बरस गयी
सावन की फुहार
अलस्सुबह,
भिगो गयी बदन
   सुलगा गयी मन ! 
झाँक रहा है
बादल की ओट से
नन्हा सूरज,
कैसे बाहर आऊँ 
कहीं भीग न जाऊँ !
भाग रहे थे
श्वेत श्याम बादल
पकड़ने को
धरा माँ का आँचल
   ना मिला तो रो पड़े ! 
सुहावनी है
सावन की बयार
साथ लाती है
मधुरिम पलों की
स्मृतियाँ बारम्बार !
याद आता है
बारिश में भीगना
चलते जाना
नर्म गीली दूब पे
पाँव थकने तक !
साधना वैद 





हार्दिक धन्यवाद केडिया जी !
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार श्वेता जी ! सप्रेम वन्दे !
ReplyDelete