Followers

Tuesday, May 29, 2012

मन उपवन

इन दिनों मेरे मन उपवन में
बहार अपने पूरे यौवन पर है !
ह्रदय के बीचों बीच
वर्षों से गहरी जड़ें जमाये
मेरे दुःख के अमलतास की
हर डाल पर इन दिनों
दर्द के ज़र्द पीले
गुच्छे ही गुच्छे लटक रहे हैं !
 
मेरे अंतर महल की
हर खिड़की के सहारे
मेरे मन की विवर्ण
मनोदशा को
परिभाषित सा करतीं 
श्वेत फूलों से लदी
वगनवेलिया की
मनोहारी बेलें शीर्ष तक
चढ़ गयी हैं !

नयनों से बहने को आतुर
मेरे ह्रदय सरोवर के
रक्ताश्रु गुलमोहर और
रक्त चम्पा की
हर शाख पर इन दिनों
विपुल मात्रा में सजे हुए हैं !


नहीं जानती
इनकी खुशबू तुम तक
पहुँचती भी है या नहीं
लेकिन पल भर को
अपनी आँखें बंद कर लोगे
तो मेरे अंतर की पीड़ा के
सुन्दर मनोरम संसार की
इस अनुपम सुषमा को तुम
अवश्य निरख पाओगे !

साधना वैद !  

14 comments :

  1. kya baat hai poora upvan hai aapki rachna mein.......

    ReplyDelete
  2. ऐसी रचनाएँ ही तुम्हें शोभा देती है |बेहद सुन्दर भावपूर्ण रचना |बहुत सुन्दर बिम्बों का उपयोग किया है |
    आशा

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर....................

    ये बहारों का मौसम कभी बीते ना....................

    सादर

    ReplyDelete
  4. मन उपवन में बहार यौवन पर है ...पर दर्द की बहार ? पीड़ा का भी सुन्दर मनोरम दृश्य प्रस्तुत करना कोई सीखे तो आपसे .... बहुत भावप्रवण रचना

    ReplyDelete
  5. haa sahi kaha aapne amaltas ,boganbiliya aurgulmohar yaha odisa me bhi meri bhavnao ki sakshat abhivyakti kar raha hai aur dusare shabdo me kahu to man mausam ho aaya hai

    ReplyDelete
  6. अपनी आँखें बंद कर लोगे
    तो मेरे अंतर की पीड़ा के
    ये अंतर की पीड़ा भी जाने कैसे शब्‍दों में भटक कर बहार तक पहुंचने के लिए कितने जतन करती है ... गहन भाव

    ReplyDelete
  7. aankhe band ki to gulmohar ke foolon se apke antas ke dard surkh laal rang me behta hua dikha...is liye dar se aankhe khol di.

    bhaav pravan rachna.

    ReplyDelete
  8. पहली बार यहाँ पर आई हूँ...आकर अच्छा लगा...उपवन बना है मन...बहार भी...कुछ पीड़ा का आभास भी...बहुत सुंदर !!

    ReplyDelete
  9. सुन्दर रचना दर्द मे भी खूबसूरती, बहारें। बहुत खूब

    ReplyDelete
  10. जीवन के हर रूप को फूलों से तौल कर मन की बात कह दी. ये मन की व्यथा कहते फूल बहुत सुंदर हें और भावों में पिरोयों माला भी.

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों....बेहतरीन भाव....खूबसूरत कविता...!!

    ReplyDelete
  12. पी़डा के इतने सुंदर रंग !!!
    एक अलग ही रंग मे रंगी है यह दर्दीली कविता ।

    ReplyDelete
  13. यह मेरे मन का उपवन है जिसका हर फूल हर पत्ता मुझे प्यारा है फिर चाहे वह कितना ही दर्द से अभिसंचित क्यों न हो !

    ReplyDelete