पत्थर की मूरत से पीड़ा कौन कहे
मन के दावानल की ज्वाला कौन सहे
सारे जग की पीर तुम्हें यदि छूती है
तो कान्हा क्यों मेरे दुःख पर मौन रहे !
विपथ जनों को राह तुम्हीं दिखलाते हो
पर्वत जैसी पीर तुम्हीं पिघलाते हो
भवतारण दुखहारन करुणाकर कान्हा
मेरे अंतर का लावा किस ओर बहे !
नैनों में बस एक तुम्हीं तो बसते हो
मधुर मिलन की सुधियों में तुम हँसते हो
वंंशी के स्वर के संग जो बह जाती थी
उर संचित उस व्यथा कथा को कौन गहे !
बने हुए क्यों निर्मोही कह दो कान्हा
फेर लिया क्यों मुख मुझसे कह दो कान्हा
चरणों में थोड़ी सी जगह मुझे दे दो
राधा क्यों अपने माधव से दूर रहे !
श्याम तुम्हारे बिन यह जीवन सूना है
क्यों साधा यह मौन मुझे दुःख दूना है
थी तुमको भी प्रीत अगर बतलाओ तो
कैसे तुम अपने स्वजनों से दूर रहे !
साधना वैद
कान्हा बस यही गुज़ारिश है कि मन की पीर है लो । या फिर कोई राह सुझाओ ।
ReplyDeleteव्यथित मन से की गई भावभीनी प्रार्थना ।
सुंदर प्रस्तुति।
हार्दिक धन्यवाद संगीता जी ! आपका आगमन बहुत ही सुखद अनुभूति दे जाता है ! आपका हृदय से बहुत बहुत आभार !
Deleteआपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (22-02-2021) को "शीतल झरना झरे प्रीत का" (चर्चा अंक- 3985) पर भी होगी।
ReplyDelete--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
आप अन्य सामाजिक साइटों के अतिरिक्त दिल खोलकर दूसरों के ब्लॉगों पर भी अपनी टिप्पणी दीजिए। जिससे कि ब्लॉगों को जीवित रखा जा सके।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
--
आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शास्त्री जी ! सादर वन्दे !
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 21 फरवरी 2021 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे सखी !
Delete.....आजकल वो इस तरफ देखता है कम
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार गगन जी ! सहमत हूँ आपसे ! आजकल वो इस तरफ देखता कम है !
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत ही मनभेदी उद्बोधन निष्ठुर कान्हा के नाम साधना जी। पहली चार पंक्तियाँ निशब्द कर गई!!
ReplyDeleteपत्थर की मूरत से पीड़ा कौन कहे
मन के दावानल की ज्वाला कौन सहे
सारे जग की पीर तुम्हें यदि छूती है
तो कान्हा क्यों मेरे दुःख पर मौन रहे !
जिससे मन लगा हो सबसे ज्यादा पीड़ा वही देता है! हार्दिक बधाई इस सरल से भवभीने सृजन के लिए🌹🙏❤
हार्दिक धन्यवाद रेणु जी ! रचना आपको अच्छी लगी मेरा श्रम सार्थक हुआ ! बहुत बहुत आभार !
Deleteश्याम तुम्हारे बिन यह जीवन सूना है
ReplyDeleteक्यों साधा यह मौन मुझे दुःख दूना है👌👌👌👌
हृदय से आभार सखी !
Deleteसुंदर प्रस्तुति।
ReplyDelete