
Followers
Sunday, March 4, 2012
एक बाँझ सी प्रतीक्षा

Wednesday, January 11, 2012
तुम्हारा इंतज़ार है
मुक्ताकाश में सजी
तारक मालिका से
प्रेरणा ले मैंने
आज अपनी
पलकों की डोर में
अश्रु मुक्ताओं को पिरो कर
अपने नयनों के द्वारों को
मनमोहक बंदनवार से
तुम्हारे लिये
सजाया है !
बारिश की बूँदों पर
बिखरी सूर्य की
कोमल किरणों
की अनुकम्पा से
उल्लसित हो
अनायास मुस्कुरा उठे
इन्द्रधनुष से
प्रेरित हो मैंने
अपनी सारी
आशा और विश्वास,
श्रद्धा और अनुराग,
मान और अभिमान
हर्ष और उल्लास के
सजीले रंगों से
अपने हृदय द्वार को
सुन्दर अल्पना के
आकर्षक बूटों से
सजाया है !
झर-झर बहते
चंचल, उच्श्रंखल
निर्मल निर्झर से
एक सुरीली सी
तरल तान उधार ले
तुम्हारे लिये
कोमल स्वरों से सिक्त
एक सुमधुर
स्वागत गीत
भी गुनगुनाया है !
अब बस उस आहट
को सुनने के लिये
मन व्याकुल है
जब दिल की ज़मीन पर
तुम्हारे कदमों
के निशाँ पड़ेंगे
और पतझड़ की
इस वीरानी में
बहार के आ जाने का
एहसास होने लगेगा !
साधना वैद
Friday, July 22, 2011
मुझे अच्छा लगता है

दिल की दीवारों पर लिखी
वर्षों पुरानी धुँधली सी इबारतों को
यत्न कर साफ़-साफ़ पढ़ना
मुझे अच्छा लगता है ,
खिले गुलाब की हर पंखुड़ी पर
सम्पूर्ण समर्पण और भावना के साथ
तुम्हारा ‘आई लव यू’ उकेरना
मुझे अच्छा लगता है !
खिडकी की सलाखों पर सिर टिका
इंतज़ार में आँखे बिछाये अधीरता से
घंटों तुम्हारा सड़क को निहारना
मुझे अच्छा लगता है !
बहुत पीछे छूट गये
अपने हमसायों के कदमों की
बेहद धीमी आहट को
कान लगा कर सुनने की कोशिश करना
मुझे अच्छा लगता है !
मन की अतल गहराइयों में कहीं
दबे छिपे विस्मृत प्रणय गीतों की
मधुर पंक्तियों को सायास दोहराना
मुझे अच्छा लगता है ,
कस कर बंद किये गये तुम्हारे
अधरों का कुछ कहने के लिये
तत्पर हो धीमे-धीमे खुलना
मुझे अच्छा लगता है !
ढीली गुँथी चोटी को सामने कर
काँपती उँगलियों से तुम्हारा
बार-बार उसे खोलना और गूँथना
मुझे अच्छा लगता है ,
किसी सवाल के जवाब में
तुम्हारा अपने दुपट्टे के छोर को
दाँतों से दबाना और
सलज्ज पलकों को ऊपर उठा
अपनी मौन दृष्टि को मेरे चहरे पर
गहराई तक रोप देना
मुझे अच्छा लगता है !
इन मीठी यादों को सहेजना ,
समेटना और फिर से जी पाना
मुझे अच्छा लगता है ,
बस बदलते समय के साथ
बदलते परिवेश में
प्रणय निवेदन के बदलते प्रतिमानों
और बदलती परिभाषा के साथ
समझौता करना
मुझे अच्छा नहीं लगता !
साधना वैद