Followers

Thursday, March 25, 2021

रंग बरसे


 

होली के त्यौहार ने दस्तक दे दी है और पटल पर भी होली का जोश और उत्साह नज़र आने लगा है ! आप सभीको हर्ष और उल्लास के इस पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं !


रंग बरसे

आया होली का पर्व सखी, रंग बरसे !

होली की धूम मची जग में, रंग बरसे !

आओ मिल खेलें फाग सखी, रंग बरसे !

हुरियारे डोलें गलियन में, रंग बरसे !

बच कर आना इनसे बहना, रंग बरसे !

रंग देंगे तुमको रंगों से, रंग बरसे !

मारेंगे गुब्बारे रंग के, रंग बरसे !

ढोलक बाजा तैयार सखी, रंग बरसे !

आ जाओ गायें फाग सखी, रंग बरसे !

थाली में अबीर गुलाल सखी, रंग बरसे !

अम्माँ ने पीसी ठंडाई, रंग बरसे !

बाबू ले आये रंग सखी, रंग बरसे !

भैया ले आया पिचकारी, रंग बरसे !

गुजिया की फ़ैल रही खुशबू, रंग बरसे !

हम देखें तुम्हरी राह सखी, रंग बरसे !

होली का है त्यौहार सखी, रंग बरसे !

मिल जुल कर पर्व मनाएं सखी, रंग बरसे !




साधना वैद   


16 comments :

  1. अम्माँ ने पीसी ठंडाई, रंग बरसे !
    बाबू ले आये रंग सखी, रंग बरसे !
    भैया ले आया पिचकारी, रंग बरसे !
    गुजिया की फ़ैल रही खुशबू, रंग बरसे !

    बहुत बढ़िया गीत...
    होली की अग्रिम शुभकामनाएं आदरणीया 🙏

    सादर,
    डॉ. वर्षा सिंह

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद वर्षा जी ! आपको भी सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

      Delete
  2. बहुत सुंदर। आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं।🌻

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद शिवम् जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  3. हम खिलाएँ गुंझिया सखी ,
    एक बार तो आओ सखी ,
    भूल गयीं हमारी गलियां
    कैसे रंगें तुमको सखी :):)

    सुन्दर होली गीत ...
    बहुत कुछ नया है मेरे ब्लॉग पर . आपकी अनुपस्थिति लग गयी है ... अपनी उपस्थिति पूरी कीजिये वरना परीक्षा में परिचय पत्र नहीं दिया जायेगा .. :):)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरे वाह ! आती हूँ संगीता जी ! हार्दिक आभार आपका ! दिल से बहुत बहुत धन्यवाद !

      Delete
  4. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद केडिया जी ! बहुत बहुत आभार !

      Delete
  5. Replies
    1. होली की हार्दिक शुभकामनाएं शास्त्री जी ! बहुत बहुत आभार आपका !

      Delete
  6. आपका ह्रदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार अनीता जी ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  7. बहुत शानदार चित्रण साधना |

    ReplyDelete
  8. बहुत ही सुंदर होली गीत, आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद कामिनी जी ! आपको भी सपरिवार होली की अनेकानेक शुभकामनाएं !

      Delete
  9. बहुत ही बेहतरीन कविता, आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद संजय जी ! आपको भी होली के इस रंगारंग त्यौहार की सपरिवार बहुत बहुत शुभकामनाएं !

      Delete