हर मौसम में हमेशा ही
भरपूर बहार की बेपनाह खूबसूरती
और दिलकश खुशबू से भरे रहने वाले
इस रंगीन बाग़ का रास्ता
बहार शायद अब भूल गयी है !
मुद्दत हुई इस बाग़ में
अब फूल नहीं खिलते
और सारे फूलदार पौधे
सर झुकाए पशेमान से खड़े हैं
एकदम बेरौनक, वीरान
और बेहद उदास !
खूबसूरत परिंदों ने अपना बसेरा
शायद किसी और बाग़ में
बना लिया है !
अब सुबह शामें उनकी
ज़िंदगी से भरी चहचहाहट से
गुलज़ार नहीं होतीं !
खुशबू की जगह हवाओं में
अब धूल सी उड़ने लगी है
जो आँखों को हमेशा किरकिराहट
और आँसुओं से तर रखती है
कि ये धुँधलाई आँखें
कोई दूसरा दिलनशीं मंज़र देख
कभी मुतासिर हो ही न सकें !
फूल नहीं हैं तो
तितलियों ने भी
बाग़ में आना छोड़ दिया है
और शायद इसीलिये
ज़िंदगी की छोटी-छोटी
खुशियों और खूबसूरती से
रौनक और रंगीनियों से
जीने की ख्वाहिश और जज़्बे से
यह दिल इतना
बेज़ार हो चुका है कि
अब कुछ भी दिल को नहीं छूता !
कहीं इन सबका सबब
तेरी बेरुखी तो नहीं !
साधना वैद
No comments :
Post a Comment