Followers

Sunday, September 1, 2024

बिकाऊ

 



आज दुनिया में हर चीज़ बिकाऊ हो चुकी है
हवा से लेकर पानी तक
खुशबू से लेकर मुस्कान तक
चितवन से लेकर चाल तक
लेकिन अभी भी बहुत कुछ बाकी है
जो अनमोल होते हुए भी 
बिलकुल बिकाऊ नहीं है
जो संसार में
सबसे कीमती होते हुए भी
नितांत नि:शुल्क है
लेकिन जिसकी कद्र करना
आज का इंसान भूल गया है
जिसे एक कोने में उपेक्षा से डाल कर
इंसान ने उससे नज़रें फेर ली हैं
वह है माता पिता का प्यार
माता पिता का आशीर्वाद
माता पिता का सान्निध्य !
कब समझेगा यह मूरख इंसान
यह वह अनमोल वरदान है
जो कभी बिकाऊ नहीं हो सकता
जिसका मोल इस संसार में
कभी कोई लगा ही नहीं सकता

क्योंकि उसे बिलकुल मुफ्त
अबाध मात्रा में पाया तो जा सकता है
लेकिन उसका अल्पांश भी
खरीदने की औकात
किसी में नहीं है !   

 

साधना वैद   


9 comments :

  1. माँ-बाप जब नहीं रहते तब उनका और उनकी भावनाओं का मोल समझ में आता है ! पर फिर सिर्फ पछतावा ही रह जाता है ! वैसे हमने अनायास प्राप्त हर चीज की बेकद्री की है

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कह रहे हैं आप गगन जी ! जो चीज़ बिन माँगे मिल जाती है उसकी कद्र हम नहीं करते यही तो विडम्बना है ! आपका हार्दिक धन्यवाद !

      Delete
  2. हार्दिक धन्यवाद दिग्विजय जी ! सादर वंदे !

    ReplyDelete
  3. माता पिता का प्यार अनमोल है पर आजकल संतानों के मन में उनकी कोई कदर नहीं ।बहुत सटीक एवं सारगर्भित सृजन ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद सुधा जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  4. माता-पिता के स्नेह की कोमल भावनाओं से बुनी सुंदर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद अनीता जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  5. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद ओंकार जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete