Followers

Sunday, March 24, 2013

जी जलता है


जाने क्या बात है हर बात पे जी जलता है ,
तेरा गम दिल की इन पनाहों में ही पलता है !

तेरी यादें ही थमा जाती हैं जीने की वजह ,
वरना बेवजह भला कौन जिया करता है ! 

न कोई आस, ना उम्मीद, ना कोई वादा ,
बस एक चिराग है दिन रात जला करता है ! 

न कोई हमसफर, न दूर तक कोई मंज़िल ,
बस एक साया है जो साथ चला करता है ! 

कहो सुनाऊँ इसे कब तलक झूठे किस्से ,
सयाना हो चुका ये दिल कहाँ बहलता है !

कि गुज़रे लम्हों की हर याद नक्श है दिल पर ,
कि बीता वक्त तुझे साथ लिये चलता है !

बता दे तू ज़रा कि हम कहाँ रहें जाकर ,
क्या कोई हम सा तेरे आस-पास रहता है !

हमें तो चलते ही जाना है दौरे सहरा में ,
तेरे जहान पर नूरे खुदा बरसता है ! 

या खुदा हो चुकी है इन्तहा गुज़ारिश की ,
इन्हें क़बूलने से क्यों भला तू डरता है !


साधना वैद  

  

24 comments :

  1. यादों कि सौगातें ...
    मिटती कहाँ हैं प्यार की बातें ....!!
    बहुत सुन्दर रचना ....साधना जी ...
    बहुत भाव प्रबल ...!!

    ReplyDelete
  2. गर एक चिराग जले रात दिन तो काफी है
    एक साया भी रहे साथ तो काफी है


    बहुत सुंदर गज़ल

    ReplyDelete
  3. आपकी यह प्रविष्टि कल दिनांक 25-03-2013 को सोमवारीय चर्चामंच पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    ReplyDelete
  4. बीता वक्त जब साथ चलता है तो यादों के साथ वह भी तो !

    या खुदा हो चुकी है इन्तहा गुज़ारिश की ,
    इन्हें क़बूलने से क्यों भला तू डरता है !
    बेहतरीन

    ReplyDelete
  5. न कोई हमसफर, न दूर तक कोई मंज़िल ,
    बस एक साया है जो साथ चला करता है !

    कहो सुनाऊँ इसे कब तलक झूठे किस्से ,
    सयाना हो चुका ये दिल कहाँ बहलता है

    अद्धभुत अनुभूति हुई मुझे
    सादर !!

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज सोमवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ...सादर!

    ReplyDelete
  7. सुन्दर सौगात, सुन्दर रचना,**** या खुदा हो चुकी है इन्तहा गुज़ारिश की ,
    इन्हें क़बूलने से क्यों भला तू डरता है !

    ReplyDelete
  8. तेरी यादें ही थमा जाती हैं जीने की वजह ,
    वरना बेवजह भला कौन जिया करता है ! ...

    यादों की पोटली बड़े जतन से बाँध सिरहाने रखी
    अब जब कमरा भी शांत रहने लगा है
    तो एक एक करके यादें निकलती हूँ - बीते दिन जी लेती हूँ

    ReplyDelete
  9. तेरी यादें ही थमा जाती हैं जीने की वजह ,
    वरना बेवजह भला कौन जिया करता है ! .
    वाह ... बेहतरीन

    ReplyDelete
  10. कहो सुनाऊँ इसे कब तलक झूठे किस्से ,
    सयाना हो चुका ये दिल कहाँ बहलता है !

    कि गुज़रे लम्हों की हर याद नक्श है दिल पर ,
    कि बीता वक्त तुझे साथ लिये चलता है !


    बहुत सुंदर गज़ल

    ReplyDelete
  11. बहुत ही बेहतरीन प्रस्तुतीकरण,आभार.

    ReplyDelete
  12. बहुत खूबसूरत ग़ज़ल...
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  13. कहो सुनाऊँ इसे कब तलक झूठे किस्से ,
    सयाना हो चुका ये दिल कहाँ बहलता है !
    कि गुज़रे लम्हों की हर याद नक्श है दिल पर ,
    कि बीता वक्त तुझे साथ लिये चलता है !
    ..बहुत अच्छी लगी ग़ज़ल ..

    ReplyDelete
  14. कि गुज़रे लम्हों की हर याद नक्श है दिल पर ,
    कि बीता वक्त तुझे साथ लिये चलता है !

    बता दे तू ज़रा कि हम कहाँ रहें जाकर ,
    क्या कोई हम सा तेरे आस-पास रहता है !
    hr sher lajbab .....bahut bahut badhai es lajbab gajal ke liye ...sath hi holi pr hardik subhkamnayen.

    ReplyDelete
  15. न कोई हमसफर, न दूर तक कोई मंज़िल ,
    बस एक साया है जो साथ चला करता है !

    ...वाह! बहुत उम्दा...होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  16. आपको और परिवार के सभी सदस्यों को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......

    सुगना फाउंडेशन -मेघलासिया परिवार की ओर होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ.. .......सवाई आगरा

    ReplyDelete
  17. यादें... जीने का सहारा...गहन अनुभूति...
    होली के रंग आपके जीवन को नए हर्ष और उल्लास से भर दें. होली की बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनायें ....

    ReplyDelete
  18. अविश्वसनीय| बहुत ही शानदार

    ReplyDelete
  19. हमें तो चलते ही जाना है दौरे सहरा में ,
    तेरे जहान पर नूरे खुदा बरसता है !
    wah.. ek se badh kar ek..
    khubsurat..

    ReplyDelete
  20. बहुत एकाकी भाव से पूर्ण पंक्तियां, सुन्‍दर।

    ReplyDelete
  21. तेरी यादें ही थमा जाती हैं जीने की वजह ,
    वरना बेवजह भला कौन जिया करता है ! ...

    प्रबल भाव सार्थक प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  22. बहुत ही सुन्दर और भाव पूर्ण रचना
    "बता दे तू ज़रा कि हम कहाँ रहें जा कर
    क्या कोइ हम सा तेरे आस पास रहता है "
    बहुत सुन्दर भाव |
    आशा

    ReplyDelete
  23. तेरी यादें ही थमा जाती हैं जीने की वजह ,
    वरना बेवजह भला कौन जिया करता है ! .
    वाह ... बेहतरीन बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete