Followers

Tuesday, January 3, 2023

लगाम

 

 



क्या देखा है उसे ?

नहीं, कभी नहीं देखा ! लेकिन कभी ऐसा भी नहीं हुआ कि एक पल के लिए भी उसके अंकुश, उसके नियंत्रण या उसके अनुशासन से स्वयं को मुक्त पाया हो ! विवाह से पहले भी और विवाह के बाद भी कभी स्वयं को उन्मुक्त नहीं पाया ! उसने ना कभी डराया, न धमकाया, न ही कभी दण्डित किया लेकिन न जाने कौन से अदृश्य हाथों से मन की लगाम को वह थामे रहा ! विवाह से पूर्व कॉलेज में बड़े प्रलोभन मिले सखियों सहेलियों के,

“चलो न पिक्चर देख कर आते हैं”,

“चलो ना फलाँ सहेली के घर चलते हैं !”

बड़ा मन होता था जाने का ! लेकिन न जाने कौन अदृश्य सत्ता लगाम खींच कर वहीं बरज देती !

विवाह के बाद तो घर, परिवार, शहर, गली, मोहल्ला सब बदल जाते हैं ! शादी के बाद कुछ छूट भी मिल जाती है ! हमारी गिनती भी बड़ों में होने लगी ! सोचा अब तो नियंत्रण की यह तलवार सर से हट ही जायेगी ! ससुर जी बीमार थे मायके में वर्षों के बाद घर में लक्ष्मी के रूप में भतीजी का पदार्पण हुआ था ! बहुत बड़ा उत्सव का आयोजन था ! मैंने भी अपना सूटकेस उतारा पैकिंग के लिए ! तुरंत उसी अदृश्य सत्ता ने लगाम खींची !

“कहाँ चल दीं ?’

“क्यों ? न जाऊँ क्या ? वर्षों के बाद भाभी की गोद भरी है ! न जाऊँगी तो सब दुखी न होंगे ?”

“ठीक है, जाओ ! तुम्हारे ससुर जी को दवा कौन देगा ? उनकी बीमारी में उनके परहेजी खाने पीने का ख़याल कौन रखेगा ?”

हाथों की पकड़ ढीली हो गयी ! सूटकेस वापिस अलमारी पर रख दिया गया और मैं रसोई में ससुर जी का दलिया बनाने चल दी !

बहुत चाहती हूँ इस अदृश्य नियामक को किसी दिन खींच कर सामने ले आऊँ ! लेकिन यह आवाज़ मेरे अंतर से निकलती है ! बचपन से मिले संस्कारों की, माता पिता से मिली हुई शिक्षा की जो कभी कहीं दिखाई नहीं देती लेकिन एक कदम भी डगमगाने पर तुरंत हाथ पकड़ कर थाम लेती है और ज़िद करने पर इतनी ज़ोर से झकझोर देती है कि हफ़्तों पश्चाताप की अग्नि में हम खुद ही सुलगते रहते हैं !

 

चित्र - गूगल से साभार 

साधना वैद


11 comments :

  1. शानदार अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद जीजी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  2. हार्दिक धन्यवाद ! आपको भी नव वर्ष की शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  3. हार्दिक धन्यवाद रवीन्द्र जी ! बहुत बहुत आभार आपका ! सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  4. शानदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद केडिया जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  5. सही कहा आपने आ.साधना जी! वाकई ये अदृश्य लगाम कितनी ही गलतियों से बचाती है । आज के मनमौजी युवाओं में ऐसी कोई अदृश्य लगाम नहीं होती होगी क्या ।
    लाजवाब सृजन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सुधा जी ! इस लगाम की कसावट को समझने की संवेदनशीलता शायद हम लोगों की पीढ़ी तक ही ईश्वर ने बाँटी ! नयी पीढी तक आते आते उनका स्टॉक समाप्त हो गया ! हा हा हा ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  6. वाह ! आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार रवीन्द्र जी ! सादर वन्दे !

    ReplyDelete
  7. बढियां अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सरिता जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete