Followers

Thursday, June 18, 2020

एक बाँझ सी प्रतीक्षा


सदियों से प्रतीक्षा में रत
द्वार पर टिकी हुई
उसकी नज़रें
जम सी गयी हैं !
नहीं जानती उन्हें
किसका इंतज़ार है
और क्यों है
बस एक बेचैनी है
जो बर्दाश्त के बाहर है !
एक अकथनीय पीड़ा है
जो किसीके साथ
बाँटी नहीं जा सकती !
रोम रोम में बसी
एक बाँझ विवशता है
जिसका ना कोई निदान है
ना ही कोई समाधान !
बस एक वह है
एक अंतहीन इंतज़ार है
एक अलंघ्य दूरी है
जिसके इस पार वह है
लेकिन उस पार
कोई है या नहीं
वह तो
यह भी नहीं जानती !
वर्षों से इसी तरह
व्यर्थ, निष्फल, निष्प्रयोजन
प्रतीक्षा करते करते
वह स्वयं एक प्रतीक्षा
बन गयी है
एक ऐसी प्रतीक्षा
जिसका कोई प्रतिफल नहीं है !

साधना वैद !

12 comments :

  1. हार्दिक धन्यवाद मीना जी ! बहुत बहुत आभार आपका ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  2. वाह बाँझ सी प्रतीक्षा . बहुत ही व्यंजनामय उपमा . बहुत गहरी कविता दीदी .

    ReplyDelete
  3. हार्दिक धन्यवाद गिरिजा जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

    ReplyDelete
  4. प्रतीक्षा तो अन्तहीन इन्तजार है।
    अच्छी रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. संवेदनशील प्रतिक्रिया के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शास्त्री जी ! सादर वन्दे !

      Delete
  5. बहुत ही सुंदर और मार्मिक सृजन आदरणीय दीदी .
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद अनीता जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  6. बहुत ही सुन्दर एवं मार्मिक सृजन....

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद विकास जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  7. आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  8. वाह! बेहतरीन और मार्मिक रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सुजाता जी ! हृदय से आभार आपका !

      Delete