आज देश में देशभक्ति की जैसी उत्ताल तरंगें देखने को मिल रही हैं वह अभूतपूर्व हैं ! आपको सलाम अन्ना आपने सभी भारतीयों को उनकी सुषुप्त शक्ति और शौर्य से परिचित कराया ! उन्हें उनके अधिकारों और दायित्वों का भान कराया और सर्वोपरि भ्रष्ट नेताओं के साथ जुड़ कर अपनी साख खोती गाँधी टोपी की प्रतिष्ठा को पुनर्स्थापित किया ! हमारा तिरंगा इसी तरह संसार में सबसे ऊँचा लहराता रहे और भारत देश की गिनती विश्व के भ्रष्ट राष्ट्रों में नहीं अपितु सबसे महान देशों में हो यही मंगलकामना है !
मातृभूमि ने ललकारा है, बढ़े चलो ,
साँपों ने घेरा डाला है बढ़े, चलो !
दुश्मन घर में ही बैठा है, बढ़े चलो,
शतरंजी चालें चलता है बढ़े, चलो ,
छल बल से सबको ठगता है, बढ़े चलो ,
उसको पाठ पढ़ाना होगा, बढ़े चलो !
शीशा उसे दिखाना होगा, बढ़े चलो ,
झुकना नहीं झुकाना होगा बढ़े, चलो ,
डरना नहीं डराना होगा बढ़े, चलो ,
उसको सबक सिखाना होगा, बढ़े चलो !
मन में जोश जगाना होगा, बढ़े, चलो ,
रगों में खून बहाना होगा, बढ़े चलो ,
स्वाभिमान अपनाना होगा, बढ़े चलो ,
गौरव गान सुनाना होगा, बढ़े चलो !
स्वविवेक को नहीं छोड़ना, बढ़े चलो ,
मर्यादा को नहीं तोड़ना, बढ़े चलो ,
स्वार्थ की रोटी नहीं सेकना, बढ़े चलो ,
मुड़ पीछे नहीं देखना, बढ़े चलो !
माँ का क़र्ज़ चुकाना होगा, बढ़े चलो ,
जीवन सफल बनाना होगा, बढ़े चलो ,
सबका दर्द मिटाना होगा, बढ़े चलो ,
देश का मान बढ़ाना होगा, बढ़े चलो !
अपनी शक्ति को पहचानो, बढ़े चलो ,
देश भक्ति को भी तो जानो, बढ़े चलो ,
आज विश्व को सच दिखला दो, बढ़े चलो ,
अम्बर में झंडा फहरा दो, बढ़े चलो !
जयहिंद जय भारत !
साधना वैद !
चित्र गूगल से साभार
यही जज्बा है...बहुत ही प्रेरक और मनमोहक पोस्ट।
ReplyDeleteयह जोश सही सकारत्मक दिशा में बढ़ता रहे ...
ReplyDeleteआभार !
दुश्मन घर में ही बैठा है, बढ़े चलो,
ReplyDeleteशतरंजी चालें चलता है बढ़े, चलो ,
बिलकुल यही ज़ज्बा हर हिन्दुस्तानी के मन में होनी चाहिए...
बहुत ही ओजस्वी कविता
अति सुन्दर
बहुत ही ओजस्वी .
ReplyDeleteओज पूर्ण रचना ... सटीक आह्वान
ReplyDeleteउत्तम रचना....
ReplyDeleteजय हिंद जय भारत !
Bahut sundar Rachna....
ReplyDeleteBahut hi prerak prasturi...Aabhar....
जोश जगती ओजपूर्ण ,उत्तम रचना ...!!
ReplyDeleteजोश जगाती ओजपूर्ण ,उत्तम रचना ...!!
अपनी शक्ति को पहचानो, बढ़े चलो ,
ReplyDeleteदेश भक्ति को भी तो जानो, बढ़े चलो ,
आज विश्व को सच दिखला दो, बढ़े चलो ,
अम्बर में झंडा फहरा दो, बढ़े चलो !
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति /आज देश के हालात और जनसमुदाय के अन्तेर्मन की ब्यथा को बताती अत्याचार के खिलाफ लिखी,देश प्रेम के जज्बे को जगाती शानदार अभिब्यक्ति के लिए बधाई आपको /जन्माष्टमी की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं /
आप ब्लोगर्स मीट वीकली (५) के मंच पर आयें /और अपने विचारों से हमें अवगत कराएं /आप हिंदी की सेवा इसी तरह करते रहें यही कामना है /प्रत्येक सोमवार को होने वाले
" http://hbfint.blogspot.com/2011/08/5-happy-janmashtami-happy-ramazan.html"ब्लोगर्स मीट वीकली मैं आप सादर आमंत्रित हैं /आभार /
देश भक्ति से भरपूर सुन्दर अभिव्यक्ति |
ReplyDeleteबधाई
ब्लॉगर्स मीट वीकली (6) Eid Mubarak में आपका स्वागत है।
ReplyDeleteइस मुददे पर कुछ पोस्ट्स मीट में भी हैं और हिंदी ब्लॉगिंग गाइड की 31 पोस्ट्स भी हिंदी ब्लॉग जगत को समर्पित की जा रही हैं।