Followers

Sunday, January 12, 2025

सायली छंद

 



पुकारूँ

नित्य तुम्हें

कहाँ छिपे हो

मेरे प्यारे

मोहना !

 

बुलाऊँगी

जब तुम्हें

तुम आओगे ना

वादा करो

मुझसे !

 

कितनी

प्यारी लगती  

मोहक छवि तुम्हारी

जाऊँ मैं

बलिहारी !

 

खिले

रंग बिरंगे

उपवन में फूल

हवा लहराई

मदभरी !

 

अघोर

है विसंगति

कविता कोमल तुम्हारी

हृदय किन्तु

कठोर !

इसे

नाथना होगा

किसी भी तरह  

हारेगा नहीं

मन !   



चित्र - गूगल से साभार  

साधना वैद  


4 comments :

  1. कठोर ह्रदय को नाथ कर कोमल बनाता है गिरधारी, सुंदर भाव ! !

    ReplyDelete
    Replies
    1. दिल से आभार अनीता जी ! सप्रेम वन्दे !

      Delete
  2. हार्दिक धन्यवाद श्वेता जी ! बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार आपका ! सप्रेम वन्दे !

    ReplyDelete
  3. खूबसूरत प्रस्तुति

    ReplyDelete