Followers

Friday, November 11, 2016

प्रदूषण घटायें - पर्यावरण बचायें


पैदल चलें
हवा को शुद्ध रखें
रिक्शे में बैठें 

दोस्ती निभाएं 
प्रदूषण घटायें 
साथ में जायें 

दूरियाँ बढ़ीं 
वाहन भी तो बढ़े
धुआँ भी बढ़ा 

कारें ही कारें 
दिखतीं सड़क पे 
हवा में धुआँ 

थोड़ी सी दूरी 
पैदल तय करें 
धुंए से बचें 

कोई और क्यों 
प्रदूषण का दोषी 
खुद को देखें 

चन्दा सूरज 
धुंए की चादर में 
धुँधले दिखें 

बीमार हुआ 
धूम्रलती के संग 
ना पीने वाला 

ग्रहण करें
आपका छोड़ा धुआँ 
बीमार लोग

करे बीमार 
आपके अपनों को 
आपकी लत 

छोड़ें व्यसन 
बीड़ी सिगरेट का 
चैन से जियें 

हुआ अनर्थ 
आपके व्यसन से 
बच्चा बीमार 



साधना वैद


No comments :

Post a Comment