मत करना आह्वान कृष्ण का 
जीवन संग्राम में 
किसी भी महासमर के लिये 
अब किसी भी कृष्ण का 
आह्वान मत करना तुम सखी ! 
किसी भी कृष्ण की
प्रतीक्षा 
मत करना ! 
इस युग में उनका आना 
अब संभव भी तो नहीं ! 
और उस युग में भी 
विध्वंस, संहार और विनाश
की 
वीभत्स विभीषिका के अलावा 
कौन सा कुछ विराट, 
कौन सा कुछ दिव्य, 
और कौन सा कुछ 
गर्व करने योग्य 
दे पाये थे वो ?
जीत कर भी तो 
सर्वहारा ही रहे पांडव !
अपनी विजय का कौन सा 
जश्न मना पाये थे वो ?
पांडवों जैसी विजय तो 
अभीष्ट नहीं है न तुम्हारा
! 
इसीलिये किसी भी युग में 
ऐसी विजय के लिये
तुम कृष्ण का आह्वान 
मत करना सखी ! 
विध्वंस की ऐसी विनाश लीला
अब देख नहीं सकोगी तुम 
और ना ही अब 
हिमालय की गोद में 
शरण लेने के लिये 
तुममें शक्ति शेष बची है !
साधना वैद 

 
 
सटीक प्रश्न और उत्तम रचना
ReplyDeleteकृष्ण मेरे अंदर हैं सखी,
ReplyDeleteमेरी स्थिति की रास थामे,
हिमालय ने मुझे रास्ता दिया है,
तुम अपनी सखी को जानती हो न,
हारेगी नहीं,
थकेंगी नहीं,
रुकेगी नहीं ...
आगाज़ करो सखी
अपनी सखी की यही जिजीविषा मुझे उल्लसित करती है, प्रेरित भी करती है और अचंभित भी करती है ! नमन इस एकात्मता को, आस्था को और इस समर्पण को !
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 18 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे सखी!
Deleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शास्त्री जी ! सादर वन्दे !
ReplyDeleteसुप्रभात
ReplyDeleteभावपूर्ण सृजन |
हार्दिक धन्यवाद जी ! सादर साभार !
Deleteबेहतरीन सामयिक प्रस्तुति नमन
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद ऋतू जी ! आभार आपका !
Deleteआदरणीय साधना जी , आपकी ये रचना एक नारी के विकल मन से साक्षात्कार कराती है . क्योकि एक नारी जो करुना और वात्सल्य से भरी है उसे विजय - पराजय से ज्यादा , संसार में खंडित होते विशवास और रिश्तों की चिंता होती है |सच है अपनों के विध्वंस की नींव पर खड़े पांडवों के सम्राज्य को कैसी ख़ुशी मिली होगी , ये बहुत मार्मिक प्रश्न है |क्योंकि अपनी के शवों के ढेर पर खड़ा कोई इंसान विजयसे कैसे प्रफुल्लित हो सकता है ? और अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए किसी कृष्ण की राह तकना आज के युग में बेमानी है | आज नारी को स्वयं की रक्षा खुद करने में सक्षम होना होगा | यही समय कीमांग है और उचित भी |आपको हार्दिक बधाई इस सम्मान के लिए |🙏🙏🙏
ReplyDelete