Followers

Thursday, July 1, 2010

शुभकामना

मैंने तुम्हारे लिए
एक खिड़की खोल दी है
ताकि तुम
स्वच्छंद हवा में,
अनंत आकाश में,
अपने नयनों में भरपूर उजाला भर कर ,
अपने पंखों को नयी ऊर्जा से सक्षम बना कर
क्षितिज के उस पार
इतनी ऊँची उड़ान भर सको
कि सारा विश्व तुम्हें देखता ही रह जाए !

मैंने तुम्हारे लिए
बर्फ की एक नन्हीं सी शिला पिघला दी है
ताकि तुम पहाड़ी ढलानों पर
अपना मार्ग स्वयम् बनाती हुई
पहले दरिया तक पहुँच जाओ
तदुपरांत उसके अनंत प्रवाह में मिल
सागर की अथाह गहराइयों में
अपने स्वत्व को समाहित कर
उससे एकाकार हो जाओ
और उसके उस अबूझे रहस्य का हिस्सा बन जाओ
जिसे सुलझाने में
सारा संसार सदियों से लगा हुआ है !

मैंने तुम्हारे लिए
तुम्हारे घर आँगन की क्यारी में
सौरभयुक्त सुमनों के कुछ बीज बो दिये हैं
ताकि तुम उनमें नियम से खाद पानी डाल
उन्हें सींचती रहो
और समय पाकर तुम्हारे उपवन में उगे
सुन्दर, सुकुमार, सुगन्धित सुमनों के सौरभ से
सारा वातावरण गमक उठे
और उस दिव्य सौरभ की सुगंध से
तुम अपने काव्य को भी महका सको
जिसे पढ़ कर सदियों तक लोग
मंत्रमुग्ध एवं मोहाविष्ट हो बैठे रह जाएँ !

मैंने तुम्हारे लिए
मन की वीणा के तारों को
एक बार फिर झंकृत कर दिया है
ताकि तुम उस वीणा के उर में बसे
अमर संगीत को
अपनी सुर साधना से जागृत कर सको
और दिग्दिगंत में ऐसी मधुर स्वर लहरी को
विस्तीर्ण कर सको
कि सारी सृष्टि उसके सम्मोहन में डूब जाए
और तुम उस दिव्य संगीत के सहारे
सातों सागर और सातों आसमानों को पार कर
सम्पूर्ण बृह्मांड पर अपने हस्ताक्षर चस्पाँ कर सको !
तथास्तु !


साधना वैद

10 comments :

  1. सच मे कितना अच्छा लिखा गया है ।लिखते रहिये,सानदार प्रस्तुती के लिऐ आपका आभार


    सुप्रसिद्ध साहित्यकार व ब्लागर गिरीश पंकज जीका इंटरव्यू पढने के लिऐयहाँ क्लिक करेँ >>>>
    एक बार अवश्य पढेँ

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी रचना...

    मन की वीणा के तारों को हिला दिया !
    कुछ याद करा दिया !
    जिसे हमने बहुत पहले भुला दिया !

    ReplyDelete
  3. बहुत खूबसूरती से उकेरी हैं शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर भाव लिए रचना |पढ़ कर मन प्रफुल्लित हो गया |बहुत बहुत बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  5. ऐसा क्या लिख डाला तुमने ,
    मेरे भावों में समा गईं तुम ,
    अब न साथ छोड़ सकोगी मेरा ,
    मैं तो रहूंगी तुम्हारे ही संग |
    आशा

    ReplyDelete
  6. तुम उस दिव्य संगीत के सहारे
    सातों सागर और सातों आसमानों को पार कर
    सम्पूर्ण बृह्मांड पर अपने हस्ताक्षर चस्पाँ कर सको !

    इस से बेहतर शुभकामनाएं और क्या हो सकती हैं....बहुत ही सुन्दर

    ReplyDelete
  7. उम्दा रचना सम्वेद्ना भी खुब और शिल्प भी..

    डा.अजीत
    www.shesh-fir.blogspot.com
    www.monkvibes.blogspot.com

    ReplyDelete
  8. कितने प्यार से कितनी सारी जिम्मेदारियआ भी दे डाली...वाह क्या स्टाइल है..अपनी बात को कहने का और दूसरे को उन पर चलने को आग्रह करने का..

    सुंदर शब्दों से सजी रचना.

    ReplyDelete
  9. लाजवाब है आपकी शुभकामनाएँ ....

    ReplyDelete