Followers

Wednesday, July 18, 2012

आखिर कब !












कब तक तुम नारी को
सवालों के घेरे में
कैद करके रखोगे !
और उसके मुख से निकले
हर शब्द, हर आचरण की
शल्य चिकित्सा में
प्राण प्रण से जुटे रहोगे !  
देखो, तुम्हारे सवालों के
तीक्ष्ण बाणों ने
किस तरह उसके तन मन को
छलनी कर रख दिया है !
क्यों सदियों से उसे
उन गुनाहों का दण्ड
भुगतना पड़ रहा है
जिनके उत्तरदायी तो
कोई और थे लेकिन
जिनके परिमार्जन के लिये
भेंट उसे चढ़ा दिया गया !
वह चाहे सीता हो या कुंती,
पांचाली हो या प्रेम दीवानी मीरा
हर विप्लव का कारण
उसे ही ठहराया गया और
सबके क्रोध की ज्वाला में
झुलसना उसीको पड़ा !
परोक्ष में छिप कर बैठे
इन सभी दुखांत नाटकों के
सूत्र धारों के असली चेहरे
कोई पहचान न पाया
और शुद्धिकरण के यज्ञ में
आहुति उसीकी पड़ी !
क्यों आज भी अपने हर
गुनाह के धब्बों को  
पोंछने के लिये तुम्हें
एक स्त्री के पवित्र आँचल
की आवश्यकता पड़ती है ?
क्यों तुम दर्पण में
अपना चेहरा नहीं देख पाते ?
क्या सिर्फ इसलिए कि
बलिवेदी पर भेंट चढ़ाने के लिये
एक बेजुबान पशु के मस्तक की
व्यवस्था करना तुम्हारे लिये
बहुत आसान हो गया है ? 
आज भी शायद इसीलिये
हर शहर में, हर गाँव में
हर गली में, हर मोड़ पर
अपमान और ज़िल्लत की शिकार
सिर्फ औरत ही होती है
और इन सबके गुनाहगार
शर्मिंदगी की सारी कालिख
औरत के चेहरे पर पोत
अपने चेहरों पर शराफत और
आभिजात्य का मुखौटा चढ़ाये  
बेख़ौफ़ सरे आम घूमते हैं !
क्या आज की नारी भी
अपनी अस्मिता की रक्षा
करने में अक्षम है ?
कब वह अपने अंदर की
दुर्गा, काली, चंडिका और
महिषासुरमर्दिनी को जागृत
कर पायेगी और अपने  
चारों ओर पसरे असुरों का
संहार कर अपने लिए
एक भयमुक्त समाज की
रचना कर पायेगी ?
आखिर कब ?
   
साधना वैद

27 comments :

  1. और इन सबके गुनाहगार
    शर्मिंदगी की सारी कालिख
    औरत के चेहरे पर पोत
    अपने चेहरों पर शराफत और
    आभिजात्य का मुखौटा चढ़ाये
    बेख़ौफ़ सरे आम घूमते हैं !

    सही आक्रोश दिखती विचारणीय रचना ...

    ReplyDelete
  2. बढिया प्रस्‍तुति ..
    जब नारी एकजुटता हो जाए ..

    एक दूसरे के पक्ष में खडी हो जाए ..
    समग्र गत्‍यात्‍मक ज्‍योतिष

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर....
    सशक्त रचना.

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  4. बहुत बढिया प्रस्‍तुति ..

    ReplyDelete
  5. नारी शक्ति को दर्शाती सुंदर व सशक्त रचना .....
    सादर !!

    ReplyDelete
  6. gahan prash ..
    prabal prastuti ...sadhanaa ji ..samsaamayik bhi ...!!

    ReplyDelete
  7. gahan prash ..
    prabal prastuti ...sadhanaa ji ..samsaamayik bhi ...!!

    ReplyDelete
  8. शुन्यता की स्थिति में चला गया है शरीर .... सत्य झनझनाहट बन जाता है शिराओं में !

    ReplyDelete
  9. एक भयमुक्त समाज की
    रचना कर पायेगी ?
    आखिर कब ?
    shayad ye rachana komaa me pade insaniyat ko jhanjhkor kar naye pran sanchar kar sake !

    ReplyDelete
  10. मेरी टिप्पणी स्पैम से निकालिए

    ReplyDelete
  11. बेहतरीन अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर साधना जी मन को झकझोर कर देने वाली प्रस्तुति सचमे आज की नारी को आने वाली नारी पीढ़ी को एक मजबूत परिपाटी देने के लिए प्रयास रत रहना चाहिए बहुत अच्छा लिखा है आपने

    ReplyDelete
  13. सबला नारी हो रहीं, इतनी क्यों लाचार।
    नारी से होता श्रजन, सारा ही संसार।।

    ReplyDelete
  14. नारी शक्ति को दर्शाती बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  15. बहुत गहन विचार लिए रचना |बढ़िया प्रस्तुति |
    आशा

    ReplyDelete
  16. इस प्रश्न का उत्तर ना जाने कब मिलेगा………।बेहद गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  17. बीना शर्माJuly 19, 2012 at 1:49 PM

    सारी के सारी नारी शक्ति मिलकर इन दुष्टों के संहार में क्यों नहीं लग जाती

    ReplyDelete
  18. गहन भाव लिए प्रत्‍येक शब्‍द ... उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ... आभार

    ReplyDelete
  19. उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ...सशक्त रचना..

    ReplyDelete
  20. सशक्त और प्रभावशाली रचना.....

    ReplyDelete
  21. thode din pahle ki ghatna par ek jabardast aakrosh bhari rachna rach dali.

    badhiya prastuti.

    ReplyDelete
  22. भयमुक्त समाज की आकांक्षा और संकल्पना बहुत सुंदर है.

    ReplyDelete
  23. आखिर कब ...कुछ कदम चलते हैं फिर लगता है, फिर से वही पहुंचे !!

    ReplyDelete
  24. सशक्त भाव ...बेहतरीन रचना

    ReplyDelete