कुछ कहते हैं ये ताँँका
उठायें बोझ
सारे जग का हम
और हमारा ?
बोलो कौन उठाये ?
सीने से चिपटाये ?
क्या दोगे तुम
किताब या कुदाल ?
खुशी या आँसू ?
खिलौने या फावड़ा?
जीवन या मरण ?
जाती बाहर
रोटी की जुगत में
माँ काम पर
मैं हूँ घर की रानी
करती चौका पानी !
हर चुनौती
आसान या मुश्किल
साध्य है मुझे !
नहीं स्वीकार अब
वर्चस्व पुरुषों का !
ओ मेरे मौला
माथे पे गहराती
चिंता की रेख
सोने की कलम से
लिख नया सुलेख !