Followers

Sunday, December 14, 2025

त्रिपदा छंद

 



सर पर प्रभु का हाथ

हिम्मत भी दे साथ


कोई न देगा मात !


मेरे मन के मीत

तुझसे मुझको प्रीत


लेंगे दुनिया जीत !


दी जो मुझको हार

हिम्मत का आधार


है तेरा उपकार !


मुश्किल में थी आन

राह न थी आसान


पानी थी पहचान !


पाकर तुमको पास

जागा यह विश्वास


कुछ पल होते ख़ास !






साधना वैद

No comments :

Post a Comment