नंदलाला घर आए
यमुना धन्य हुई
पुरवासी हर्षाए !
नंदबाबा पुलकित हैं
धूम मची जग में
जसुदा के मुख स्मित है !
मैया माखन लाए
नटखट बाल किशन
खाने को ललचाए !
कान्हा पर सब खीझें
मटकी फूट गई
मन ही मन पर रीझें !
कान्हा तुम आ जाओ
यमुना तीर खड़ी
बंसुरी सुना जाओ !
सखियाँ भी आयेंगी
झूला झूलेंगी
नाचेंगी गायेंगी !
चित्र - गूगल से साभार
साधना वैद
No comments :
Post a Comment