इतनी सुन्दर रचना किसकी जीत के जश्न का दृश्य उपस्थित कर रही है ...
    ऐसी जीत जहाँ हर बाधा घुटने टेक दे ... बहुत भावपूर्ण रचना .

    ReplyDelete
  6. ek jashn manane ke liye kudrat ne kitna saath diya aur us se bhi jyada aapke shabd kosh ne kamaal kar diya. hatprabh hun.

    kash me chura paau kabhi is shabdkosh ke khajane ko aapse.

    ReplyDelete
  7. मेरे ब्लॉग पर आपके आने का आभारी हूँ,
    आपकी सुन्दर टिपण्णी से मेरा मनोबल
    बढ़ता है.

    ReplyDelete
  8. रसपूर्ण रचना ! अति सुंदर अभिव्यक्ति ! अति सजीव चित्रण ! बधाई ! आनंदित रहें !
    भोला अंकल-कृष्णा आंटी

    ReplyDelete
  9. सुन्दर काव्य , काव्यशास्त्र के श्रेष्ठ रचना सोपान का निर्मल आनंद हुआ अंतर्मन से बधाई

    ReplyDelete
  10. अद्भुत अभिव्यक्ति. सुंदर भाव समेटे.

    बधाई.

    ReplyDelete
  11. सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति |
    बहुत अच्छी लगी |
    बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  12. एक अनुपम गीत जो सुनाना है ...

    आपकी यह रचना ही अनुपम है...बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  13. vo jeet jisaka jashna itani sundarta ke sath manane ka varnan kiya gaya hai , vaakai bahut badi upalabdhi hogi.
    meri upalabdhi yahi hai ki itani sundar kavita hamen mili.
    aabhar !

    ReplyDelete
  14. भावाभिवय्क्ति रचना.... .....

    ReplyDelete
  15. सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति

    ReplyDelete
  16. bahut sunder prastuti bahut badhaai aapko/आप ब्लोगर्स मीट वीकली (९) के मंच पर पर पधारें /और अपने विचारों से हमें अवगत कराइये/आप हमेशा अच्छी अच्छी रचनाएँ लिखतें रहें यही कामना है /
    आप ब्लोगर्स मीट वीकली के मंच पर सादर आमंत्रित हैं /

    ReplyDelete
  17. अद्भुत भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  18. सुन्दर शिल्प और गज़ब के भाव लिए ...

    ReplyDelete