संकल्प की शक्ति
भक्ति की पराकाष्ठा
श्रद्धा की अनुपम परिणति
काँवड़ियों की यह यात्रा !
सिर्फ एक भोला सी आशा
कि चढ़ा दें अपने देवता पर
श्रद्धा से संकल्पित
यह पवित्र जल
जो भर कर लाए हैं
अपनी गागर में
पवित्र नदियों से !
ले जा रहे हैं धर कर
श्रम से सुसज्जित काँवड़ में
चढ़ाने को अपने इष्ट देव पर
कि प्रसन्न कर उन्हें
पा सकें वरदान
जीवन में सफलता का
सुख समृद्धि का
परिवार की खुशियों का
कि बना लें अपना जीवन
खुशहाल प्रभु की कृपा से !
हे महादेव
पूरण करना आशा
इन भोले-भाले काँवडियों की
रक्षा करना इनके विश्वास की
और कर देना इनकी
यह यात्रा सफल !
मेरा विश्वास भी तो जुड़ा है
इनके विश्वास के साथ !
इन्होंने तो अपनी पारी खेल ली
अब तुम्हारी बारी है !
साधना वैद
No comments :
Post a Comment