क्यों शलभ कुछ तो
बता,
पास जाकर दीप के
क्या मिल गया
क्या यही था लक्ष्य
तेरे प्रेम का
फूल सा नाज़ुक बदन
यूँ जल गया !
क्यों शलभ कुछ तो
बता,
लाज ना आई ज़रा भी
दीप को
प्रेम के प्रतिदान
में क्या फल दिया
तनिक भी ना कद्र की
इस प्यार की
प्रेम की अवहेलना पर
बल दिया !
क्यों शलभ कुछ तो
बता,
एक दम्भी दीप के
अनुराग में
क्यों भला उत्सर्ग
यूँ जीवन किया
क्या मिला तुझको
सिला बलिदान का
दीप की लौ का कहाँ
कुछ भी गया !
बंधु तुम क्यों
पूछते हो क्या मिला ?
ध्येय दीपक का बड़ा निष्पाप
है
जगत से तम को मिटाना
है उसे
अहर्निश जलती है
बाती दीप की
पंथ आलोकित बनाना है
उसे !
बंधु तुम क्यों
पूछते हो क्या मिला ?
थी न मुझको लालसा
प्रतिदान की
और थी ना भावना
बलिदान की
मैं तो केवल एक
आहुति ही बना
यज्ञ में बाती के
अनुष्ठान की !
बंधु तुम क्यों
पूछते हो क्या मिला ?
अलौकिक आनंद है
उत्सर्ग में
जो प्रिया के वास्ते
मैंने किया
पंथ को निष्कंट करने
के लिए
तुच्छ यह तन ही तो
बस मैंने दिया !
साधना वैद
बहुत सुन्दर और सार्थक।
ReplyDeleteपत्रकारिता दिवस की बधाई हो।
आपको भी अनंत शुभकामनाएं शास्त्री जी ! बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार आपका !
Deleteपंथ को निष्कंट करने के लिए
ReplyDeleteतुच्छ यह तन ही तो बस मैंने दिया !
अति सुंदर भावपूर्ण सृजन दी।
सादर।
हार्दिक धन्यवाद श्वेता जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
Deleteबहुत बढ़िया प्रस्तुति।
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद नीतीश जी ! बहुत बहुत आभार आपका !
Deleteहार्दिक धन्यवाद एवं बहुत बहुत आभार आपका यशोदा जी ! सप्रेम वन्दे !
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना आपक साधना वैद जी👌👌।
ReplyDeleteआपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार उर्मिला जी ! स्वागत है आपका इस ब्लॉग पर !
Deleteसुन्दर भाव पूर्ण अभिव्यक्ति |
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete