Followers

Saturday, November 24, 2012

चौराहों के बच्चे



टेलकम पाउडर की तरह
रास्ते की धूल से
लिपटा बदन ,
और ढेर सारे तेल से पुते
चिपचिपाते
कस कर काढ़े गये बाल  ,
आँखों में कभी ना
थमने वाली लगन
और लोगों की झिड़कियाँ
सहने की आदी
खुरदुरी मोटी खाल ! 
ज्येष्ठ अषाढ़ की
चिलचिलाती धूप हो
या अगहन पूस की
ठिठुरन भरी सर्दी ,
मिलते हैं ये बच्चे
सुबह से रात तक
अपनी ड्यूटी पर तैनात
पहने हुए जिस्म पर
नाम मात्र के
कपड़ों की वर्दी !
हर लाल बत्ती वाले
चौराहे पर थामे हुए
अपने दुर्बल हाथों में
किताबें या पत्रिकायें ,
खिलौने या गजरे ,
छिला नारियल या अखबार ,
या और कई तरह के
उपयोग में आने वाले
वो सामान जिनकी सबको
होती है दरकार !
सामान के साथ-साथ
हथेलियों पर लिये
अपना आत्म सम्मान ,
दिखाई देते हैं भागते दौड़ते
उन कारों के पीछे
जिनमें बैठे होते हैं
भाँति-भाँति के
श्रीमती और श्रीमान !
पेट की भूख मिटाने को
और चार पैसे कमाने को    
मजबूरी में करते हैं यह काम ,
लेकिन चल कहाँ पाता है
उनका सोचा यह
छोटा सा भी इंतजाम !
अपना सामान बेचने को
सबके सामने
गिड़गिड़ाते हैं, चिरौरी करते हैं  
लेकिन चरौरी के बदले में
पाते हैं दाम कम और
उससे कहीं अधिक फटकार ,
ये तो वो नीलकंठ हैं
जो शायद अपने
घर परिवार वालों की
मुस्कराहट को बचाये
रखने के लिये
सहते हैं हर मौसम की मार
और भगवान शिव की तरह
ज़माने भर की
उपेक्षा और अपमान ,
अवहेलना और तिरस्कार
का गरल लेते हैं
अपने कंठ में उतार !

साधना वैद


23 comments :

  1. बहुत संवेदनशील और प्रभावी अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  2. बहुत ही संवेदनशील अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर उत्कृष्ट प्रभावी रचना,,,,

    recent post : प्यार न भूले,,,

    ReplyDelete
  4. chalchitr sa ghoom gaya aise bacchhon ka apki is sateek rachna ki marfat.
    bahut sunder chitran kiya hai.

    sach me kon kon se aavran odhe hote hai ye bacche ....sirf apne pait aur apno ki aankho me khushi ki chaah me.

    ReplyDelete
  5. bahut sateek vivechna ki hai sahi roop darshaya hai ....................

    ReplyDelete
  6. चौराहे के बच्चे अपनी छाप छोड़ जाते हैं यह बात सच है...तिरस्कार सहते हुए पर हँसते हुए बच्चे...संवेदनशील रचना!!

    ReplyDelete
  7. संवेदनशील मगर सत्य को उदघाटित करती रचना।

    ReplyDelete
  8. बहुत संवेदनशील रचना .... गरल पी कर जीवन यापन करते बच्चे ... दृश्य आँखों के सामने आ गया ।

    ReplyDelete


  9. कल 26/11/2012 को आपकी यह बेहतरीन पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  10. बेहद संवेदनशील सत्य को बयां करती भावपूर्ण अभियक्ति
    अरुन शर्मा
    www.arunsblog.in

    ReplyDelete
  11. बहुत ख़ूब!
    आपकी यह सुन्दर प्रविष्टि कल दिनांक 26-11-2012 को सोमवारीय चर्चामंच पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  12. कड़वा सच कहती रचना....
    शायद हम भी उन बच्चों को झिडकने वालों में से एक ही हों....
    बात दिल को कचोट गयी.
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  13. बचपन से सहते हैं अभावों की मार -ये परवश बच्चे!

    ReplyDelete
  14. हाँ शायद.......यह 'भी' एक बचपन है ......:(

    ReplyDelete
  15. ज़माने भर की
    उपेक्षा और अपमान ,
    अवहेलना और तिरस्कार
    का गरल लेते हैं
    अपने कंठ में उतार !
    एक सच्‍चाई यह भी है जिसे अपने बहुत ही सशक्‍त भाव से लिखा है
    आभार इस उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति का

    ReplyDelete
  16. ye aisa sach hai jissay hum hamesha rubaru hote hain.....aur shayad aisa hi kuch karte hain....kitne samvedanhin ho gaye hain na ....

    ReplyDelete
  17. माटी में लथपथ मिले, नन्हें-नन्हें फूल।
    ममता की जलधार से, माँ ही धोती धूल।।

    ReplyDelete
  18. संवेदनशील अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  19. आर्थिक मंदी का बायप्रोडक्ट.

    ReplyDelete
  20. चलचित्र की भांति एक बार फिर सब कुछ आँखों से गुज़र गया ...क्यों कि हम भी कार में बैठी सब में से एक श्रीमती जी है ....

    बहुत खूब ...सार्थक रचना

    ReplyDelete
  21. भावपूर्ण और यथार्थ को उद्घाटित करने वाली रचना ,बहुत ही बढ़िया ।

    ReplyDelete